दुनिया में दो प्रकार के लोगों होते हैं। एक वो है, जो बहुत कुछ होते हुऐ भी सब कुछ पाने ने के लिए परेशान रहते है , और दूसरे वे जो थोड़े के साथ ही शांति और खुशाल जीवन का आनंद लेते है । यह कहानी एक खुशाल कोलम्बियाई जोड़ी की है , जो एक सीवर में रहता है। सभी तरह के सांसारिक सुख या लक्जरी से दूर लेकिन अपने जीवन से संतुष्ट और खुश ।
कभी जो दो जिंदगियां अपनी जिंदगी को ही खत्म करने निकली थीं, आज वो एक-दूसरे के हमसफर हैं। यह विश्वास करना मुश्किल है, लेकिन मारिया गार्सिया और उसके पति मिगुएल रेस्ट्रेपो पिछले 22 वर्षों के लिए एक सीवर के अंदर रह रहे हैं। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि इन्हें सीवर में अपनी जिन्दगी गुजारनी पड़ रही है। इनकी यही कहानी दिलचस्प और दिल को छूने वाली है।
मारिया गार्सिया और उनके पति मिगुएल रेस्ट्रेपो की लव स्टोरी की शुरुआत होती है कोलम्बिया की राजधानी मेडेलिन की सड़कों से, जहां इन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। दोनों की स्थितियां एक जैसी थी। नशे की लत का शिकार हो चुके दोनों अपनी जिंदगी खत्म कर लेना चाहते थे, जब वे कोलंबिया के मेडेलिन में मिले । यह क्षेत्र बेहद हिंसा और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए जाना जाता है।
वे सड़कों पर रहते थे और नशीली दवाओं की लत उनके जीवन को बर्बाद कर रही थी ।
इस मुश्किल भरे वक्त में मिले एक दूसरे के साथ ने दोनों को जीने की एक नयी वजह दी और दोनों ने नशे की लत छोड़ने और नए सिरे से एक नयी जिंदगी जीने का फैसला लिया ।
इन दोनों के पास रहने का कोई ठिकाना नहीं था। शादी करने के बाद दोनों ने मेडेलिन की सड़कों पर ही रहना शुरू कर दिया। जिस इलाके में यह रहते थे, वह जगह बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए जानी जाती है। बाद में ऐसे माहौल से दूरी बनाने के लिए उन्होंने एक सीवर (नाले) में पनाह ली।
यहाँ पर वे नशे के कुचक्र से बाहर निकले और अपने जीवन को एक नई दिशा दी और एक दूसरे के लिए अपने प्यार को और मजबूत किया ।
गरीबी की मार झेल रहे इस परिवार ने 22 सालों से नाले में ही अपना आशियाना बनाया है।, और इसे छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।
इस आशियाने पर जब आप नजर डालेंगे तो आपको इनके रिश्ते की खूबसूरती का अंदाज होगा। इस घर में वो तमाम सुविधाएं मौजूद है जो किसी भी आम घर में होती है।
यहां पर बिजली आती है। सीवर के अंदर ही किचन भी बनाया गया है साथ ही एक तरफ टीवी भी रखा हुआ है।
इस जोड़े के पास एक प्यारा सा ब्लैकी नाम का कुत्ता है, जो इनके इस प्यारे से आशियाने की रखवाली करता है और घर का साजो सामान लाने में मदद करता है।
इस दंपत्ति को अपनी जिंदगी में अभी तक जो कुछ भी मिला है, वे उससे बेहद खुश हैं। दंपत्ति का कहना है कि अगर अब उनके पास पैसा भी आ जाता है तो वे अपना घर बनाने की बजाए सीवर में बने अपने आशियाने में ही रहना पसंद करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें