सिर्फ दक्षिण भारत ही नहीं देशभर के लोग रजनीकांत की फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। रजनीकांत की फिल्म स्क्रीन पर आते ही धूम मचा देती है और ऐसा ही हुआ है 'कबाली' के साथ। कबाली ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले ही दिन 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। सूत्रों की मानें तो रविवार तक 'कबाली' 120 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगी।
दक्षिण भारत में ज्यादातर सिनेमाघरों में सभी शो एडवांस बुकिंग के चलते हाउसफुल हैं। इससे साफ पता चलता है कि इतनी उम्र होने के बावजूद 'रजनीकांत' का स्टारडम आज भी बरकरार है। दर्शकों को कबाली में उनका सुपरस्टारडम देखने को मिलेगा। उनका अंदाज निराला है और विलेन के छक्के छुड़ाते वक्त भी उनके चेहरे पर तनाव नहीं होता। वो बड़े से बड़ा काम चुटकी बजाते ही कर देते हैं।
वन मैन शो किसे कहते हैं, रजनीकांत की यह फिल्म देखते हुए सहज महसूस किया जा सकता है। निःसंदेह वह ग्लोबल स्टार हैं। कबाली एंटरटेनर मसाला फिल्म है। मूल तमिल में बनी यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में डब करके भी रिलीज की गई है। तमिल संस्करण में अंग्रेजी सबटाइटल्स दर्ज हैं।
फिल्म इंडोनेशिया में रहने वाले तमिलों के चीनियों के साथ संघर्ष की कहानी है। जिसमें दशकों से वहां मजदूरों की तरह जी रहे तमिल समय के साथ खुद को बदल रहे हैं। उनकी आर्थिक ताकत और बाहुबल बढ़ रहा है। फिल्म में कुआलालामपुर में चीनी और तमिल अंडरवर्ल्ड के बीच अपने-अपने साम्राज्य को बचाने-बढ़ाने की जंग चल रही है।
सोर्स:अमरउजाला
एक टिप्पणी भेजें