पीटीआई-भाषा
नयी दिल्ली, : भाषा : भारतीय महिला हाकी टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अमेरिका दौरे पर दूसरे मैच में मेजबान को 2 -1 से हरा दिया ।
पहले क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी । अमेरिका ने दूसरे क्वार्टर के चौथे ही मिनट में जिल विटमेर : 19वां मिनट : के गोल के दम पर बढत बनाई । हाफटाइम तक अमेरिका 1 . 0 से आगे था ।
दूसरे हाफ में भारतीयों का प्रदर्शन बेहतर रहा और उन्होंने अमेरिकी डिफेंस पर लगातार हमले बोले । तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में प्रीति दुबे ने पेनल्टी कार्नर पर बराबरी का गोल किया ।
आखिरी क्वार्टर में लिलिमा मिंज ने 55वें मिनट में गोल करके भारत को बढत दिलाई जो अंत तक कायम रही ।
पहले मैच में अमेरिका ने 3 - 2 से जीत दर्ज की थी । भारत कल कनाडा से खेलेगा ।
पहले क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी । अमेरिका ने दूसरे क्वार्टर के चौथे ही मिनट में जिल विटमेर : 19वां मिनट : के गोल के दम पर बढत बनाई । हाफटाइम तक अमेरिका 1 . 0 से आगे था ।
दूसरे हाफ में भारतीयों का प्रदर्शन बेहतर रहा और उन्होंने अमेरिकी डिफेंस पर लगातार हमले बोले । तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में प्रीति दुबे ने पेनल्टी कार्नर पर बराबरी का गोल किया ।
आखिरी क्वार्टर में लिलिमा मिंज ने 55वें मिनट में गोल करके भारत को बढत दिलाई जो अंत तक कायम रही ।
पहले मैच में अमेरिका ने 3 - 2 से जीत दर्ज की थी । भारत कल कनाडा से खेलेगा ।
एक टिप्पणी भेजें