loading...

fathers day quotes

हम्म, तो क्या लिया आपने अपने पापा के लिए फादर्स डे के मौके पर... यकीनन अभी तक तो काफी कुछ प्लान कर चुके होंगे आप. अगर प्लान नहीं भी किया तो कोई बात नहीं. आप उनके लिए ले सकते हैं कुछ कार्ड या उनसे शेयर कर सकते हैं कुछ मैसेज जो उनके लिए आपकी भावनाओं को बयां कर सकें. क्या कहते हैं आप... अब आप सोच रहे होंगे कि इतने कम समय में आप मैसेज या कार्ड कहां से तलाशेंगे. तो इसमें आपकी मदद करेंगे हम. हम आपसे शेयर कर रहे हैं फादर्स डे पर स्पेशल कुछ मैसेज..



"अपने पिता के बिना, मैं यहां नहीं हो सकती थी." - मारिया शारापोवा



fathers day quotes




''एक इंसान जो दूसरे को सबसे महान तोहफा दे सकता है, वह मेरे पिता ने मुझे दिया, उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया'' - जिम वाल्वानो



fathers day quotes



''वह पिता एक बुद्धिमान पिता है जो अपने बच्चों को जानता है.'' - विलियम शेक्सपीयर



''मैं जीने के लिए तो अपने पिता का कर्जदार हूं.'' - एलेक्जेंडर महान



''मेरे पिताजी अपने पिताजी से डरते थे और मैं अपने पिताजी से डरता था पर मुझे यह नहीं समझ आता की मेरे बच्चे मुझसे क्यों न डरे.'' - लॉर्ड माउंटबेटन



fathers day quotes



''पिताजी ने मुझे बताया था कि दुनिया में दो तरह के लोग रहते हैं. एक देने वाले और दूसरे लेने वाले. लेने वाले भले ही अच्छा खा ले लेकिन देने वाले अच्छी तरह सोते है.''- मार्लो थोमस



''वह व्यक्ति जो अपने पिताजी से बदला ले, वह कुछ भी कर सकता है.'' - पीयरे कोर्नेले



''मेरे पिता असफल नहीं थे. वे एक अमेरिकी राष्ट्रपति के पिता थे.'' - हैरी एस


 
loading...

 India vs pakistan

भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी-2017 का फाइनल मैच खेला जाएगा। मैच को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है। इसके शुरू होने से पहले ही मुकाबले में अहम निर्णय देने वाले अंपायर्स के नामों को घोषित कर दिय गया है। इसे आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।


दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच होने वाले खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के मारियास इरासमुस और रिचर्ड केटेलबोरोग मैदानी अंपायर होंगे। वहीं थर्ड अंपायर आर. टकर, जबकि फोर्थ अंपायर कुमार धर्मसेना होंगे। भारत का टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ था। इसके 10 सालों बाद फिर से ऐसा मौका आया है।



द ओवल मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। पीठ में दर्द की समस्या के कारण आमिर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के टॉस से ठीक पहले पाकिस्तान की अंतिम एकादश से बाहर हो गए थे। हालांकि, टीम के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद का कहना है कि आमिर इस मैच के लिए फिट हैं, लेकिन उनके रविवार के मैच में खेलने पर संदेह अब भी बरकरार है।






 
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। टीम इंडिया भले ही टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 जून को 124 रनों से करारी मात दे चुका है लेकिन विपक्षी टीम को किसी भी हिसाब से कमतर नहीं आंका जा सकता। 



भारत और पाकिस्तान दोनों ही 4 में से 3 मैच जीतकर फाइनल तक पहुंचे हैं। भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने एक भी मैच नहीं गंवाया। ये टीम इस वक्त जीत की लय में है। चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो इन दोनों टीमों के बीच अबतक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत को 2 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली है।




सोर्स:जनसत्ता
loading...

Pak Cricket Team


क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. ऐसा कहा जाता है. लेकिन अभी जो चल रहा है उसके हिसाब से ऐसा लग रहा है कि सिर्फ अनिश्चितताओं का ही नहीं, और भी बहुत कुछ है जो यहां खेला जा रहा है. सिर्फ़ फेंकी हुई बॉल को बल्ले से मारने का खेल नहीं, यहां माइंड गेम्स, रुपिये-पैसे का खेल भी चलता है.



पाकिस्तान और इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंच चुके हैं. 18 जून को फाइनल होना तय हो चुका है. इंडिया और पाकिस्तान के फैन्स पूरी तरह से तैयार बैठे हैं. लेकिन इसी बीच आमिर सोहेल ने एक बम फोड़ा है. फ़िक्सिंग का बम. फिस्किंग और पाकिस्तान का ऐसा रिश्ता है जैसा बेताल और विक्रम का. न ये उसे छोड़ता है न वो इसे.



आमिर सोहेल ने एक एक टीवी शो में बहुत गर्म शब्दों में बताया कि पाकिस्तानी कप्तान अहमद फ़राज़ को ज़्यादा खुश नहीं होना चाहिए. उन्हें ज़्यादा इतराना नहीं चाहिए. आमिर सोहेल को सब कुछ मालूम है कि वहां क्या हो रहा है. वो बस ये सीधे तौर पर बताएंगे नहीं कि पर्दे के पीछे क्या-क्या घटता है. आमिर ने कहा, “मुझसे अगर किसी ने पूछा कि पाकिस्तान मैच कैसे जीता और फाइनल में कैसे पहुंचा तो मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि अल्लाह के करम और फैन्स की दुआओं से.”



आमिर इंग्लैंड और पाकिस्तान के मैच को लेकर बहुत डाउट में थे. उन्हें यकीन है कि पाकिस्तान अपने दम पर नहीं बल्कि ‘बाहरी कारणों’ की वजह से मैच जीता है.







