loading...




अक्षय कुमार बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से हैं। उनकी फैन फॉलोइंग गजब की है। कॉमेडी हो या एक्शन दर्शकों ने अक्षय को हर तरह के किरदार में खूब पसंद किया है। पिछले 25 साल से इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाने वाले अक्षय जल्द साउथ इंडियन फिल्म में नजर आने वाले हैं। खिलाड़ी का कुमार का ये साउथ डेब्यू काफी खास होने वाला है। क्योंकि इस फिल्म में वह सुपर स्टार रजनीकांत के साथ काम करने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 2.0 नाम से आ रही है। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी हुआ था।



इस फिल्म में विलेन बनकर आने वाले अक्षय के साथ रजनीकांत लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फर्स्ट लुक लॉन्च इवेंट के दौरान रजनीकांत ने अक्षय कुमार की काफी तारीफ की थी। उन्होंने कहा, इस फिल्म के असली हीरो वो नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं क्योंकि इस फिल्म के लिए जितनी मेहनत उन्होंने की है वो तारीफ के काबिल है। रजनीकांत की इस बात से सभी सहमत भी हैं क्योंकि अक्षय कुमार ने फिल्म में अपने रोल के लिए काफी दिनों तक तैयारी की थी।




अक्षय कुमार ने भी इस इवेंट के दौरान कई ऐसी बातें बताईं जिनसे लगा कि वाकई अक्षय ने इस फिल्म के लिए खास तैयारी की थी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसा काम किया है जो उन्होंने पिछले 25 सालों में नहीं किया। अक्षय कुमार ने लोगों को बताया, ‘मैं आप सबको एक बात पूरी ईमानदारी से बताना चाहता हूं, मैंने आजतक कभी भी फिल्मों के लिए मेकअप नहीं किया लेकिन इस फिल्म में मैंने पूरे 25 सालों का मेक-अप कर लिया है। मैं कसम खाकर बोलता हूं कि मेरे मेक-अप के लिए 3 घंटे लगते थे और इस दौरान मैंने न जाने कितनी फिल्में देख ली होंगी। इस मेकअप को उतारने में भी 1 घंटा लगता था। मैं हमेशा से सहनशील इंसान रहा हूं लेकिन इस फिल्म के बाद मैं और भी ज्यादा सहनशील हो गया हूं।’




अक्षय कुमार बातचीत के दौरान रजनीकांत और फिल्म के डायरेक्टर शंकर का धन्यवाद भी किया कि उन्होंने उन्हें इस रोल के लिए चुना। अक्षय कुमार ने कहा, “मैं हमेशा से रजनी सर का फैन रहा हूं और यह मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है कि मैंने उनके साथ स्क्रीन शेयर किया है।” बता दें कि फिल्म के इस फर्स्ट लुक के लॉन्चिंग इवेंट पर सलमान खान और करन जौहर भी मौजूद थे। फिल्म अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी लेकिन फिल्म के फर्स्ट लुक के लांच के बाद से लोगों को फिल्म की रिलीज का इंतजार हो गया है।






सोर्स:जनसत्ता 
loading...




आओ हुजूर तुमको, फ्लैश बैक में ले चलूं. नन्हें मुन्नों की नहीं दढ़ाए अर्ध बुजुर्ग हो चले लोगों से कह रहे हैं. रणबीर कपूर से पहले, इमरान हाशमी से पहले, शाहरुख खान से पहले रोमांस का अलग दौर था. जब मूछ के रोएं थोड़ा सा डार्क कलर लेने लगते थे. तब लड़के लड़कियां गाना गाते हुए घूमते थे. झूमते थे.

“जब हम जवां होंगे जाने कहां होंगे. लेकिन जहां होंगे वहां फरियाद करेंगे..तुझे याद करेंगे.”


सनी देओल और अमृता सिंह सन 83- 84 में एक्टिवेट हुए स्पिरिचुअल गुरु थे. प्यार को अध्यात्म से जोड़ने वाले. वो अफेयर में गिरफ्तार जोड़ों को एक सार्वभौमिक सत्य से अवगत कराते थे. माने यूनिवर्सल ट्रुथ. कि कितना भी पापड़ बेल लो, जब जवां होगे तब तक आज का पार्टनर न जाने किस कोने में होगा. पता नहीं अपने तीसरे बच्चे को पोलियो की दवा पिला रहे होंगे या प्राइमरी के शिक्षक के तौर पर कहीं जनगड़ना कर रहे होंगे. “जहर जुदाई का पीना पड़ जाए तो, बिछड़ के भी हमको जीना पड़ जाए तो” जैसे ही कानों में पड़ता था, लगता था कानों में पिघला शीशा डाला गया हो. कितना हौलनाक होता था न.

