एंटिगुआ.भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 55 ओवर में तीन विकेट खोकर 179 रन बना लिए हैं। आउट होने वाले आखिरी बैट्समैन शिखर धवन रहे। वे 84 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल विराट कोहली (65) क्रीज पर हैं। कैसे गिरे इंडिया के विकेट...
- भारत का पहला विकेट मुरली विजय (7) के रूप में गिरा। उन्हें गेब्रिएल की बॉल पर ब्रेथवेट ने कैच कर लिया।
- इसके बाद बैटिंग करने आए चेतेश्वर पुजारा ने पिच पर मौजूद शिखर धवन का अच्छे से साथ दिया।
- दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 128 बॉल पर 60 रन की पार्टनरशिप की।
- धवन और पुजारा की बदौलत टीम इंडिया ने लंच तक स्कोर को 72 रन पहुंचा दिया था।
- लेकिन इसके बाद पुजारा अपनी लय खो बैठे, और लंच खत्म होने के बाद वे बिशू की बॉल पर ब्रेथवेट को कैच दे बैठे।
- पुजारा ने अपनी इनिंग में 67 बॉल खेलकर 16 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कोई चौका और कोई छक्का नहीं लगाया।
- इसके बाद बैटिंग करने उतरे कप्तान विराट कोहली अपने रंग में दिखाई दिए। कोहली ने धवन का भरपूर साथ देते हुए खूब शॉट लगाए।
- दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 105 रन (163 बॉल) जोड़े। एक वक्त पर दोनों की बैटिंग देख लग रहा था कि ये टीम का स्कोर 300 के पार ले जाएंगे।
- लेकिन टी-ब्रेक होने से कुछ देर पहले बिशू ने शिखर धवन को lbw कर पवेलियन भेज दिया।
- धवन ने अपनी इनिंग में 147 बॉल खेलकर 84 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
45 टेस्ट में जीत सिर्फ 5 मैचों में ही
- 1953 से अब तक भारत ने वेस्ट इंडीज में कुल 45 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से उसने 5 जीते हैं।
- जबकि 16 हारे हैं और 24 ड्रॉ खेले हैं। वहीं, ओवरऑल भारत ने घरेलू और विदेशी मैदानों समेत वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1948 से अब तक 90 टेस्ट खेले हैं।
- इनमें से भारत ने 16 जीते हैं, 30 हारे और 44 ड्रॉ खेले हैं।
- भारत इस सीरीज में 4 टेस्ट के साथ ही कुल टेस्टों की संख्या 499 पहुंचा देगा।
- भारत ने पहली बार 1952-53 में वेस्ट इंडीज का दौरा किया था।
कैसी है प्लेइंग इलेवनः
इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।
वेस्ट इंडीज- जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट (उपकप्तान), देवेंद्र बिशू, जरमैन ब्लैकवुड, कार्लोस ब्रेथवेट, डैरेन ब्रावो, राजेंद्र चंद्रिका, रॉस्टन चेस, शेन डॉरिक (विकेटकीपर), शेनन गेब्रिएल, और मार्लोन सैम्युअल्स।
सोर्स:दैनिक भाष्कर
एक टिप्पणी भेजें