loading...





चिली की राजधानी सेंटिआगों में स्थित एक चिडि़याघर में घूमने आया युवक शेर के बाड़े में कूद गया। दरअसल, वह आत्महत्या करने के इरादे से चिडि़याघर आया था।



एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, फ्रेंकों लुई फराडा रोमन नामक युवक को शेर के बाड़े में कूदते देख पूरा प्रशासन फौरन हरकत में आ गया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक पर हमला कर रहे दो शेरों को मार गिराया।



चिडि़याघर के अधिकारियों का कहना है कि दोनों शेरों ने युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।





उन्होंने कहा, 'फ्रेंकों अकेले ही चिडि़याघर घूमने आया था। वह शेरों के बाड़े को देखते ही अपने कपड़े उतारकर उसमें कूद गया। हालांकि, पास खड़े लोगों का कहना है कि वह आत्महत्या करने के इरादे से कूदा था।'

युवक के बाड़े में कूदते ही शेरों ने उसपर बुरी तरह से हमला कर दिया। एक शेर उसको खींचते हुए कुछ दूर ले गया और तभी शेरनी ने भी उसपर हमला करना शुरु कर दिया।






चिडि़याघर के निदेशक ने बताया कि दो शेरों को मारने का काम पूरी तरह से प्रोटोकॉल के तहत ही किया गया है। इंसान की जान शेर से कहीं अधिक कीमती है। हालांकि, इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने बेहोश करने वाले इंजेक्शन भी देने की कोशिश की लेकिन मौके पर न होने के कारण उसे शेर पर गोली चलानी पड़ी।






loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.