loading...



रात को सोते वक्त पैर में उठने वाली मरोड़ या दर्द के कभी न कभी आप भी शिकार हुए होंगे। पैरों की पिंडलियों में होने वाले तेज दर्द को लैग क्रैम्प्स कहा जाता है। जानिए क्यों ये दर्द आपके लिए खतरे का संकेत है।


cramps in leg while sleeping

डिहाईड्रेशन

पैरों में क्रैम्प्स का एक मुख्य कारण डिहाईड्रेशन हो सकता है। शरीर में पानी की कमी होने के कारण मांसपेशियों पर अधिक दबाव पड़ता है। इसके कारण आधी रात में पैर में क्रैम्प्स आते हैं।


cramps in leg while sleeping

हाइपोथायराइडिज्म

हाइपोथायराइडिज्म से ग्रसित लोगों को अक्सर रात के समय पैर में क्रैम्प्स आने की समस्या होती है।



cramps in leg while sleeping

हाई ब्लड शुगर लेवल

ब्लड शुगर का बढ़ा हुआ स्तर भी रात के समय पैर में क्रैम्प्स आने का एक मुख्य कारण हो सकता है। इससे ग्रसित व्यक्तियों को अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है।



cramps in leg while sleeping

थकान

जरुरत से ज्यादा काम करने के कारण मांसपेशियों में थकान आ जाती है जिसके कारण पैर में क्रैम्प्स आते हैं। कभी कभी बहुत अधिक एक्सरसाइज करने के कारण भी रात के समय पैर में क्रैम्प्स आते हैं।


cramps in leg while sleeping

पोषक तत्वों की कमी

शरीर में जब भी पोषक तत्वों जैसे पोटैशियम, सोडियम आदि की कमी होती है तो रात के समय पैर में क्रैम्प्स आ सकते हैं। इनकी कमी के कारण मांसपेशियों की कोशिकाओं पर ज्यादा दबाव पड़ता है।








loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.