वो कहते हैं न कई बार जो हमें दिखता है वो वैसा होता नहीं। अब ये बात ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में तो हमेशा ही सही बैठती है। आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते ही होंगे, अब जो प्रॉडक्ट हमें ऐड में दिखाते हैं वो तो कमाल के होते हैं और हम उसे तुरंत ऑर्डर भी कर देते हैं, लेकिन जब हमारे पास वो प्रॉडक्ट आता है तो मानो एक झटका लगता है और दिमाग में एक ही बात आती है – नाम बड़े और दर्शन छोटे। सारे अरमान ही ठंडे हो जाते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट इन प्रॉडक्ट्स पर भारी छूट देती हैं, स्टाइलिश ऐड देती हैं और प्रॉडक्ट की भी कमाल की तस्वीरें लगाती हैं, लेकिन असल प्रॉडक्ट इन सबसे कहीं अलग और घटिया होता हैं। जिसके बाद कस्टमर ठगा-सा महसूस करता है।
अब वो बात तो अलग ही है कि सिलाई मशीन के नाम पर सुई और धागा दे देते हैं या फिर फोन के नाम पर साबुन की टिकिया …ख़ैर ये तो फ्रॉड का मामला हो गया, लेकिन इन सबको क्या कहेंगे जिसमें दिखावा अच्छी क्वालिटी का होता है और प्रॉडक्ट की क्वालिटी बेहद घटिया निकलती है। ये मामले ज्यादातर कपड़ों की खरीद में पाए जाते हैं।
वेबसाइट के ऐड में तो कपड़े जबर दिखते हैं, और वो भी बिल्कुल सस्ते दाम पर ब्रांडेड चीज़ें, लेकिन लगता है मानो दिखाया किसी ब्रांड का प्रॉडक्ट और भेज दिया डब्बे में सरोजिनी का माल पैक करके। अब बैठ कर उसे देखते रहें क्योंकि पहनने के लायक तो वो रहते नहीं। वापस करो तो वही स्यापे। ये कारनामे छोटी-मोटी कम्पनियां ही नहीं बड़ी-बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियां भी करती हैं।
और एक बात तो हमें आज तक समझ नहीं आई के इन प्रॉडक्ट के बारे में पॉजिटिव रिव्यूज देने वाले ये भाईसाहब आते कहां से हैं, जिनकी साइट पर भरमार रहती है। और ऐसे प्रॉडक्ट के बारे में ऐसे बताते हैं मानो इससे अच्छा आइटम उन्होंने इससे पहले कहीं देखा ही नहीं।
ऐसी कम्पनियों के खिलाफ़ शिकायतें भी काफी होती हैं और ये बंद भी कर दी जाती हैं, लेकिन जितना बंद नहीं होती उसकी डबल नई कम्पनियां फिर शुरू हो जाती हैं। Daily Mail की मानें तो एक महिला ने ऐसे बहुत-सी ड्रेस की शॉपिंग की अलग-अलग वेबसाइट से और हुआ वही जिसकी उम्मीद थी सब फ़र्जियापा मिला। दिखाया कुछ और, और मिला कुछ और ही।
इसके बाद एक महिला ने बकायदा इन साइट्स के नाम, ऐड में दिखाए गए प्रॉडक्ट्स के फोटोज़ और रियल प्रॉडक्ट के बीच कंपेयरिंग फोटोज़ भी दिखाए जिन्हें देख सच्चाई खुद-ब-खुद सबके सामने आ गई। यहां तक कि ये कम्पनियां रिफंड का ऑप्शन भी नहीं देतीं।
चलिए आपको भी दिखाते हैं ये फोटोज़..
- लगता है इसका तो रंग ही उड़ गया
2. लगता है इस हैट को तो पानी में भीगो-भीगो के मारा है
3. ये कुछ ज्यादा ही छोटी नहीं हो गई
4. ये तो बच्चों की फ्रॉक लग रही है
5. इसे क्या हुआ
सोर्स:फिरकी.इन
एक टिप्पणी भेजें