loading...



राजामौली की जुलाई में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली-द बिगिनिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए। साथ ही लोगों में ये इच्छा जगा दी है कि आखिर 'बाहुबली' के अगली पार्ट में क्या कहानी होगी।




बाहुबली: द बिगनिंग’ का अगला पार्ट बने उससे पहले ही इसकी स्टोरी लीक हो गई है। इसमें 'बाहुबली-द बिगिनिंग' के सबसे बड़े सवाल कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा सहित पूरी कहानी बताई गई है।



ऐसी खबरें है कि फिल्म का कहानी वहीं से शुरू होती है जहां ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ में इसे छोड़ा गया है। कटप्पा शिवा यानी प्रभाष को बताता है कि उसने बाहुबली की हत्या क्यों की।



कटप्पा महिष्मति राज्य सिंघासन का गुलाम था और सिर्फ वह ही नहीं उसके पूर्वज भी राज सिंघासन के गुलाम थे।


कटप्पा के पूर्वजों ने ये बचन दिया था कि जो उनके यहां जन्म लेगा वो सिंघासन की गुलामी करेगा।


कटप्पा शिव यानी प्रभाष को बताता है कि जब कालकेय से युद्ध होता है तो राजमाता कहती है जो कालकेय का सिर लाएगा वो राजा बनेगा।


इसके साथ ही राजमाता बाहुबली और भल्लालदेव की योग्यता भी राज सिंघासन के लिए देखती हैं। युद्ध में कालकेय मारा जाता है।



राजमाता युद्ध के दौरान द्वारा लोगों को बचाने और दुश्मनों को मारने के लिए बाहुबली की बुद्धिमत्ता से प्रभावित होती है और बाहुबली को राजा घोषित कर देती है।


जब बाहुबली राज बन जाता है तो उसे एक कबीले की देवसेना नामकी रानी से प्रेम हो जाता है। देवसेना भी बाहुबली से प्रेम करने लगती है। वहीं भल्लालदेव भी रानी देवसेना से प्रेम करने लगता है।



जब राजमाता को इस बात की जानकारी होती है तो वो एक आदेश देते हुए कहती है कि जो देवसेना से विवाह करेगा उसे राज्य छोड़कर जाना होगा। बाहुबली इसके लिए तैयार हो जाता है। बाहुबली देवसेना के साथ शादी करके राज्य और सिंघासन छोड़कर चला जाता है।



इसके बाद भल्लालदेव राजा बन जाता है। वहीं बाहुबली के राज्य से जाने के बाद कालकेय का बेटा अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए महिष्मति राज्य पर आक्रमण करता है।


जब बाहुबली को इस बात का पता चलता है तो वह राज्य की रक्षा करने लिए अपने राज्य लौटता है।
जब भल्लालदेव को इस बात की खबर लगती है कि बाहुबली लौट आया है तो उसे डर सताने लगता है कि कहीं राजमाता बाहुबली को माफ करके फिर से राज्य सिंघासन पर न बैठा दें। इसलिए भल्लालदेव कटप्पा को आदेश देता है कि वह बाहुबली को मार दे। युद्ध के दौरान कटप्पा बाहुबली को मार देता है।



कटप्पा शिव को बता देता है कि उसने बाहुबली को क्यों मारा। यहां इंटरमिशन हो जाता है और आगे कि कहानी में वहीं बॉलीवुड मसाला फिल्मों की कहानी हो सकती है। जिसमें शिव यानी प्रभाष भल्लालदेव को सबक सिखाकर महिष्मति राज्य को उसके जुल्म से बचाता है।



सोर्स:IBNलाईव
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.