आमिर सोहेल को अगर याद करना हो तो वो विकेट याद करिए जिसे आउट करने के बाद वेंकटेश प्रसाद ने बैट्समैन को झोला भर के गालियां दी थीं और उसे पवेलियन तक छोड़ के आये थे. वेंकटेश ने ऐसा इसलिए किया था क्यूंकि उससे ठीक एक बॉल पहले बैट्समैन ने चौका मारकर वेंकटेश को कहा था, “तुझे फिर वहीं मारूंगा.” वेंकटेश ने उसे आउट किया और एक ऐतिहासिक डिसमिसल पेश किया. वो बैट्समैन आमिर सोहेल ही था.



आमिर को पाकिस्तान में थोड़ी बहुत इज्ज़त मिलती है. थोड़ी बहुत इसलिए क्यूंकि वहां का कोई भरोसा नहीं रहता. आज इज्ज़त पा रहा आदमी कल किस हालत में मिलेगा, भरोसा नहीं रहता. (कोई मुशर्रफ और इमरान खान को टैग करो बे!) लेकिन आमिर ने जो ये बम फोड़ा, ये काफी मसाला लेकर आया है. आगे क्या होता है, देखते हैं. फिलहाल सन्डे को होने वाले फाइनल की तैयारी है.



सोर्स:लल्लनटॉप 
loading...

patwatoli-village-engineers

जहां एक तरफ बिहार में 12वीं के नतीजों में हुई धांधली ने वहां की शिक्षा व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी। वहीं, उसी राज्य में ही एक गांव ऐसा भी है, जहां के बच्चे अपनी मेहनत के बलबूते पर अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं। बिहार के गया जिले का पटवाटोली गांव बुनकरों की एक बस्ती है। यह गांव बिहार ही नहीं, देशभर में हर साल चर्चा का विषय बना रहता है।



पटवाटोली गांव बुनकरों की आबादी के लिए जाना जाता है। 1992 से यह गांव ‘IIT हब’ बनकर उभरा है। यहां की 10 हजार की आबादी में से अब तक 300 से ज्यादा इंजीनियर निकल चुके हैं। इनमें से कई दुनिया के अलग-अलग देशों की बड़ी कंपनियों में उंचे पदों पर कार्य कर रहे हैं।


IIT


इस साल इस गांव के 20 छात्रों ने आईआईटी परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। कई बच्चों के माता-पिता ने खुद भूखे पेट रहकर अपने बच्चों को पढ़ाया है। आज वह अपने बच्चों की सफलता से फुले नहीं समां रहे हैं।



patwatoli-village-engineers


मूलभूत सुविधाओं से परे अपना जीवन यापन कर रहे इस गांव के बच्चों को इंजीनियर बनने की प्रेरणा जीतेंद्र प्रसाद से मिली। जीतेंद्र प्रसाद सबसे पहले ऐसे व्यक्ति थे, जो पटवाटोली से 1992 में आईआईटी में सिलेक्ट हुए। जितेंद्र प्रसाद 2000 में नौकरी करने अमेरिका चले गए।



उनकी इसी सफलता ने पटवाटोली के छात्रों में इंजीनियर बनने की ललक जगाई कि मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। बच्चों के परिवारवालों ने भी प्रसाद की कामयाबी को देख अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना शुरू किया। शिक्षा के महत्व को जाना।


patwatoli-village-engineers




पूर्व इंजीनियर छात्र भी भविष्य में इंजीनियर बनने की चाह रखने वाले बच्चों की सहायता करते हैं। इसी दिशा में पटवाटोली के पूर्व इंजीनियरिंग छात्रों ने मिलकर नवप्रयास नाम से एक संस्था बनाई, जो IIT की परीक्षा देने वाले छात्रों को पढ़ाई में मदद करती है।


patwatoli-village-engineers

इस पटवाटोली गांव ने आर्थिक मंदी का दौर भी देखा है। आर्थिक तंगी के बावजूद भी तब से लेकर अब तक अभाव में रहने वाले पटवाटोली गांव के बच्चे लगातार अपने इलाके का नाम रौशन कर रहे हैं और कई अन्य बच्चों को भी प्रेरित कर रहे हैं।




सोर्स:TopYaps
loading...

What-is-the-Impact-of-GST-in-Manufacturing-Sector

एक समान कर वाला जीएसटी लागू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स 1 जुलाई से लागू हो जाएगा। जीएसटी एक ऐसा टैक्स है, जो टैक्स के भारी जाल से मुक्ति दिलाएगा।



जीएसटी आने के बाद बहुत सी चीजें सस्ती हो जाएंगी, जबकि कुछ जेब पर भारी भी पड़ेंगी। जीएसटी काउंसिल की 16वीं बैठक में 66 वस्तुओं की टैक्स दरों में संशोधन करने का फैसला किया गया है। आइए देखते हैं जीएसटी लागू होने से किन चीजों पर पड़ेगा असर-


1. सोना होगा महंगा

Gold

पूरे देश को एक बाजार बनाने वाली कर व्यवस्था यानी जीएसटी लागू होने के बाद देश के ज्यादातर हिस्सों में सोना महंगा हो सकता है। सोने पर इस समय 1 फीसदी उत्पाद शुल्क और राज्यों द्वारा 1 फीसदी वैट लगाया जाता है। इन दरों को ध्यान में रखते हुए, सोना और स्वर्ण आभूषणों पर 3 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला किया गया है।



2. कपड़े होंगे सस्ते

सभी तरह के कपड़ों पर पांच फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा, जबकि 1,000 रुपये तक के परिधानों पर 5 फीसदी की निम्न दर से जीएसटी लागू होगा। वर्तमान में इस पर 7 फीसदी की दर से कर लगता है। एक हजार रुपये से अधिक मूल्य के कपड़ों पर 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा।



