loading...

delhi wicketkeeper batsman 300 runs in a t-20 match



अम्मीजान कहती थीं कि कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता. और इसी तर्ज पर कोई भी खेल छोटा या बड़ा नहीं होता. वो चाहे लॉर्ड्स में खेला जाए चाहे दिल्ली के किसी छोटे-बड़े पार्क में.



दिल्ली के विकेटकीपर बैट्समैन मोहित अहलावत ने कमाल कर दिया. कुर्ते को फाड़ के रुमाल कर दिया. 



21 साल का मोहित अहलावत. दिल्ली के ललिता पार्क में मैच खेल रहा था. फ्रेंड्स प्रीमियर लीग चल रही थी. 



मावी इलेवेन वर्सेज़ फ्रेंड्स इलेवेन. मावी इलेवेन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने की ठानी. मोहित ओपेनिंग उतरे. 72 गेंदें खेलीं और 300 रन बना दिए. 14 चौके और 39 छक्के. बस. इतनी ही सी बात थी.



18वें ओवर की समाप्ति पर मोहित का पर्सनल स्कोर था 250 रन. अगले दो ओवरों में उसने अकेले 50 रन बना दिए. आखिरी ओवर में 34 रन. अंत की पांच गेंदों पर पांच छक्के. 



पूरी टीम का स्कोर था 20 ओवर में 416 रन. मोहित के अलावा उसके साथ ओपेनिंग करने उतरे गौरव ने 86 रन बनाये.




इसी के साथ मोहित दुनिया के किसी भी टी-20 फॉरमैट के मैचों में पहले बल्लेबाज बने हैं जिसने 300 रन बनाये हैं. 



हालांकि क्लब लेवल को हटा दें तो टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर क्रिस गेल के नाम है. गेल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 175 रन बनाये थे.




सोर्स:लल्लनटॉप 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.