loading...

how to get free 3g internet on mobile and computerhow to get free 3g airtel internet on mobile and computer



आज तक फ्री इंटरनेट पाने के लिए आपने बहुत सी ट्रिक अपनाई होंगी। यहां तक की एयरटेल का वह विज्ञापन भी देखा होगा जिसमें फ्री इंटरनेट देने के वादे किए गए,लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी होगी। अब फ्री इंटरनेट पाने का आपका सपना एकदम सच होगा। 


आज हम एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप एयरटेल पर फ्री इंटरनेट चला सकेंगे, फिर चाहे मोबाइल हो या कंप्यूटर इस ट्रिक से दोनों डिवाइसेज पर आपको 3G इंटरनेट मिलेगा बिल्कुल फ्री:



एंड्रायड यूजर्स इस तरह पा सकते हैं फ्री 3G इंटरनेट:

1.सबसे पहले ड्रोइड वीपीएन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

2.अब इस एप में अपना एक अकाउंट बनाएं।

3.बस अब अपने एंड्रायड फोन में आप आराम से फ्री 3G इंटरनेट चला सकते है।

वैसे ये ट्रिक दिल्ली, यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात,पंजाब,कोलकाता, एमपी व केरला में काम करेगी यानि देश के हर राज्य में नहीं।


कंप्यूटर में इस तरह चलाएं फ्री इंटरनेट

1.कंप्यूटर पर फ्री में इंटरनेट चलाना है तो पीडी-प्रॉक्सी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा।

2.इस सॉफ्टवेयर का साइज 2MB है और इसे आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें।


3.अब पीडी-प्रॉक्सी वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाएं और और इस सॉफ्टवेयर को अपने यूजर नेम व पासवर्ड की मदद से रन कर दें।

4.इस ट्रिक से आप आपको प्रतिदिन फ्री इंटरनेट 100MB तक मिल सकता है,फिर चाहे वह 3G हो या 2G.



सोर्स:जागरण.कॉम
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.