loading...




खुद के सादे जीवन की मिसाल देने वाले हरियाणा के  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए पुरानी मर्सिडिज कार बदल कर डेढ़-डेढ़ करोड़ की दो बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर खरीदी गई। अब हरियाणा सरकार अपने पुराने हेलीकॉप्टर की को बेचकर करीब 36 करोड़ का नया हेलीकॉप्टर खरीदने जा रही है।
अभी मुख्यमंत्री के लिए सरकार के पास एक हेलीकॉप्टर है। राज्यपाल भी इसी हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हैं। दरअसल हरियाणा सरकार के पास अपना दस सीटों वाला विमान था, जो हुड्डा के कार्यकाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अभी सरकार के पास जो हेलीकॉप्टर है, उसे सरकार पुराना और जर्जर बता रही है। इसी वजह से 36 करोड़ का नया हेलीकॉप्टर खरीदने का प्रस्ताव हरियाणा के उड्डयन मंत्री राम बिलास शर्मा की ओर से सरकार को दिया गया है।
हालांकि सादे सीएम के लिये जमीन से लेकर आसमान तक खर्च किये जा रहे इस सरकारी पैसे पर सरकार के मंत्री सफाई दे रहे हैं कि ये नया हेलीकॉप्टर लेना सरकार की जरूरत है। सीएम साहब को तो इस बारे में सहमत करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये 36 करोड़ का हेलीकॉप्टर खरीदा जाना लगभग तय हो चुका है।


सोर्स:IBNख़बर 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.