loading...




लंदन। हमारे हिंदुस्तान में क्रिकेट एक धर्म की तरह है, पर फिर भी बारिश और पिच गीली होने की वजह से अक्सर अंतर्राष्ट्रीय मैचों तक को रद्द कर दिया जाता है। हालांकि यहां पैसा बहुत है, पर कोई तरकीब काम में लाई ही नहीं जाती, पर इंग्लैंड में तो क्लब क्रिकेट पर भी लोगों का ऐसा जुनून होता है कि वो पिच सुखाने के लिए अपना निजी हेलीकॉप्टर तक इस्तेमाल में ले आते हैं।
जी हां, क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड में आज भी क्रिकेट को क्रिकेट के नजरिए से ही देखा जाता है। खेल किसी भी तरह से रुके नहीं, इसका ध्यान आम क्रिकेट प्रेमी भी रखता है। तभी तो, बैमफोर्ड फील्डहॉउस क्लब का मैच बारिश के बाद जमा हुए पानी की वजह से रुका, तो उसे सुखाने के लिए हेलीकॉप्टर आ गया।
इस सप्ताह बैमफोर्ट क्लब में अहम मैच बारिश की वजह से धुल गया था, जिसके बाद अगला मैच हर हाल में खेला जाए, इसके लिए क्लब ने अपनी पूरी ताकत लगा दी। क्लब ने अपने ही सदस्य से उसका हेलीकॉप्टर मंगाया और फील्ड सुखाने के लिए हेलीकॉप्टर काफी देर तक जुटा रहा। हालांकि पानी का जोर इतना ज्यादा था कि हर जतन करने के बावजूद मैच को रद्द करना पड़ा।
बहरहाल, ये घटना अपने आप में मिशाल बन गई। हेलीकॉप्टर से पानी सुखाने की ये कोशिश जब वीडियो में कैद हुई, तो मिशाल बन गई। लोग जमकर इन क्लिपिंग्स को शेयर कर खेलों के प्रति अपना समर्थन जता रहे हैं।

सोर्स:IBNख़बर 

loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.