राहत की बात ये है कि ट्रैफिक पुलिस की हरकत और
सरकार की कोशिशों के बाद अब धीरे-धीरे जाम कम हो रहा है। पुलिस के मुताबिक
गुरूवार शाम 5.30 बजे से जाम लगना शुरू हुआ था गुड़गांव के हीरो हॉन्डा चौक
पर।
-मानेसर, मैदांता सोहना रोड और दिल्ली जयपुर का रास्ता बंद है।
-गुड़गांव में बारिश और जाम के चलते आज सभी स्कूलों में छुट्टी।
-गुड़गांव में बारिश और जाम के चलते आज सभी स्कूलों में छुट्टी।
Hero Honda Chowk at present pic.twitter.com/dG8QabXBUf— Gurgaon Police (@gurgaonpolice) July 29, 2016
Heavy traffic jam on Delhi-Jaipur highway in Gurugram due to water logging following heavy downpour pic.twitter.com/wCeGeFvGRW— ANI (@ANI_news) July 29, 2016
Team Effort ! pic.twitter.com/1xrTXLefF0— Gurgaon Police (@gurgaonpolice) July 29, 2016
ताज़ा हाल क्या है?
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक हीरो हांडा चौक से पूरे गुडगांव का ड्रेनेज सिस्सटम गुजरता है, जहां सीवेज का काम चल रहा है। कल हुई बारीश से वहां जल भराव हो गया, जिसके कारण चार-चार फुट पानी भर गया।
मौके पर कई गाडियां और बस खराब हो गई जिसके कारण जाम लग गया। इसके अलावा कहीं और से जाम की सूचना नहीं है लेकिन भारी ट्रैफिक बना हुआ है।
दिल्ली-गुडगांव सीमा से हीरो होंडा चौक 25 किलोमीटर पड़ता है और ये रास्ता पूरी तरह जाम है। ट्रैफिक पुलिस ने 12 बजे तक लोगों को इधर आने से मना किया है।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक हीरो हांडा चौक से पूरे गुडगांव का ड्रेनेज सिस्सटम गुजरता है, जहां सीवेज का काम चल रहा है। कल हुई बारीश से वहां जल भराव हो गया, जिसके कारण चार-चार फुट पानी भर गया।
मौके पर कई गाडियां और बस खराब हो गई जिसके कारण जाम लग गया। इसके अलावा कहीं और से जाम की सूचना नहीं है लेकिन भारी ट्रैफिक बना हुआ है।
दिल्ली-गुडगांव सीमा से हीरो होंडा चौक 25 किलोमीटर पड़ता है और ये रास्ता पूरी तरह जाम है। ट्रैफिक पुलिस ने 12 बजे तक लोगों को इधर आने से मना किया है।
Massive traffic jams since evening in #Gurugram pic.twitter.com/Nh9fzBnmhA— ANI (@ANI_news) July 28, 2016
जाम के लिए केजरीवाल जिम्मेदार
इस बीच हरियाणा के सीएम ने जाम से पल्ला झाड़ लिया है। यही नहीं उन्हेंने इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहरा दिया है। उन्होंने कहा है कि जाम के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं।
‘जुमलों से जाम नहीं खुलेगा’
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने खट्टर को करारा जवाब दिया है। सिसोदिया ने कहा, ”गुड़गांव का नाम गुरुग्राम रखने से विकास नहीं होता। विकास के लिए योजनाएं बनाना और उनपर अमल करना ज़रूरी होता है. जुमलों से जाम नहीं खुलेगा।”
भूख प्यास से लोग हैं बेहाल-
भूख प्यास औऱ थकान से बेहाल हैं लोग। लोगों की पूरी रात सड़क पर गुजर गई। नाइट शिफ्ट वाले ऑफिस नहीं पहुंच पाए। ईवनिंग शिफ्ट करने वाले ऑफिस वाले घर नहीं पहुंच पाए। आपने कभी सुना नहीं होगा कि रात तक जाम सुबह तक लगा रहा। गुड़गांव में जरा सी बारिश क्या हुई, गुड़गांव की जिंदगी ही जाम में फंस गई।
सुबह 4 बजे एबीपी न्यूज की टीम ने देखा तब भी कई किलोमीटर तक जाम दिखा। लोगों की पूरी रात सड़क पर गुजर गई। नाइट शिफ्ट वाले ऑफिस नहीं पहुंच पाए। ईवनिंग शिफ्ट करने वाले घर नहीं पहुंच पाए।
इस बीच हरियाणा के सीएम ने जाम से पल्ला झाड़ लिया है। यही नहीं उन्हेंने इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहरा दिया है। उन्होंने कहा है कि जाम के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं।
‘जुमलों से जाम नहीं खुलेगा’
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने खट्टर को करारा जवाब दिया है। सिसोदिया ने कहा, ”गुड़गांव का नाम गुरुग्राम रखने से विकास नहीं होता। विकास के लिए योजनाएं बनाना और उनपर अमल करना ज़रूरी होता है. जुमलों से जाम नहीं खुलेगा।”
भूख प्यास से लोग हैं बेहाल-
भूख प्यास औऱ थकान से बेहाल हैं लोग। लोगों की पूरी रात सड़क पर गुजर गई। नाइट शिफ्ट वाले ऑफिस नहीं पहुंच पाए। ईवनिंग शिफ्ट करने वाले ऑफिस वाले घर नहीं पहुंच पाए। आपने कभी सुना नहीं होगा कि रात तक जाम सुबह तक लगा रहा। गुड़गांव में जरा सी बारिश क्या हुई, गुड़गांव की जिंदगी ही जाम में फंस गई।
सुबह 4 बजे एबीपी न्यूज की टीम ने देखा तब भी कई किलोमीटर तक जाम दिखा। लोगों की पूरी रात सड़क पर गुजर गई। नाइट शिफ्ट वाले ऑफिस नहीं पहुंच पाए। ईवनिंग शिफ्ट करने वाले घर नहीं पहुंच पाए।
Heavy traffic jam in Gurugram on Delhi-Jaipur highway due to water logging following monsoon showers. pic.twitter.com/g6pADsIOYx— ANI (@ANI_news) July 29, 2016
कल
शाम हुई बारिश से गुड़गांव के होंडा चौक से जाम की शुरूआत हुई थी। किसी ने
नहीं सोचा कि जाम का अंत नहीं होगा। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से एनएच 8 पर
गुड़गांव से दिल्ली का रास्ता खुलवाया लेकिन रात काली हो चुकी थी। घंटों
जाम में फंसे रहने के कारण लोग कार में और ड्राइवर ट्रक में सो गए। इससे
मुसीबत और बढ़ गई।
सिर्फ नाम बदलने से बदलेगी गुड़गांव की तस्वीर?
सिर्फ नाम बदलने से बदलेगी गुड़गांव की तस्वीर?
गुड़गांव का जाम हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और उनकी पूरी सरकार को देखना चाहिए। हाईटेक गुडगांव का नाम अतीत के आधार पर बदलकर गुरुग्राम कर दिया लेकिन शहर का मुकद्दर जरा सी बारिश में कुछ ऐसा हो गया।
सोर्स:अमरउजाला
एक टिप्पणी भेजें