loading...

 after kapil sharma sunil grover fights with sunny leone here is the video after kapil sharma sunil grover fights with sunny leone


मुंबई। कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर की लड़ाई का का क़िस्सा अभी ठंडा हुआ नहीं कि अब सुनील ग्रोवर सनी लीओनी से भी भीड़ गए। सनी के साथ भी 'Fight' कर बैठे सुनील और वो भी बहुत छोटी सी बात पर।



दरअसल, सनी और सुनील एक साथ एक न्यूज़ ऐप के लिए आईपीएल कॉमंटेरी कर रहे थे। कलकत्ता नाइट राइडर्ज़ और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच पर दोनों कलाकार जम कर कॉमंटेरी दे रहे थे। 




सेल्फ़ीज, हंसी-मज़ाक़ के बाद ये दोनों ऐसे लड़ेंगे ये हमने सोचा भी नहीं था। इतना सबकुछ करने के बाद ये दोनों सिर्फ़ पौम-पौम को लेकर दोनों आपस में लड़ पड़े। इसका विडीओ ख़ुद सनी लियोनी ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया।



Hahaha! जी हां, यह Fight वैसी वाली Fight नहीं थी। ये तो सिर्फ़ मस्ती थी जो सनी और सुनील कर रहे थे। बैसाखी स्पेशल करते हुए सनी ने यहां सुनील के साथ गिद्धां भी सिखा और बेबी डॉल गाने पर डान्स भी किया, 

देखिए वीडीओ-









सोर्स:दैनिक जागरण

loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.