loading...


यूं तो आपने बहुत सी लड़कियों को स्कूटी चलाते देखा होगा, लेकिन इन दिनों गाजियाबाद से लेकर दिल्ली तक की सड़कों पर हिजाब पहनकर एक लड़की बाइक चलाते आपको दिख जाएगी. ये लड़की है रोशनी मिसबाह. 





जामिया मिलिया इस्लामिया से अरेबिक एंड कल्चरल स्टडीज में एमए कर रही रोशनी मिसबाह इन दिनों हिजाब वाली बाइकरनी के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर हो रही है. ब्लैक लेदर जैकेट, जीन्स, हाई हील बूट पहने और सिर पर हिजाब पहने जब रोशनी अपनी बाइक पर निकलती हैं, तो देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं.



रोशनी ने पहली बार नौवीं क्लास में बाइक थामी थी. उनका कहना है कि बस मैं इतना जानती थी कि मुझे बाइक चलानी है. कब चलानी है, कैसे चलानी है. इस बारे में कुछ नहीं पता था, जब पहली बार बाइक पर बैठी तो उसकी फीलिंग बहुत अलग थी. जो थोड़ा-बहुत आता था वही कोशिश की, लेकिन बाइक की ड्राइवर सीट पर बैठकर बहुत अच्छा लगा.








रोशनी ने बताया कि जब मैंने जामिया में एडमिशन लिया तो पापा को बोला कि कॉलेज जाने के लिए बाइक चाहिए. पापा ने पूछा, सच में बाइक चाहिए. मैंने हां कहा और पापा और मैं एवेंजर खरीद के ले आए. हालांकि, जब मॉम को पता चला तो उन्होंने कहा कि लड़की है, दिल्ली का ट्रैफिक बहुत खराब है. गाड़ी ले लो. बाइक रहने दो, लेकिन पापा ने पूरा सपोर्ट किया और इस तरह मुझे मेरी पहली बाइक मिली.








रोशनी ने अपनी पहली बाइक एवेंजर पांच महीने में ही बेच दी और अपनी पसंद की स्पोर्ट्स बाइक खरीद ली. अब रोशनी नारंगी-लाल और काले रंग की 2 लाख कीमत की 250 सीसी वाली होंडा सीबीआर रिपसॉल चला रही हैं. उनकी ड्रीम बाइक डुकाटी है.









रोशनी विंडचेजर्स और दिल्ली रॉयल इनफील्ड राइडर्स जैसे ग्रुप की मेंबर हैं. जब उनके पास एवेंजर बाइक थी, तब वे बजाज एवेंजर्स क्लब का भी हिस्सा रह चुकी हैं. गाजियाबाद की रहने वाली रोशनी बताती हैं कि वह दिल्ली के बाइकरनी ग्रुप की सबसे कम उम्र की बाइकर है. इसके साथ ही इन ग्रुप्स में मैं मुस्लिम गर्ल बाइकर भी हूं.








रोशनी का कहना है कि उनकी प्रेरणा उनके पापा है, जो खुद भी बाइक्स के शौकीन हैं. रोशनी कहती हैं कि वैसे तो उन्हें समाज, दोस्तों और परिवार से खूब सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन फिर भी कुछ लोगों का कहना था कि लड़की बाइक चलाती है, इसकी शादी कैसे होगी?


इस पर रोशनी के पापा ने कहा कि कोई बात नहीं, हम इसके लिए कोई सुपर बाइकर ढूंढ देंगे. रोशनी ने बताया कि पापा की ये बात सुनकर मुझे और ज्यादा हिम्मत मिली.








रोशनी कहती हैं कि मेरे परिवार के बाद दोस्तों और टीचर्स का मुझे बहुत सपोर्ट मिला. मेरे टीचर्स मुझे कॉलेज में स्पेशल पार्किंग उपलब्ध कराते हैं. मेरे दोस्त हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. मेरा परिवार, दोस्त और टीचर्स मेरे साथ हैं. मुझे खुशी है कि मैं लोगों की मानसिकता बदलने में अपना रोल निभा रही हूं.



रोशनी के दोस्त उनके दोस्त होने पर गर्व महसूस करते हैं. उनकी दोस्त मुनीबा का कहना है कि रोशनी दिल्ली और जामिया की अब तक की सबसे हॉटेस्ट बाइकर हैं. उनके दोस्त अताउररहमान का कहना है कि हमें रोशनी पर बहुत गर्व है. हमें खुशी है कि रोशनी एक रुढ़िवादी सोच से अलग हटकर कुछ कर रही हैं और दूसरों के लिए एक मिसाल बन रही हैं.





सोर्स:न्यूज़ 18 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.