3. जूते-चप्पल सस्ते

500 रुपये से कम के फुटवियर पर 5 पर्सेंट जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया है, जबकि पहले 500 रुपये तक के चप्पल जूतों पर 9.5 फीसदी लगता था। मतलब पहले 5 00 के जूते पर करीब 48 रुपये टैक्स लगता था, अब 25 रूपए टैक्स देना होगा। 500 रुपये से ज्यादा कीमत के फुटवेयर पर 18 पर्सेंट टैक्स लगेगा। पहले करीब 23 फीसदी लगता था।




4. बिस्किट सस्ता

बिस्किट पर जीएसटी स्लैब 18 फीसदी पर तय किया गया है। पहले 1 रुपए किलो तक मूल्य वाले बिस्किट पर औसतन 2.6 फीसदी, जबकि इससे अधिक दाम के बिस्किट पर 23.11 फीसदी की दर से कर लगाया जाता था।



5. अनाज, चीनी, चाय और कॉफी होगी सस्ती

GST Daily GOODS

चीनी, खाद्य तेल, नार्मल टी और कॉफी पर जीएसटी के अंतर्गत 5 फीसद की दर से टैक्स लगेगा, मौजूदा समय में यह दर 4 से 6 फीसद है। जीएसटी काउंसिल ने अनाजों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा है, यानी इन पर कोई कर नहीं लगेगा। इसी तरह गेहूं, चावल सहित अनाज जैसी आवश्यक वस्तुओं को जीएसटी से छूट दी गई है।




6. हेयर ऑयल, साबुन होगा सस्ता

जीएसटी काउंसिल की ओर से तय की गई दरों के मुताबिक, जीएसटी के अंतर्गत 18 फीसद की दर से टैक्स लगेगा। यह मौजूदा दर से काफी कम है। इस समय हेयर ऑयल और साबुन पर 28 फीसद की दर से टैक्स लगता है।



7. मीट, दूध और दही सस्ते

मीट, दूध, दही, ताजी सब्जियां, शहद, गुड़, प्रसाद, कुमकुम, बिंदी और पापड़ को जीएसटी दायरे से बाहर रखा गया है। इसके कारण ये चीजें सस्ती होंगी क्योंकि जीएटी लागू होने के बाद इन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जबकि अब तक इन उत्पादों पर वैट लगता था।




8. कोयला हो जाएगा सस्ता

जीएसटी आने के बाद कोयला सस्ता हो जाएगा। काउंसिल ने कोयले पर जीएसटी की दर 5 फीसद तय की है। आपको बता दें कि यह दर मौजूदा समय में 11.7 फीसद है। कोयले के सस्ते होने से बिजली उत्पादन की लागत भी कम होगी।




9. आइसक्रीम सस्ती

प्रोसेस्ड फूड, कनफेक्शनरी उत्पाद और आइसक्रीम पर टैक्स की दर 18 फीसदी होगी जो पहले 22 फीसदी थी। पहले 1 रु की आइसक्रीम पर 22 रु टैक्स देना होता था अब 1 रुपये के आइसक्रीम पर 18 रुपये टैक्स देना होगा।




10. शैंपू, परफ्यूम महंगे

नहाने के शैंपू, परफ्यूम और मेक अप के उत्पादों पर 28 फीसदी टैक्स देना होगा जबकि इस पर अभी 22 फीसदी टैक्स लगता था। यानी 1 रुपये के शैंपू पर अभी 22 रुपये टैक्स लगता था अब 28 फीसदी लगेगा।




11. मोटरसाइकिल सस्ती

युवाओं में मोटरसाइकिल का बहुत क्रेज है। जीएसटी में मोटरसाइकिलें भी कुछ सस्ती हो सकती हैं। इन पर टैक्स की दर करीब एक फीसदी कम होकर 28 फीसदी रह जाएगी।




12. विमान यात्रा सस्ती

Airlines

एक जुलाई से जीएसटी के लागू होने के बाद इकोनॉमी क्लास में विमान यात्रा सस्ती हो जाएगी। इकनॉमी श्रेणी के किराये के लिए जीएसटी दर पांच फीसदी तय की गई है। अभी यह छह फीसदी है। हालांकि, बिजनेस श्रेणी में विमान से यात्रा महंगी होगी। इसके लिए कर की दर 12 फीसदी तय की गई है, जो अभी तक 9 फीसदी थी।



13. स्मार्ट फोन सस्ता

Smartphones

स्मार्टफोन भी जीएसटी में सस्ता हो जाएगा। इन पर अभी 13.5 फीसदी टैक्स लगता है। जीएसटी में इन पर 12 फीसदी कर लगाने का प्रस्ताव है। मतलब 5 हजार के स्मार्टफोन पर अभी 675 रुपये टैक्स लगता है। नई व्यवस्था में 6 रुपये टैक्स देना होगा।




14. ऐप टैक्सी सेवा सस्ती

जीएसटी के तहत उबर और ओला जैसी ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनियों से टैक्सी की बुकिंग करना सस्ता हो जाएगा। एक जुलाई से लागू होने वाली इस नई कर व्यवस्था के तहत इस तरह की सेवाएं पांच फीसदी दर की श्रेणी में आएंगी। अभी ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं से टैक्सी बुक करने पर छह फीसदी का कर लगता है।



15. मोबाइल बिल महंगा

टेलिकॉम सेवाएं जीएसटी के अंतर्गत महंगी होंगी। सरकार ने इसे 18 फीसदी कर के दायरे में रखा है। फिलहाल मोबाइल बिल पर 15 फीसदी टैक्स लगता है।




16. बीमा कवर महंगा

बीमा पॉलिसी लेना आगामी एक जुलाई महंगा हो जाएगा। जीएसटी परिषद ने इस पर 18 फीसदी की दर से टैक्स लेने का फैसला लिया है। फिलहाल बीमा क्षेत्र पर सेवा कर, उपकर के साथ 15 फीसदी है।




17. रेस्तरां में खाना होगा महंगा

Restaurant

एक जुलाई से रेस्टोरेंट में खाना महंगा हो जाएगा। अभी आपके खाने के पूरे बिल पर वैट लगाकर 11 फीसदी टैक्स लगता है। जीएसटी में इसे तीन हिस्सों में बांटा गया है। यानी नॉन-एसी रेस्तरां में फूड बिल पर 12फीसदी टैक्स यानी 1फीसदी ज्यादा लगेगा। इसी तरह शराब लाइसेंस और एसी वाले रेस्तरां में खाने पर 18फीसदी टैक्स यानी 7फीसदी ज्यादा लगेगा। इसके अलावा लग्जरी रेस्तरां में 28फीसदी टैक्स रेट लागू होगा यानी 17फीसदी महंगा पड़ेगा।



18. कार महंगी

जीएसटी के तहत सभी कारों पर 28 फीसदी का टैक्स लगाया गया है, वहीं छोटी कारों पर एक फीसदी का सेस तो एसयूवी और अन्य लग्जरी कारों पर 15 फीसदी तक का सेस लगाया गया है। ऑटो क्षेत्र के जानकारों के मुताबिक, इस कदम से छोटी कारों की लागत बढ़ेगी और इसका बोझ ग्राहकों को उठाना पड़ेगा।




19. स्लीपर क्लास का टिकट सस्ता


ट्रांसपोर्टेशन पर पांच फीसदी की दर से जीएसटी लगाने का निर्णय हुआ है। ट्रेन में जनरल डिब्बे, स्लीपर और जनरल बस में यात्रा करने पर अब भी कोई सर्विस टैक्स नहीं लगेगा। पहले स्लीपर क्लास के टिकट पर 2 रु. सर्विस टैक्स लगता था। वहीं एसी में ट्रेन का सफर या एसी बसों में यात्रा पर 5 फीसदी सर्विस टेक्स देना होगा।



20. टूर पैकेज महंगा

जीएसटी के लागू होने के बाद टूर एंड ट्रैवल थोड़ा महंगा हो जाएगा। GST में टूर एंड ट्रैवल पर 18फीसदी टैक्स लगेगा। अभी 15फीसदी लगता है, यानी टैक्स रेट 3फीसदी बढ़ जाएगा। अगर पहले 1 हजार का टूर पैकेज था तो उस पर 15 रुपये टैक्स लगता था , जो अब बढ़कर 18 रुपये हो जाएगा।



21. घर सजाना थोड़ा सस्ता

किचन सामान पर 11.5 फीसदी, लाइट फिटिंग पर अब 7.25 फीसदी टैक्स लगेंगे।



22. कॉयर मैट्रेस, कॉटन पिलो

1 जुलाई से बेड पर आराम के सामान सस्ते हो जाएंगे। पहले किसी गद्दे की कीमत अगर 1 हजार थी तो उस पर 35 रुपये टैक्स लगता था अब सिर्फ 18 रुपये टैक्स लगेंगे।



23. लेदर से बने बैग सस्ते

चमड़े के बने बैग पर इस समय टैक्स और वैट मिलाकर 3.5 फीसदी टैक्स देना होता है। एक जुलाई से इस पर 28 फीसदी टैक्स देना होगा। अगर कोई बैग 2 हजार रु का है तो उस पर अभी 7 रुपये टैक्स लगते हैं अब 56 रुपये लगेंगे।



24. मोबाइल फोन महंगे

मोबाइल फोन पर जीएसटी में 12 फीसदी टैक्स रहेगा। इससे ज्यादातर राज्यों में मोबाइल हैंडसेट पर टैक्स 4-5 फीसदी बढ़ जाएगा। अभी करीब 6 फीसदी टैक्स लगता है। अगर एक मोबाइल अभी 5 हजार का है तो उस पर 3 रुपये टैक्स लगता है 1 जुलाई के बाद 6 रुपये टैक्स देना पड़ेगा।



25. नैपकिन, टिश्यू पेपर सस्ता

नैपकिन और टिश्यू पेपर पर इस समय एक्साइज, वैट और एंट्री टैक्स मिलाकर 3.5 फीसदी टैक्स लगता है। जीएसटी लागू होने के बाद 18 फीसदी टैक्स लगेगा। मतलब अगर कोई नैपकिन 3 रुपये का है तो उस पर अभी करीब 91 रुपये टैक्स देना होता है अब सिर्फ 54 रुपये देने होंगे।




सोर्स:TopYaps 
loading...

Diamond-used-to-sold-out-openly-at-this-indian-market-cover


दुनिया के बहुत से खूबसूरत और संपन्न शहरों के बारे में आप जानते ही होंगे, पर क्या आप जानते हैं कि प्राचीन समय में दुनिया का सबसे संपन्न और खूबसूरत शहर अपने भारत में ही था? यदि नहीं, तो आज हम आपको बता रहें हैं भारत के इस प्राचीन शहर के बारे में जिसके अवशेष आज भी इस शहर की खूबसूरती और संपन्नता के सबूत बने हुए हैं।



भारत प्राचीन काल से ही संपन्न रहा है, भारत को अन्य देशों के लोग “सोने की चिड़िया” यू ही नहीं बुलाते थे। असल में भारत का इतिहास बेहद संपन्न रहा है। इसी क्रम में आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे राज्य के बारे में जोकि अपने समय में विश्व का सबसे समृद्ध राज्य था और यहां लोग दूर-दूर से इसकी खूबसूरती और भव्यता को देखने के लिए आते थे, तो आइए जानते हैं इस शहर के बारे में।


Diamond used to sold out openly at this indian market


विश्व में सबसे ज्यादा खूबसूरत और संपन्न भारत के इस शहर का नाम “हम्पी” है। आज भले ही यह शहर खंडर में तब्दील हो गया हो पर आज से 500 वर्ष पहले इस शहर में करीब 5 लाख लोग रहते थे और यह शहर इतना ज्यादा शक्तिशाली था कि 300 वर्षों तक इस पर आक्रमण करने की हिम्मत किसी भी देश में नहीं हुई। बहुत से लोगों का मानना है कि हम्पी ही रामायण काल का “किष्किंधा” नामक राज्य था।


Diamond used to sold out openly at this indian market



14 वीं शताब्दी में यह शहर दक्षिण भारत के विजयनगर राज्य की राजधानी बना था। सन् 1509 से 1529 तक यहां के राजा कृष्णदेव राय ने शासन किया था। इस शहर में स्थित विरुपाक्ष मंदिर के सामने ही हीरों का बाजार खुलेआम लगता था और देश विदेश के लोग यहां हीरे खरीदने के लिए आते थे। सन् 1565 में हुए ताली कोटा नामक युद्ध में इस शहर का विनाश हो गया था।



इस शहर को 6 महीने तक लूटा गया था और उसके बाद में इस शहर को आग लगा दी गई थी। इस शहर के बचे अवशेषों पर रिसर्च करने के लिए आज भी आर्कियोलॉजिस्ट आते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस शहर की जमीन के अंदर में आज भी यहां का मूल राजभवन दफन है, इसलिए आर्कियोलॉजिस्ट विभाग के अधिकारी जगह-जगह पर खुदाई का कार्य भी करते रहते हैं।




सोर्स:वाह गज़ब 

loading...

Superstition in India

दुनिया में Azab Gazab परम्पराएं हैं जिसे लोग बहुत समय से मानते आ रहे हैं. ऐसा हर धर्म और हर जगह के लोग करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा अंधविश्वास India में फैला हुआ है. लोग वास्तु के हिसाब से घर और ऑफिस को सजाते हैं जिससे उनके सारे काम अच्छे हों लेकिन आज के Educated Society में ये पता होना चाहिए कि ये सब सिर्फ मन को शांत करने के टोटके हैं और कुछ नहीं.


India में ऐसे अंधविश्वास जिसे लोग रिवाज कहते हैं :

Superstition in India


अंधविश्वास की सबसे खास बात ये है कि वो किसी तर्क के नहीं होते फिर भी लोग इस पर आंख बंद करके विश्वास करते हैं. India में अंधविश्वास तो सदियों से चला आ रहा है जिसे उसकी पीढ़ी आज भी निभा रही है. आज हम आपको India के कुछ ऐसे अंधविश्वासों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका कोई मतलब नहीं बस इंसान अपनी गलत बातों को सही साबित करने के लिए लोगों से इसे मनवाते हैं. चलिए आप भी पढि़ए ये अंधविश्वास के तर्क और बताइए ये किस हद तक सही है.



1. काली बिल्ली का रास्ता काटती है :


Superstition in India



आपने अक्सर देखा होगा कि जब कोई किसी काम से जा रहा हो तो काले रंग की बिल्ली रास्ता काट जाती है और अपशगुन हो जाता है. तो लोग वापस धर आते हैं और कुछ देर बाद फिर निकलते हैं. India में ये अंधविश्वास सदियों से चला आ रहा है.



2. दुल्हन को दरवाजे पर रोक कर नजर उतारते है :


Superstition in India


India में जब किसी के घर नई दुल्हन आती है और तो घर की बड़ी महिला उसकी नजर उतारती फिर उसकी आरती उतारकर उसे घर में आने के लिए बोला जाता है. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से बुरी दुल्हन के साथ आने वाली बुरी आत्मा वहीं रुक जाएगी.



3. कुत्ते-बिल्ली का रोना अपशगुन होता है :


Superstition in India



जब भी कुत्ते और बिल्ली रोते हैं तो लोग कहते हैं कहीं किसी की मरने की खबर आ सकती है जिसे लोग अशुभ मानते हैं. ऐसा सिर्फ India के लोग ही मानते हैं. लोग इसे आने वाली किसी अनहोनी का संकेत मानते हैं.



4. दिशाशूल और दिन सम्बंधी अंधविश्वास :


Superstition in India



ऐसा India में माना जाता है कि आपको जब यात्रा करनी हो तो दिन देख कर जाएं. इसके साथ ही बाल कटवाने, नाखुन काटने और नॉनवेज खाने की बात को दिनों से जोड़ा जाता है, जो कि ये भारत के सबसे प्रचलित अंधविश्वासों में से एक है.



5. छींक आने पर अशुभ होने के संकेत मिलते हैं :


Superstition in India


अगर आप घर से निकल रहे हैं और किसी ने छींक मार दी तो आप वहीं रुक जाते हैं. क्योंकि आपका शुभ काम रुक सकता है आपके मन में ये आ जाता है. छींक आने वाले को इस तरह घूरा जाता है जैसे उसने कोई जुर्म कर दिया हो. ऐसा लोगों का मानना है कि शुभ काम के समय छींक देने से उनको किसी बुरी खबर का सामना करना पड़ सकता है.



6. विधवाओं को शुभ कामों से दूर रखा जाता है :


Superstition in India

India में आज भी कई गांव और शहर में वे महिलाएं घर के शुभ काम नहीं कर सकती जिनके पति मर गए होते हैं. ये अवधारणा बहुत पुरानी है और लोग इसे आज भी मानते हैं. इस अंधविश्वास में, विधवा महिलाओं को अशुभ मानकर, उन्हें शादी और दूसरे शुभ कामों को नहीं करने दिया जाता है.