खैर रोमांस की बातें वो लोग करें जो आज किसी और के बचपन वाले प्यार के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. लल्लन बात करेगा देशभक्ति की. जो आजकल डिमांड में है. तो पहला देशभक्त हीरो कौन था? हां पता है, हाथ नीचे कर लो. मनोज कुमार. आजकल कौन चल रहा है? सही जवाब. अक्षय कुमार. लेकिन मनोज के बाद और अक्षय से पहले जिस हीरो का देशभक्ति पर पूरा कंट्रोल था वो था ‘द हीरो’ अर्थात सनी देओल.

चलो पहले तुम्हारे मन की कर लेते हैं. देशभक्त सनी देओल का नाम सुनते ही तुम्हारे सामने उखाड़ा हैंडपंप आ गया होगा. और वो कालजयी डायलॉग “हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा.” गदर थी तो प्रेमकथा, लेकिन लास्ट में जो जलवा दिखाया न अशरफ अली को, कि सारा देश ललकार उठा तारा..तारा..तारा. तारा सिंह फिल्मों का सबसे बड़ा देशभक्त रोल है आज की तारीख में.

जीत फिल्म के कयामत से लौट आने वाले सनी देओल. जिसमें एक से एक बेहतरीन गाने थे. जो अभी तक एफएम की हेलो फरमाइश में बजाए जाते हैं. डर फिल्म का प्यारा सा हसबैंड. बेताब का चाकलेट मार्का हीरो. ये सब फिल्में वो रास्ता थीं जिन पर चलकर सनी को देश का हीरो बनना था. उसके बाद खून का बदला खून वाली फिल्में भी. डकैत, विश्वात्मा, जोशीले, पाप की दुनिया, आग का गोला वगैरह. ये सब उसी की जमीन थी जिस पर देश का योद्धा उगना था.



शुरुआत त्रिदेव से मान सकते हो लेकिन जलवा तो बॉर्डर फिल्म से उछला था. मेजर कुलदीप सिंह. ऐसा फौजी जिसने दुश्मन को रेत में अपनी ही शक्ल उड़ती दिखा दी थी. फिर फर्ज के DCP करन सिंह. यहां खास बात ये है कि इनकी कई फिल्मों में नाम करन ही था. जीत, त्रिदेव, योद्धा, जानी दुश्मन में.



फर्ज के बाद गदर के तारा सिंह. जिसके डायलॉग सबकी जुबान पर चढ़े हैं. फिर इंडियन, मां तुझे सलाम और 23rd मार्च 1931: शहीद. सबमें देशभक्ति से ओतप्रोत अपीयरेंस. फिर 2003 में द हीरो फिल्म आई. उस दौर की सबसे महंगी फिल्म थी ये. इसमें स्पाई बने सनी देओल ने अपनी लव स्टोरी के साथ देशप्रेम का ऐसा बैलेंस साधा कि देखने वाले मुरीद हो गए. अपने यहां की जेम्स बॉन्ड थी ये फिल्म.







सोर्स:लल्लनटॉप 
loading...




इंसान की तकदीर कल उसे कहां ले जाएगी, ये कोई नहीं जानता लेकिन सदियों पुराने हस्त रेखा शास्त्र में पारंगत होने पर व्यक्ति किसी के भविष्य को लेकर संकेत ज़रूर दे सकता है. बेहद प्राचीन और गूढ़ इस शास्त्र को समझना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने इसे पढ़ा और समझा है, उनके लिए ये बताना आसान है कि किसी व्यक्ति के जीवन में क्या हो सकता है. 
आज हम आपको ऐसे कुछ चिह्नों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके हाथों पर होकर आपका भविष्य निर्धारित करते हैं.

1. मंदिर


ये चिह्न दिखाता है कि व्यक्ति जीवन में दुनिया की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा और सर्वोच्च पद पर आसीन होगा. ऐसे लोग किसी देश के राष्ट्रपति भी बन सकते हैं.

2. छत्र


छत्र, मंडप या छाता बहुत ही दुर्लभ साइन है और इसे ज़्यादातर मामलों में आध्यात्मिकता से जोड़ा जाता है. इसके साथ ही ये राजसी योग देता है. ये राजाओं और योगियों में पाया जा सकता है.

3. ध्वज


ये चिह्न जिनके हाथ में होता है, विजयश्री उनके कदम चूमती है. ऐसे लोगों के लिए कोई भी काम कठिन नहीं होता.

