loading...


खून के आंसू रोने वाली कहावत तो सभी ने सुनी होगी, लेकिन 13 साल के एक बच्चे की आंखों से तो सच में खून के आंसू बहते हैं. बच्चे को कई डॉक्टरों को दिखाया गया, लेकिन उन्होंने भी ये कह दिया कि ये मामला उनकी समझ से परे है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के अशोकनगर में 13 साल के अखिलेश रघुवंशी को एक अजीबोगरीब बीमारी है. इस बीमारी के कारण अखिलेश को न सिर्फ दर्द सहना पड़ता है, बल्कि उसका जीवन भी बुरी तरह प्रभावित होने लगा है.
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश के शरीर के कई अंगों से अपने आप खून निकलता है. दो साल पहले सबसे पहले उसे नाक से खून आना शुरू हुआ, जिसके बाद अचानक कान से खून बहना शुरू हो गया. अब अखिलेश की आंखों से भी खून बहने लगा है. इतना ही नहीं पेशाब और शौच की जगह से भी कभी-कभी खून आने लगता है.
इस बीमारी के कारण अखिलेश दर्द से तड़प उठता है, लेकिन कई डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी उसका इलाज नहीं किया जा सका है. इस अनोखी बीमारी से पीड़ित अखिलेश को भिंड से लेकर दिल्ली के एम्स सहित कई अस्पतालों में दिखाया गया, यहां तक कि उसे एडमिट भी किया गया, फिर भी डॉक्टरों को उसकी बीमारी समझ नहीं आ पा रही है.
अंगों से कभी भी खून निकल आने के कारण अखिलेश स्कूल भी नहीं जा पाता है. वहीं बच्चे का इलाज करवाते हुए पिता अरुण के सामने आर्थिक तंगी के हालात बन गए हैं. हालांकि, इस सबके बीच भी अरुण का कहना बस यही है कि वो कैसे भी करके अपने बेटे का दर्द दूर करना चाहते हैं, क्योंकि उसकी ये हालत उनसे देखी नहीं जाती.


सोर्स:प्रदेश 18 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.