विधवाओं को सफेद रंग के अलावा किसी और रंग से कोई मतलब नहीं होना चाहिए. अगर किसी महिला के पति की मृत्यु हो जाती है, तो उसका दंड महिला को क्यों मिलता है ? ऐसा समाज के ठेकेदार परम्परा मानकर इसका पालन करते है.



7. पीपल के पेड़ पर भूत होते हैं :

Superstition in India



हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं कि पीपल के पेड़ पर चुड़ैल और भूत रहते हैं लेकिन क्या सच में ऐसा होता है या इसे अंधविश्वास मानना सही होगा ? दादी-नानी ने भूतों की बहुत सी कहानी सुनाई है और तब यकीन हो जाता था.

वे कहानी को ऐसे सुनाते थे जिसमें वे बताते हैं कि उन्होंने भूतों से लड़ाई की है. इसके पीछे सच्चाई ये होती है कि पीपल का पेड़ रात के समय कार्बन डाइऑक्साइड और दूसरी हानिकारक गैसों को छोड़ता है, जिसमें लोगों का दम घुटता है और लोग सोचते हैं कि इसपर भूत रहता है.



8. गंगा नहाओ और पाप मिटाओ :


Superstition in India


India के लोगों का विश्वास है कि गंगा में डुबकी लगाने से इंसान के सारे पाप धुल जाते हैं. इसलिए लोग अक्सर गंगा नहाने के लिए जाते हैं. लेकिन क्या सच में ये संभव है ? आप कुछ भी करें और गंगा जी में नहाकर पाप धुल जाएंगे, ये तो अंधविश्वास है. ऐसा करने से गंगा का पानी सिर्फ गंदा ही होता है क्योंकि लोग उसमें ब्रश से लेकर कपड़े तक धुलते हैं और इसमें नहाने वाले इंसानो की बढ़ती संख्या भी इसे दूषित बनाती है.



9. Periods में महिलाएं को मानते हैं अशुद्ध :


Superstition in India


India का ये सबसे बड़ा अंधविश्वास है जिसमें अगर कोई महिला Periods के दौर से गुजर रही है तो लोग उसे अशुद्ध मानने लगते हैं. ना किसी मंदिर के अंदर जा सकती है और ना घर के किचन में. ऐसा ज्यादातर गांवों की महिलाओं के साथ होता है.

जो गलत है, पीरिड्स में महिलाओं को समझना चाहिए क्योंकि उनके दर्द की कल्पना कोई पुरुष नहीं कर सकता ऐसे में महिलाओं को अशुद्ध मानना उनका अपमान करने के बराबर है. ऐसा रूढ़िवादी गांवो में महिलाएं और पुरुष दोनो उस महिला से करते हैं जो मासिक धर्म (Periods) से गुजर रही होती है.



10. घरों और दुकानों के दरवाजों पर लोग लटकाते हैं नींबू-मिर्च :


Superstition in India


India के ज्यादातर घरों और दुकानों में आपको नींबू-मिर्ची लटकती मिलेगी. अब आप इसे अंधविश्वास बोले या कुछ भी लेकिन ये प्रथा भी सदियों से चली आ रही है. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से बुरी आत्मा और नजर घर या दुकान में नहीं आ सकती.



11. घर से निकलने पर मत टोको :


Superstition in India


India में जब बड़े घर के बाहर जाते हैं तो पीछे से कोई टोक देता है तो लोग बहुत बुरा मान जाते हैं और अगर वो घर के किसी बच्चे ने कर दिया तो बस बवाल है क्योंकि बड़ों के मुताबिक जब भी घर से बाहर जाते हैं तो टोका नहीं जाता.

अगर कोई अच्छे काम के लिए निकल रहा होता है और कोई पूछ ले कि कहां जा रहे हो तो उससे अच्छे काम नहीं होते हैं. ये टोकन बहुत पुरानी प्रथा है जिसे आज भी बहुत सारे लोग मानते हैं.




सौर:अज़ाब गज़ब 
loading...

Rohit Sharma - Shikha Dhawan

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गतविजेता भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच खेला गया. यह बड़ा और महत्वपूर्ण मुकाबला बर्मिंघम के मैदान पर खेला गया. जहाँ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बांग्लादेशी टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने का आमंत्रण दिया. 



क्या रहा मैच का हाल

Tamim Iqbal


दोनों टीमें यह बड़ा मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरी थी. मगर टॉस हारकर पहले खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत बहुत ही ज्यादा निराशाजनक रही. पहले ही ओवर में सोम्य सरकार बिना कोई रन बनाये आउट हो गये. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ तमीम इकबाल {70} और विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम {61} ने बनाये.


बांग्लादेश की टीम ने अपने 50 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रनों का एक सम्मानजनक स्कोर बनाया. भारतीय टीम के लिए स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और केदार जाधव ने दो दो विकेट अपनी झोली में डाले.




भारतीय टीम की शानदार जीत


Rohit Sharma -Tamim Iqbal


265 रनों का लक्ष्य गतविजेता भारतीय टीम के लिए कोई बड़ा लक्ष्य नहीं था. भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज़ में लक्ष्य का पीछा किया और एक बड़ी जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 40.1 ओवर में हासिल कर लिया. भारतीय टीम यह मैच 9 विकेट से जीती. टीम की जीत में सभी खिलाड़ियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया. 



फाइनल में होगा महा मुकाबला

सेमीफाइनल मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली हैं और अब रविवार, 18 जून को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का मुकाबला अपनी कट्टर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ होगा.


आइये डालते हैं, एक नज़र मैच में बने रिकार्ड्स पर:-


Shikar Dhawan


1 . आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने शिखर धवन {680}. शिखर धवन ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के {665} रनों के स्कोर को पीछे छोड़ा.

2 . युवराज सिंह का भारत के लिए 300वां वनडे मैच रहा. यह उपलब्धि हासिल करने वाले युवराज सिंह पांचवें भारतीय, जबकि 19वें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बने.

3 . शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में अपने 400 चौके पूरे किये. 

4 . रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 450 चौके पूरे किये.


Team India



5 . आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बने रविन्द्र जडेजा. रविन्द्र जडेजा अभीक 9 मैचों में 16 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस मामले में रविन्द्र जडेजा ने पूर्व तेज गेंदबाज़ ज़हीर खान के {15} विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा.

6 . तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम ने इस मैच में 123 रनों की साझेदारी निभाई. भारत के लिए बांग्लादेशी टीम की यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही.

7 . युवराज सिंह विश्व क्रिकेट के दूसरे और भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने 300 वनडे खेले हो, लेकिन एक बार भी देश के लिए कप्तानी नहीं की हो. इस मामले में पहला नाम श्रीलंका के मुरलीधरन {350} का आता हैं. 

Rohit Sharma - Shikha Dhawan

8 . मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी 384 रन जोड़ चुकी हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाली यह दूसरी जोड़ी बनी यह टीम.

9 . भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में अपने 200,000+ रन पूरे किये. ऑस्ट्रेलिया के बाद यह उपलब्धि करने वाली भारतीय टीम दूसरी टीम बनी.

10 . शिखर धवन विश्व क्रिकेट के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ बने, जिन्होंने लगातार दो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 300+ रन बनाये हो. शिखर धवन {2013 और 2017} की चैंपियंस ट्रॉफी में यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.

11 . आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा शिकार {कैच और स्टंपिंग} करने वाले तीसरे विकेटकीपर बने. धोनी अभी तक {51} शिकार कर चुके हैं. 

12 . तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम ने इस मैच में शानदार शतकीय साझेदारी निभाई. वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए यह चौथा मौका रहा, जब इन दोनों ने चार बार शतकीय साझेदारी बनाई हो. बांग्लादेश के लिए इस मामले में इस जोड़ी ने मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन चार के रिकॉर्ड की बराबरी की.


MS Dhoni


13 . आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बिना खाता खोले आउट होने वाले चौथे खिलाड़ी बने सौम्य सरकार. सौम्य सरकार से पहले सलमान बट 2004, शेन वाटसन 2006 और कोलिन इनग्राम 2013 यह शर्मनाक रिकॉर्ड बना चुके हैं.

14 . आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले तमीम इकबाल पांचवें खिलाड़ी बने. तमीम इकबाल से पहले रिकी पोंटिंग {4}, मार्क वॉ, जैक कैलिस और स्टीव टिकोलो {3} यह शानदार रिकॉर्ड बना चुके हैं.

15 . रोहित शर्मा भारत के लिए आईसीसी वनडे इवेंट के सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले सौरव गांगुली के बाद दूसरे बल्लेबाज़ बने.

16 . आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का यह दूसरा शतक रहा. ख़ास बात यह रही हैं, कि यह दोनों ही शतक बांग्लादेश के विरुद निकले हैं.


Rohit Sharma



17 . भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 8000 रन पूरे किये. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली. विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड अपनी 175वीं एकदिवसीय पारी में हासिल किया. इस मामले में विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स के 182 पारियों को पीछे छोड़ा. 

18 . आईसीसी के नॉक आउट मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दुसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने रोहित शर्मा. रोहित शर्मा अभी तक नॉक आउट मुकाबलों में {2} शतक लगा चुके हैं. सौरव गांगुली {3} सबसे आगे.

19 . विराट कोहली भारत के लिए सबसे कम उम्र में आठ हज़ार रन बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज़ बने. विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड {28 साल और 222 दिन} में हासिल किया.


Rohit Sharma - Shikha Dhawan



20 . भारतीय टीम 9वीं बार आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंची. यह रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय टीम दूसरी टीम बनी.

21 . यह सातवां मौका होगा, जब युवराज सिंह आईसीसी का फाइनल मैच खेलते हुए दिखाई देंगे. इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने इतने फाइनल मैच नहीं खेले हैं. 

22 . विश्व क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरा मौका होगा, जब तीन एशियाई देश आईसीसी वनडे इवेंट का फाइनल खेलते हुए दिखाई देंगे.




सोर्स:स्पोर्ट्सवीकी 

loading...

sania mirza

आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच खेला गया. यह मैच कार्डिफ के मैदान पर खेला गया. जहाँ पाकिस्तान की टीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.



इंग्लैंड की टीम ने किया निराश


Cricket - England vs Pakistan



सभी को उम्मीद थी, कि मेजबान इंग्लैंड की टीम शानदार खेल दिखाएगी और फाइनल में प्रवेश करेंगी, लेकिन ऐसा ना हो सका. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी पारी की पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 49.5 ओवर में 211 रनों के बेहद ही असंतोषजनक स्कोर पर ऑल आउट हो गयी.



इंग्लैंड की टीम के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 46 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज़ हसन अली ने सबसे ज्यादा तीन, जबकि रईस और जुनैद खान ने दो दो विकेट हासिल की.





पाकिस्तान को मिला आसान सा लक्ष्य


PAkistan Cricket


सेमीफाइनल मैच जीतने के लिए पाकिस्तान की टीम को बेहद ही आसान सा दिखने वाला 212 रनों का स्कोर मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ अजहर अली और फखर जमान ने पहले विकेट के लिए शानदार 118 रनों की साझेदारी निभाई.