4 . तलवार


ये निशान जिनके हाथ में होता है, उनके लिए दुर्भाग्य का सूचक होता है. वे लोग जीवन में चुनौतियों और संघर्ष से गुज़रते हैं.

5. वृक्ष


ये निशान हाथ की जिस भी रेखा पर बना हो, उसकी विशेषता को और बढ़ा देता है. ये भाग्य रेखा, जीवन रेखा या ह्रदय रेखा पर पाए जाने पर बहुत अच्छे परिणाम देता है. कुल मिलाकर ये बहुत ही पॉज़िटिव साइन है.

6. त्रिकोण


-यदि ह्रदय रेखा पर त्रिकोण पाया जाता है, तो व्यक्ति अपनी मेहनत के दम पर सफल होगा.
-जब ये मस्तिष्क रेखा पर हो तो ये दिखाता है कि व्यक्ति राजसी योग पाएगा और ये पीढ़ी दर पीढ़ी बना रहेगा.
-अगर ये निशान बृहस्पति के उच्च स्थान पर बना हो तो ऐसा व्यक्ति डिप्लोमैट हो सकता है, जो सिर्फ़ अपने बयानों से दो देशों के बीच शांति स्थापित कर सकेगा.
-अगर ये शनि के शिखर पर बन रहा हो तो व्यक्ति अदृश्य या गुप्त विज्ञान में पारंगत होता है और इसके भीतर गुप्त शक्तियां भी होती हैं.
-अगर ये निशान सूर्य पर्वत पर हो तो ऐसा व्यक्ति किसी कला में बेहद निपुण होता है, जैसे कि संगीत, नृत्य, पेंटिंग आदि.
-अगर ये बुध पर्वत पर हो तो व्यक्ति के पास ज़बरदस्त बिज़नेस सेन्स होता है और वो बहुत बुद्धिमान होता है. ऐसे लोग डिप्लोमैट के पद पर भी पहुंच सकते हैं.
-अगर त्रिकोण का ये निशान हाथ में मंगल पर हो तो शख़्स मार्शल आर्ट्स, ताइक्वांडो, कुंगफ़ू में पारंगत होता है और कई शस्त्र चलाना जानता है.
-अगर ये त्रिकोण शुक्र पर्वत पर पाया जाता है तो व्यक्ति अपने साथी को बेहद प्रेम करने वाला होगा.

7. त्रिशूल


ये बेहद सौभाग्यकारक निशान है. जो सूर्य या बृहस्पति पर्वत पर पाया जा सकता है. ये आपको जीवन में प्रसिद्धि देता है और सेलेब्रिटी जैसा दर्ज़ा भी.

8. अंडाकार या जौ के आकार का निशान


-इसे लेकर लोगों में कई मत हैं. जब ये अंगूठे के निचले पोर में पाया जाता है तो ये धन और मिला-जुलाकर सफलता का सूचक होता है.
-जब ये अंगूठे के बेस में पाया जाता है, तो इसे बेटे की निशानी मानते हैं.
-जब ये भाग्य रेखा की शुरुआत में हो, तो माता-पिता की अल्पायु में मृत्यु का संकेत देता है.

9. मत्स्य या मछली


ये निशान मणिबंध रेखा के ऊपर पाया जाता है. ये मार्क अगर बड़ा, बिना कहीं से कटा हुआ और साफ हो तो ये ज़िन्दगी में चमत्कार करने वाला है.

10. कछुआ


ये निशान व्यक्ति को बहुत ही भाग्यवान बनाता है.

11. कमल का निशान


ये बहुत ही दुर्लभ निशान है, जो शासकों के हाथों में देखने को मिलता है, या फिर उनके, जो जीवन को एन्जॉय करते हैं. ये व्यक्ति के चरित्र की पवित्रता और जीवन में बसी आध्यात्मिकता को भी दर्शाता है.

12. रथ का चिह्न


ये चिह्न अकसर राजाओं के हाथ में पाया जाता है, जो जीवन के सारे सुख प्राप्त करते हैं.

13. स्वास्तिक


ये बेहद शुभ निशान है, जो व्यक्ति को धर्म और सन्मार्ग पर ले जाता है. ऐसे लोग उच्चतम पदों पर पहुंचते हैं. यहां तक कि लोग इनकी पूजा करने लगते हैं.

14. सिंह का चिह्न


ये निशान जातक को हद से ज़्यादा बहादुर और हिम्मती बनाता है. ऐसे लोग ऊर्जा से हमेशा भरे रहते हैं.

15. धनुष


ऐसे लोग बहुत नेक होते हैं और उनका पूरा जीवन दूसरों की भलाई में गुज़रता है. उन्हें एक बेहतरीन लाइफ़ पार्टनर मिलता है और शादीशुदा जीवन शांतिपूर्ण गुज़रता है. ऐसे लोगों का भाग्य विवाह के बाद चमक उठता है.

16. चक्र


ऐसे लोग बेहद धनवान, सुख-सम्पदा से पूर्ण और अच्छे होते हैं. ये जातक भगवान विष्णु के भक्त होते हैं. वे किसी राजा से कम नहीं होते.

17. अंकुरित बीज


ये आलीशान और आरामपरस्त ज़िन्दगी की निशानी है.

18. कलश


जिसके हाथ में ये निशान हो, उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.

19. जलाशय


ये निशान जातक को अत्यंत समृद्ध बनाता है, लेकिन उसे पेट, आंतों और गैस आदि की तकलीफ बनी रहती है.

20. गज चिह्न


हाथ में मौजूद ये निशान जातक को राजा बना देता है और सिंहासन पर बैठा देता है.
तो आपकी हथेली पर इनमें से कौन सा निशान है?



loading...




दुनिया में हर चीज़ के दो पहलू होते हैं. न्यूयॉर्क स्टेट की Catskills की पहाड़ियों के साथ भी यह सिद्धान्त सही साबित होता है. Catskills की पहाड़ियां एक तरफ़ अपनी सुन्दरता और शानदार प्राकृतिक नज़ारों की वजह से, जितना घूमने-फिरने के शौक़ीन लोगों को आकर्षित करती है, उतना ही अपनी रहस्यमयी और खौफ़नाक शान्ति की वजह से काले जादू की दुनिया से जुड़े लोगों को भी अपनी और खींचने पर मजबूर कर देती है.
Source: cdn
इसी काली दुनिया से जुड़ी एक घटना कुछ दिनों पहले दो दोस्तों के साथ घटी. ये दोनों दोस्त Hiking (पैदल चल कर नई-नई जगह घूमना) करने के लिए Catskills की पहाड़ियों में कुछ यादगार लम्हें जोड़ने गये थे, लेकिन वहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जो उन्हें ज़िन्दगी भर डराता रहेगा.

Source: acidcow
जब ये दोस्त Catskills में घूम रहे थे, तब एक गुफ़ा के अंदर इन्हें एक लकड़ी की बहुत ही अजीब और डरावनी मूर्ति नज़र आई. यह छोटी-सी मूर्ति ध्यान से देखने पर किसी बुढ़िया की नज़र आ रही थी. इसके अलावा इसकी आंखों पर हैरतअंगेज़ तरीके से लोहे की कीले धंसी हुई थीं. यहीं नहीं, इस मूर्ति के गले में एक फंदा भी लगा हुआ था.

Source: acidcow
इस अजीब-सी मूर्ति ने उनके मन में कई सवाल खड़े कर दिए. इस मूर्ति के पास में कुछ समय पहले आग जली हुई होने के भी निशान दिख रहे थे. जहां एक लड़के ने इसे देखते ही दूरी बना ली, वहीं दूसरे लड़के ने इसे जिज्ञासावश उठा कर अपने पास रख लिया. उस लड़के की यही हरकत उसके लिए एक मुसीबत बन गई.

Source: acidcow
जब वह लड़का उस मूर्ति को लेकर घर आया, उसी दिन से उस घर में अजीब-अजीब घटनाएं घटने लगीं. सुबह जब भी लड़का नींद से उठता, तो मूर्ति उस जगह जहां उसे रात को रखा गया था, वहां न मिलने की बजाय किसी दूसरी जगह पर मिलती. जबकि उस घर में उसके पालतू कुत्ते के अलावा उसके साथ और कोई नहीं रहता था.

Source: acidcow
उसने इस तरह की घटना के बाद अपने कुत्ते पर नज़र रखना शुरू कर दिया, लेकिन नज़र रखने के बाद तो और भी चौंकाने वाली बात नज़र आई. पता चला कि वो कुत्ता उस लकड़ी की मूर्ति से हमेशा दूरी बनाकर रहता था, ऐसा लगता था कि जैसे वो उससे डर रहा हो. इसके साथ ही एक और अजीब घटना सामने आई, वो कुत्ता अब घर के बाहर जाने की बजाय घर के अंदर ही पेशाब करने लगा था, जबकि उसे घर से बाहर पेशाब करके आने की ट्रेनिंग भी दी गई थी.

Source: bigfrog104
इन सब घटनाओं के अलावा भी एक अजीब-सी बात और हुई. जहां भी उस मूर्ति को रखा जाता, वहां के माहौल में एक रहस्यमयी गंध छा जाती. ऐसा लगता जैसे तालाब का गंदा पानी सड़ रहा हो.
इन सब हरकतों से घबराकर वो लड़का उस मूर्ति को पेरानोर्मल एक्सपर्ट दम्पत्ति के पास लेकर गया. Greg Newkrik और Dana Matthews दोनों एक फेमस पेरानॉर्मल एक्सपर्ट हैं. इन्होंने उत्तरी अमेरिका की अनेक भुतहा और रहस्यमयी चीज़ों का परीक्षण और निरीक्षण किया है.

Source: acidcow
उन्होंने जब अपनी जांच की, तो इस मूर्ति को भुतहा पाया. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जब कैमरे से इस मूर्ति पर नज़र रखी गई, तो पता चला कि यह मूर्ति अपने आप से हरकत करती है. उन्हें अपने ऑफिस के सोफे के ऊपर खून से सने पैरों के निशान भी मिले. जीसस की मूर्ति जो ऑफिस में लगी हुई थी, वो भी टूटी हुई अवस्था में मिली. यहां तक कि एक बार तो इस मूर्ति ने Greg के ऊपर टीवी गिराने की भी कोशिश की.

Source: allnewspipeline
Greg ने बताया कि जहां से ये मूर्ति वो लड़के लेकर आये थे, उस जगह पर अकसर लोग जादू-टोने से जुड़े कर्मकाण्ड करने जाते हैं. यहां तक कि वहां शैतानी ताकतों को ख़ुश करने के लिए जानवरों की बलि भी दी जाती है. इस मूर्ति का भी उपयोग किसी कर्मकाण्ड में किया गया होगा, जिसकी वजह से ये भुतहा बन गयी. फ़िलहाल इस मूर्ति को 'The Traveling Museum of the Paranormal and Occult' में रखा गया है.

Source: mauganscorp
अकसर हम यह बात सुनते रहते हैं कि आत्मा अमर होती है. आत्मा ना तो मरती है और ना ही पैदा होती है, वो तो बस किसी एक माध्यम को चुन कर उसमें अपना वास बनाती है. जब आत्मा किसी हाड़-मांस के बने शरीर को अपने वास के लिए चुन सकती है, तो किसी लकड़ी की मूर्ति को क्यों नहीं!








सोर्स:गज़बपोस्ट 
loading...




नोटबंदी के फैसले को लेकर पूरे देश में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एक नाम सामने आया, वो नाम था- सोनम गुप्ता। सोशल मीडिया पर उसके ‘बेवफाई’ का किस्सा चर्चा का विषय बना हुआ है। 10 के नोट पर पहली बार लिखा गया- ‘सोनम गुप्ता बेवफा है।’


 नोटबंदी के समय लोगों के सामने पैसे की समस्या खड़ी है और सोशल मीडिया पर सोनम गुप्ता को लेकर फनी कमेंट्स किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि किसी आशिक का दिल टूटने के बाद उसने अपनी प्रेमिका के लिए 10 रुपए के नोट पर लिख दिया ‘सोनम गुप्ता बेवफा है।’ शायद सोनम गुप्ता को भी नहीं पता होगा कि वह सोशल मीडिया पर इतनी फेमस हो जाएगी कि 10 से 100 और 100 से 2000 के नोट पर भी उसका नाम होगा।



सोनम गुप्ता कौन है और जिसने भी उसके बारे में ऐसा लिखा वो आखिर क्यों लिखा? सोनम गुप्ता ने ऐसा क्या किया था? इस बारे में जानने के लिए सभी उत्सुक है। इसी लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर जयविजय सचान ने सोनम गुप्ता की कहानी सामने लाने की कोशिश की है। उसने “sonamguptabewafahai an untold story” टाइटल से एक वीडियो पोस्ट किया है।


 इस मजेदार स्नैपचेट वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि सोनम गुप्ता कैसे अपनी जिंदगी जी रही है। वीडियो में कुछ बॉलिवुड एक्टर्स की आवाज में नकल की गई है।


वीडियो में सनी देओल ने सोनम के प्रेमी की भूमिका निभाई है। नाना पाटेकर, इरफान खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। 


नाना पाटेकर सोनम गुप्ता को लेकर बहुत परेशान हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील कर रहे हैं। इरफान खान यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कुछ लोगों की आदत बन चुकी है हर चीज के लिए पीएम मोदी को दोषी ठहराने की। वहीं, पीएम मोदी ने खुली चर्चा करते हुए पूरे देश के सामने कहा कि उन्होंने सोनम गुप्ता को ढूंढ लिया है। वीडियो में सोनम गुप्ता ने दावा किया है कि वह चीट करने वाली गर्लफ्रेंड नहीं है। उन्होंने ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है। इस हालत में उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।




loading...




आईफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो आपके लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट] शानदार मौका लेकर आई है। फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर में iPhone की खरीदारी पर 26,500 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर iPhone के सभी मॉडल्स पर लागू है। अगर आप कम बजट में iPhone खरीदना चाहते हैं तो 20,999 रुपए वाला 5S मात्र 6,000 रुपए में मिल रहा है।


iPhone के इन मॉडल्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट का एक्सचेंज ऑफर iPhone 5S से लेकर हाल में लॉन्च हुए iPhone 7 पर लागू है।
सबसे ज्यादा डिस्काउंट आईफोन 6एस पर मिल रहा है।

41,999 रुपए वाले इस स्मार्टफोन पर 26,500 रुपए का डिस्काउंट है।

यानी इस फोन को आप मात्रा 15,499 रुपए में खरीद सकते हैं।

आईफोन 6 पर ई-कॉमर्स कंपनी 22,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

इस फोन कीमत 33,990 रुपए है।

सबसे सस्ते आईफोन की बात करें तो 5एस को आप सिर्फ 6,000 रुपए में घर ले जा सकते हैं।
इसकी असल कीमत 20,999 रुपए हैं।

हाल में लॉन्च हुए आईफोन 7 पर 23,500 की छूट मिल रही है।


iPhone 6 की खास बातें

iPhone 6 में 4.7 इंच मल्टी टच डिस्प्ले है।
स्क्रीन की डेनसिटी 326 ppi है।

फोन iOS 9 पर चलता है।

इस फोन में 8MP का रियर व 5MP का फ्रंट कैमरा है।


iPhone 7 की कीमत

आईफोन 7 के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 60 हजार रुपए।

128 जीबी वैरिएंट की कीमत 70 हजार रुपए।

256 जीबी वैरिएंट की कीमत 80 हजार रुपए रखी गई है।

आईफोन 7 प्लस का 32 जीबी वैरिएंट 72 हजार रुपए।

128 जीबी वैरिएंट 82 हजार रुपए और 256 जीबी वैरिएंट 92 हजार रुपए में मिलेगा।


नोट: Flipkart] की बेवसाइट पर दी गई जानकारी के आधार पर यह खबर बनाई गई है। नियम और शर्तों को जानने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी की बेवसाइट विजिट करें।





सोर्स:खबरइंडियाtv
loading...





पालक ज्यादातर बच्चों को खाने में बोरिंग लगती है, लेकिन इसके पौष्टिक गुण उनकी आंखों की रोशनी तेज कर सकते हैं। यहां पढ़ें पालक पनीर के कोफ्त की आसान रेसिपी -

सामग्री :

250 ग्राम पनीर
60 ग्राम बेसन
1 किग्रा. पालक
1छोटी गांठ अदरक
4 हरी मिर्च
250 ग्राम टमाटर
125 ग्राम प्याज
2 चम्मच नमक
आधा चम्मच जीरा
2 चम्मच धनिया
2 चम्मच शक्कर
1 चौथाई गर्म मसाला
1 गुच्छी हरी धनिया की पत्ती
2 चम्मच घी
तलने के लिए तेल या घी।


विधि :

1. पालक की पत्तियों को आधी अदरक और दो हरी मिर्च डालकर 125 ग्राम पानी देकर उबाल लें।

2. कपड़े में डालकर पानी निचोड़कर पालक पीस लें।

3. थोड़ा बेसन लपेटने के लिए रखकर बाकी मिला लें।

4. छेने में एक चौथाई चम्मच नमक, एक हरी मिर्च और थोड़ी पिसी अदरक देकर मथ लें।

5. एक बड़े नींबू के बराबर पालक लेकर उसमें एक छोटी सुपारी जितना छेना भर दें और गोल गोली बनाकर सूखे बेसन में लपेटकर मध्यम आंच पर तल लें।

6. घी गर्म कर जीरा का बघार बनाकर उसमें सूखा धनिया, थोड़ी अदरक और एक कटी हरी मिर्च, महीन कटा टमाटर, पिसा प्याज डालें व थोड़ा भूनें और बढि़या ग्रेवी तैयार कर लें।

7. परोसने से 15 मिनट पहले ग्रेवी में गोलियां को डाल दें, गर्म मसाला और हरा धनिया डालकर परोसें।




सोर्स:uodoo
loading...




