loading...




अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि वह एक संघर्षरत साहित्यकार हैं. उन्होंने 'वन डायरेक्शन' के स्टार जयन मलिक से प्रेरित होकर युवतियों के लिए एक कविता लिखी है.
शाहरुख ने गुंजन जैन की किताब के लोकार्पण अवसर पर कहा, "मैं भी एक संघर्षरत कवि हूं. मैंने अपने शौक को गंभीरता से समय नहीं दे पाया हूं."
उन्होंने इसके बाद जैन के लिए लिखा अपना पत्र पढ़ते हुए कहा, "मैंने लड़कियों के बारे में जयन मलिक का एक अद्भुत उदाहरण पढ़ा था. उनके विचारों और लेखन से प्रभावित होने के कारण मैं लंदन में उनसे मिला. मैंने दुनियाभर की लड़कियों के बारे में जो महसूस किया है, उसे लेकर मैंने आज के लिए एक कविता लिखी है."
यह कहने के बाद शाहरुख ने अपनी कविता पढ़कर सुनाई. पिछले साल लंदन में एशियन अवॉर्ड्स के दौरान जयन मलिक के साथ शाहरुख की सेल्फी ट्विटर पर वायरल हुई थी और उसे उस समय सबसे ज्यादा रिट्वीट किया गया ट्वीट कहा गया था.
खबरों के अनुसार, अभिनेता ने अपनी पिछली फिल्म 'फैन' की स्क्रीनिंग के लिए मलिक को भी आमंत्रित किया था. इस कार्यक्रम में शाहरुख ने कहा, ''मेरे जीवन को आकार महिलाओं ने दिया है, शुरुआत में मेरी दादी से लेकर अब मेरी बेटी तक. इस बीच मेरी पत्नी, कॉलोनी की चाची, दीदी और फिल्म इंडस्ट्री की उन महिलाओं ने जिनके साथ मैंने काम किया है, मेरे जीवन को प्रभावित किया है.''
उन्होंने कहा, ''मैं आज जो भी हूं उसका 100 फीसदी हासिल करने में उन्होंने मेरी मदद की है. मैं उन महिलाओं के बिना सफल नहीं होता. मेरा जीवन उनका एहसानमंद है.''



सोर्स:प्रदेश 18 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.