सरकार ने फैसला लिया। फरमान जारी कर दिया गया। आदेशानुसार। 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं चलेंगे। यहां तक तो ठीक था। फिर कहा गया कि आज रात(8 नवंबर की रात) से ही नहीं चलेंगे। सब की पट्टी गुल। जिसको देखो अपना पर्स चेक कर रहा है। मेरे पास कितना है। और कुछ लोग ये भी चेक कर रहे थे कि मेरे पास कुछ है भी कि नहीं। यहां तक लोग नॉर्मल थे। लेकिन हर मोहल्ले में एक न एक ऐसा जरूर होता है। जिसको सरकार के हर फैसले से कुछ न कुछ प्रॉब्लम हो ही जाती है। इस बार ये वो वाले लोग थे, जिनके पास आयं-बायं पैसे बोर में जमा थे।
और अगर नहीं थे तो इतने जगहों से नोटों के जलने की खबर क्या पाकिस्तान से आ रही थी। कहीं किसी को कुछ नोट सड़क पर पड़े भी मिले। कुछ अच्छे-भले लोग थे तो उसको भी लेकर पुलिस के पास पहुंच गए। लेकिन जिनके पैसे राख बन रहे थे। उनको चैन कहां। 'उनको काटो तो खून नहीं।' अब ये आखिर में ये लोग भी पहुंचे गूगल बाबा के सरन में। और गूगल बाबा इनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।
आखिर गूगल पर ऐसा क्या हो रहा है...?
आप जैसे ही गूगल पर लिखेंगे 'How to C...' बाकी का काम गूगल अपने आप कर लेगा और आपके सामने लिखा आ जाएगा 'How to convert black money into white'।
कहां सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है...?
और इस लिस्ट में गूगल ट्रेंड के हिसाब से सबसे ऊपर चल रहा है, गुज़रात। शायद मोदी जी को इस बात का अंदाज़ा पहले से ही था। और इसके पीछे लगे हाथ हैं अपने हरियाणा, पंजाब वाले। जय हो!
मुझे पता अब आप जा के इसको खुद से भी सर्च करके देखेंग ही और इसको ट्रेंड में सबसे ऊपर कर देंगे।
सोर्स:फिरकी.इन
एक टिप्पणी भेजें