how Indians reacted on social media on snapchat controversy
स्नैपचैट के सीईओ का कथित बयान अब ट्विटर को भी अपनी चपेट में ले चुका है. मसला ये है कि एक एक्स स्नैपचैट कर्मचारी एन्थोनी पॉम्प्लिआनो ने ये दावा किया है कि सीईओ इवान स्पीगल ने भारत को गरीब देश कहा.
पॉम्प्लिआनो के अनुसार जब उन्होंने इवान के सामने स्नैपचैट को बढ़ाने के लिए भारत और स्पेन जैसे बाजारों पर फोकस करने का सुझाव दिया तो इवान ने कहा कि उनका एप सिर्फ अमीर लोगों के लिए है भारत जैसे गरीब देश के लिए नहीं.
अब इस बात का खंडन तो किया जा रहा है, लेकिन तब से ही स्नैपचैट को लेकर ट्विटर पर #boycottsnapchat ट्रेंड चलने लगा. स्नैपचैट को लेकर लोगों का गुस्सा कुछ इस तरह से फूटा कि उन्होंने एप को 1 स्टार देना शुरू कर दिया.
Snapchat CEO's net worth is USD 4 Billion and Mukesh ambani's USD 30 Billion. He can purchase #snapchat 7 times lol.😂bas itne hi poor hai 😂— akhilkoul143 (@akhilkoul143) April 15, 2017
कुछ ये भी जान लें स्नैपचैट के बारे में....
- भारत में तकरीबन 4 मिलियन स्नैपचैट यूजर्स हैं. - 2011 में लॉन्च होने के बाद 2014 तक स्नैपचैट के यूजरबेस का 9% भारत बन चुका था. - फिलहाल ये आंकड़ा कम है. - स्नैपचैट में करीब 150 मिलियन डेली एक्टिव यूजर हैं.
जैसे ही स्नैपचैट की ये खबर वायरल होना शुरू हुई वैसे ही गूगल प्ले स्टोर पर एप रेटिंग गिरती चली गई. 4.4 के बाद इस एप की रेटिंग 4.0 हो गई और 1 स्टार देने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.
ये हो गई स्नैपचैट की रेटिंगएन्थोनी पॉम्प्लिआनो के अनुसार ये बात इवान ने 2015 में कही थी. अब अगर उस समय के आंकड़ों को भी देखें तो भी 9% मार्केट शेयर वाला देश गरीब तो नहीं हो सकता है. बहरहाल, अगर इवान ने ये कहा है तो एप रेटिंग और ट्विटर रिएक्शन देखकर उनकी सोच में थोड़ा बदलाव हुआ हो शायद.
It's time for Patanjali Snap-chat 😂#sorrynotsorry #boycottsnapchat pic.twitter.com/nAqh85zCYc— ShIvA PoWeR (@urs_lovinglyPsk) April 16, 2017
Here it goes @evanspiegel 🖕🏻#IndiaBansSnapchat #boycottsnapchat pic.twitter.com/qgHY0iD9bg— Suyyash Rai (@suyyashrai) April 16, 2017
We Indians Hired 'Pierce Brosnan' For 'Pan Masala' Advertisement & CEO Of @Snapchat Thinks 'India Is Poor Country'— Anit Ghosh🇮🇳 (@Indianit07) April 16, 2017
Lol 😂👊👇😂#boycottsnapchat pic.twitter.com/mKXpJDFv2f
इस पूरे मामले में किसी ने अरविंद केजरीवाल का स्नैपचैट वीडियो बनाया. अब देखिए केजरीवाल क्या कह रहे हैं मोदी के बारे में...
@twiish_ Don't Uninstall— Rohan (@RadioKaRohan) April 16, 2017
Look What Arvind Ji Has to say on this #boycottsnapchat
Do watch apki ankhe khul jayengi 😀😀 pic.twitter.com/z7oE6v51rj
— ArzunRam Rose (@ArjunRamRose1) April 16, 2017
This guy is High AF..😝😂🤣 @evanspiegel @Snap @Snapchat #boycottsnapchat #snapchatceo 💪🏻🖕🏻 pic.twitter.com/qTrBgiz60e— Purav Desai (@puravdesai95) April 16, 2017
सोर्स:iचौक
एक टिप्पणी भेजें