हमें बताया गया है कि 500 और 2000 के नए नोटों की जालसाजी करना बेहद मुश्किल होगा. लेकिन कर्नाटक के चिकमंगलूर में बाजार में 2000 रुपये के जाली नोट पाए गए हैं.



एक लोकल पब्लिकेशन विजय कर्णाटका के मुताबिक जाली नोट एपीएमसी मार्केट में पाए गए हैं. नोट का रंग एक हद तक नए नोट की तरह है जिसके चलते इसके असली नोट होने की गलतफहमी होती है. नोट को कैंची द्वारा काटा गया है.


नीचे देखें असली नोट के साथ फर्जी नोट:









सोर्स:द_क्विंट
loading...





सरकार ने फैसला लिया। फरमान जारी कर दिया गया। आदेशानुसार। 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं चलेंगे। यहां तक तो ठीक था। फिर कहा गया कि आज रात(8 नवंबर की रात) से ही नहीं चलेंगे। सब की पट्टी गुल। जिसको देखो अपना पर्स चेक कर रहा है। मेरे पास कितना है। और कुछ लोग ये भी चेक कर रहे थे कि मेरे पास कुछ है भी कि नहीं। यहां तक लोग नॉर्मल थे। लेकिन हर मोहल्ले में एक न एक ऐसा जरूर होता है। जिसको सरकार के हर फैसले से कुछ न कुछ प्रॉब्लम हो ही जाती है। इस बार ये वो वाले लोग थे, जिनके पास आयं-बायं पैसे बोर में जमा थे।


और अगर नहीं थे तो इतने जगहों से नोटों के जलने की खबर क्या पाकिस्तान से आ रही थी। कहीं किसी को कुछ नोट सड़क पर पड़े भी मिले। कुछ अच्छे-भले लोग थे तो उसको भी लेकर पुलिस के पास पहुंच गए। लेकिन जिनके पैसे राख बन रहे थे। उनको चैन कहां। 'उनको काटो तो खून नहीं।' अब ये आखिर में ये लोग भी पहुंचे गूगल बाबा के सरन में। और गूगल बाबा इनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।




आखिर गूगल पर ऐसा क्या हो रहा है...?

होता ये है कि गूगल पर आप जैसे ही कुछ सर्च करते हैं। वैसे ही गूगल आपके कुछ लिख्रते ही। आपके सोचने से पहले ही अपना दिमाग चला लेता है। और फिर आपको वो आपको सजेशन में वो सारी चीज़ें दिखाता है जो उस वक़्त तक सबसे ज्यादा सर्च की जा रही हों। या की गई हैं। और पिछले कुछ दिनों में जो चीज़ें सबसे ज्यादा सर्च की गई हैं वो है 'How to convert black money into white'। जिसका मतलब है 'ब्लैक मनी को व्हाईट मनी में कैसे कन्वर्ट करें'। 

आप जैसे ही गूगल पर लिखेंगे 'How to C...' बाकी का काम गूगल अपने आप कर लेगा और आपके सामने लिखा आ जाएगा 'How to convert black money into white'। 

कहां सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है...?


और इस लिस्ट में गूगल ट्रेंड के हिसाब से सबसे ऊपर चल रहा है, गुज़रात। शायद मोदी जी को इस बात का अंदाज़ा पहले से ही था। और इसके पीछे लगे हाथ हैं अपने हरियाणा, पंजाब वाले। जय हो! 

मुझे पता अब आप जा के इसको खुद से भी सर्च करके देखेंग ही और इसको ट्रेंड में सबसे ऊपर कर देंगे।










सोर्स:फिरकी.इन 
loading...




लगभग 40 साल पहले चीन में दुनिया की सबसे खतरनाक सुरंग गुओलियांग को बनाया गया था। हैरानी की बात है कि 1,200 मीटर लंबी इस खतरनाक सुरंग को सिर्फ़ 13 लोगों ने 5 साल की कड़ी मेहनत के बाद बनाया था। लोगों के लिए इसे 1 मई 1977 को खोला गया था। इसकी दीवारों पर 30 अलग-अलग आकार की खिड़कियां हैं और यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। TNB60FC1915B6740FEB8660A5B31FB7B8F635503602725934139W640H427