पाकिस्तान की टीम ने यह मैच आठ विकेट के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया. इसी बड़ी जीत के साथ पाकिस्तान की टीम पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.



मैच देखने पहुंची सानिया





मशहुर भारतीय टेनिस स्टार और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्ज़ा भी यह मैच देखने कार्डिफ के मैदान में पहुंची. यहाँ देखे वीडियो.



सानिया को देख सौरव गांगुली ने दिया विवादास्पद बयान 


sania mirza 

सानिया मिर्ज़ा को स्टेडियम में देखने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कमेंटरी बॉक्स में कहा, कि ”यह देखिये पाकिस्तानी समर्थक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा.”

 

सौरव गांगुली ने सानिया मिर्ज़ा को पाकिस्तानी समर्थक कहकर पुकारा. यह वाकई में एक विवादास्पद बयान बन सकता हैं. ख़ैर अब यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहेंगा, कि अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को सेमीफाइनल में को हराकर फाइनल में जगह बनाती हैं, तो सानिया मिर्ज़ा किस टीम को सपोर्ट करेंगी और क्या वह मैच देखने स्टेडियम में आएँगी भी या नहीं.




 सोर्स:स्पोर्ट्सवीकी 
loading...

 bangladesh cricket fans mocks india in worst manner before Champions Trophy semifinal 2017

बांग्लादेश की क्रिकेट टीम अपने खेल से जितना चौंकाती है, वहां के फोटोशॉपिए उतनी ही भद्द पिटवाते हैं. जब भी इंडिया-बांग्लादेश का मैच होता है, उसके एक-दो दिन पहले बांग्लादेश से ऐसी-ऐसी फोटो आती हैं कि देखकर मुंडा घूम जाए. तस्कीन अहमद के हाथ में महेंद्र सिंह धोनी के सिर वाली फोटो तो याद ही होगी. घटिया सा फोटोशॉप था और फिर भारत ने बांग्लादेश को मैदान पर लपेटा भी था. लेकिन फोटोशॉपिये कहां बाज आने वाले!



अभी चल रही चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप मैचों में बांग्लादेश को अपनी परफॉर्मेंस के अलावा मौसम का भी साथ मिला, जिससे वो सेमीफाइनल में पहुंच गई. वहां उसका मुकाबला भारत से होना है. मैच गुरुवार को है, लेकिन उससे पहले एक घटिया सी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में भागते हुए एक कुत्ते पर भारत का झंडा लगा है और उसका शिकार करने के लिए पीछे दौड़ रहे चीते पर बांग्लादेश का झंडा लगा है.

ये रही वो फोटो:


bangladesh cricket fans mocks india in worst manner before Champions Trophy semifinal 2017


इसके कैप्शन में लिखा है, ‘Mama khela jombe’, यानी ‘ये एक अच्छा खेल होगा.’ मैदान पर क्रिकेट भले जेंटलमेन गेम हो, लेकिन हर बार इसकी ऐसे ही छीछालेदर की जाती है. ये कहने की जरूरत नहीं है कि भारतीय टीम मैदान में इस फोटो का जवाब देगी, क्योंकि ये या ऐसी किसी भी फोटो की इतनी हैसियत नहीं कि कोई भी क्रिकेटर इनका जवाब दे.



लेकिन… ये देखना जरूर मजेदार है कि इससे पहले जब-जब बांग्लादेश फैन्स की तरफ से ऐसी फोटो आई हैं, तो इंडिया के साथ मैच में उसका क्या हाल हुआ. देखिए-

bangladesh cricket fans mocks india in worst manner before Champions Trophy semifinal 2017


ये फोटो 2016 में हुए ICC टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत-बांग्लादेश मैच से पहले वायरल हुई थी. इसमें बांग्लादेशी बॉलर तस्कीन अहमद के हाथ में धोनी का कटा हुआ सिर दिखाया गया था. धोनी उस समय कप्तान थे.



उस मैच में इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 146/7 रन बनाए थे और बांग्लादेश 145/9 रन बना पाया था. बांग्लादेश ये मैच आखिरी ओवर में अपने अति-उत्साह की वजह से हार गया था. ये वही मैच था, जिसकी आखिरी गेंद पर धोनी ने दौड़कर रन आउट किया था. आज भी भुलाए नहीं भूलता है. बांग्लादेश और जीत के बाद धोनी की वही दौड़ थी. ये है उस मैच का स्कोरकार्ड-


t20 world cup 



दूसरा वाकया 2016 के टी-20 एशिया कप का है, जिसमें भारत-बांग्लादेश मैच के पहले वायरल हुई फोटो में इंडियन प्लेयर्स का आधा मुंडा हुआ सिर दिखाया गया था. इस फोटो में धोनी, कोहली और अश्विन भी थे.


 bangladesh cricket fans mocks india in worst manner before Champions Trophy semifinal 2017



एशिया कप में इंडिया ने बांग्लादेश के साथ दो मैच खेले थे. ग्रुप स्टेज में हुए मैच में इंडिया ने 166 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 45 रनों से हराया था. फिर फाइनल में भी इन्हीं दोनों टीमों का मुकाबला हुआ, जिसमें 121 रन का टारगेट इंडिया ने सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. 8 विकेट से जीते इस मैच में शिखर धवन मैन ऑफ दि मैच बने थे, जिन्हें उस फोटो में आधे मुंडे सिर के साथ दिखाया गया था. देखिए स्कोरकार्ड-


asia-cup


गुरुवार को इंडिया-बांग्लादेश का मैच है, बाकी आप समझदार हैं.





सोर्स:लल्लनटॉप
loading...

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.