चीन की तैहांग पहाड़ियों को बीच से तोड़कर बनाई गई ये गुओलियांग टनल है। ये दुनिया की सबसे खतरनाक टनल में से एक है। आज से चालीस साल पहले यहां ज़िंदगी बहुत मुश्किल थी। इस सुरंग का निर्माण 1972 में हुआ था।

shutterstock_137892959-930x617

चीन के हेनान प्रांत के 'गुओ लियान कुन' गांव में है ये सबसे खतरनाक सुरंग। इस रास्ते को 'क्लिफ कॉरिडोर' भी कहते हैं। इस गांव में 83 परिवार रहते हैं। इससे पहले इस पर सिर्फ़ पैदल चलने की गुंजाइश थी और ये रास्ता हुइक्सियान, झिनझियांग, हेनान प्रांतों के गांवों को जोड़ता था। इसकी यात्रा बहुत मुश्किल थी। करीब 720 खड़ी पहाड़ियों पर बने रास्तों को पार करना होता था।


guoliang-tunnel-road-thaihang-mountains-henan-china-3

रास्ते के बीच-बीच में बनी सीढ़ियां बेहद खतरनाक थीं। वो बहुत खड़ी, संकरी और बिना रेलिंग की थीं। वो बहुत खड़ी, संकरी और बिना रेलिंग की थीं। इन परेशानियों को देखते हुए गांव के लोगों ने पहाड़ियों में टनल खोदने का फैसला किया।

guoliang-tuneli--i524661


गांव के मुखिया शेन मिंगजिंग ने अपनी बकरियां और दवाइयां बेचकर हथौड़ा और बाकी औज़ार खरीदे।

Guoliang-Photo-by-frank3ders

13 लोगों ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया और 1,200 मीटर लंबी टनल को खोदने में 5 साल लगे। ये टनल पांच मीटर ऊंची और चार मीटर चौड़ी थी। इस टनल के निर्माण में 12 टन की ड्रिल रॉड और 4,000 हथौड़ों का इस्तेमाल हुआ था। 1 मई 1977 में इसे खोला गया।

guo10

टनल की दीवार में 30 अलग-अलग आकार की खिड़कियां हैं। ये चीन में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। ये दुनिया की दस सबसे खड़ी (ऊंचाई की ओर बढ़ती) सड़कों में से एक है।









सोर्स:फिरकी.इन 
loading...





अर्जेंटीना की एक एक्ट्रेस फियोरेला कैस्टिलो आजकल काफी चर्चा में है। उसके चर्चा मे रहने के दो खास कारण है । पहला ये कि वो हिंदु धर्म में आस्था रखती है। उसने अपनी कलाई और शरीर पर 'ऊँ' का टैटू गुदवा रखा है और दूसरा ये कि वो पांच इंच की हील पहनकर दरअसल उसे फुटबॉल खेलना पसंद है। 



इस वीडियो में देखिये फुटबॉल हसीना फियोरेला कैस्टिलो के दिलकश अंदाजः













सोर्स:न्यूज़ २४ 
loading...




500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद लोग तरह-तरह से जुगाड़ लगाकर काले धन को सफेद करने में लगे हुए हैं। लेकिन इस तरह की चालाकी भारी भी पड़ सकती है।


जानें उन ट्रिक्स और परेशानी के बारे में...
कैश को घर के मासिक बजट में से हुई बचत के रूप में दिखाएं।


सावधानी:अगर बचाई गई रकम परिवार के कुल बजट के 20-25% से ज्यादा हुई तो टैक्स डिपार्टमेंट शक कर सकता है।


अन्य स्रोतों से आमदनी:
रकम को परिवार के नॉन-सैलरीड सदस्यों की ट्युइशन, कुकरी क्लास, ब्यूटी ट्रीटमेंट, टेलरिंग आदि से हुई कमाई के रूप में दिखाया जा सकता है। ऐसी कमाई से 2.5 लाख रुपये सालाना तक की रकम पर टैक्स नहीं लगता है।


सावधानी:अगर बताई गई इनकम बहुत ज्यादा हुई तो टैक्स विभाग डिटेल्स तलब कर सकता है यानी पूछ सकता है कि कितने बच्चों को ट्युइशन दी जा रही थी।



रिश्तेदारों से गिफ्ट:
रकम ऐसी हो कि उसे तोहफा बताने में उलझन न हो और वह व्यक्ति के इकनॉमिक स्टेटस के मुताबिक हो।



सावधानी:बहुत ज्यादा रकम दिखाने पर उनकी जांच हो सकती है, जिनका नाम गिफ्ट देने वालों के रूप में बताया जाएगा।


अडवांस पेमेंट और स्टाफ, वेंडर्स को लोन:
इस तरह दी जाने वाली रकम की कोई लिमिट नहीं है, लेकिन आंकड़ा ऐसा हो कि व्यक्ति दिक्कत को दावत न दे बैठे।



सावधानी:कर्मचारी काम छोड़कर जा भी सकता है, लिहाजा लोन आदि के मामले में प्रॉपर पेपरवर्क होना चाहिए।







सोर्स:न्यूज़ २४ 
loading...

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.