loading...



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित हुए डिजिधन मेले में डिजिटल पेमेंट के लिए भीम ऐप लॉन्च की. ऐप की लॉन्चिंग पर पीएम मोदी ने कहा कि इस ऐप की मदद से आपका लेनदेन आसान हो जाएगा, गरीब एंपॉवर होंगे, लेकिन इसके लिए आपको किसी फीचर फोन, स्मार्टफोन या इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्ले स्टोर पर आप ये ऐप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. लॉन्चिंग के मौके पर पीएम ने इस ऐप के जरिए खादी को एक पेमेंट भी किया. हालांकि, पीएम मोदी द्वारा दी जाने वाली ये जानकारी काफी भ्रामक है, क्योंकि बिना स्मार्टफोन के कोई ऐप डाउनलोड या यूज करना मुमकिन नहीं है.

खैर, शब्दों के इस हेरफेर से दूर हम आपको बताएंगे कि क्या है भीम ऐप और कैसे ये काम करेगी…

# BHIM (Bharat Interface for Money) ऐप UPI (Unified Payment Interface) और USSD (Unstructured Supplementary Service Data) का रीब्रांडेड वर्जन है.

# एंडॉयड यूजर्स के लिए ये ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जबकि आईफोन यूजर्स के लिए ऐप जल्द ही लॉन्च की जाएगी. सरकार का दावा है कि इस ऐप के जरिए लोग अपने मोबाइल फोन से कैशलेस पेमेंट कर सकेंगे, जो फास्ट, सिक्योर और रिलायबल होगा.

# ये आधार-बेस्ट पेमेंट ऐप है, जिसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है. इसकी मदद से आप दूसरी UPI ऐप्स और बैंक अकाउंट के साथ जानकारी साझा कर सकेगा. यानी आप दूसरी ऐप्स पर जाए बिना BHIM की मदद से पेमेंट कर पाएंगे.

कैसे यूज करें भीम



# प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर को अपना बैंक अकाउंट रजिस्टर करना होगा और एक UPI पिन जेनरेट करना होगा. इसके बाद यूजर का फोन नंबर ही उसका पेमेंट एड्रेस बन जाएगा. एक बार रजिस्टर होने के बाद आप BHIM के जरिए ट्रांजैक्शंस कर सकते हैं.

ऐप के जरिए किस तरह पैसे भेजे और रिसीव किए जा सकते हैं



आप अपने मोबाइल नंबर (पेमेंट एड्रेस) के जरिए दोस्तों, परिवार या कस्टर्मस से पैसे ले सकते हैं और उन्हें भेज भी सकते हैं. इससे पैसा उन बैंक में भी भेजा जा सकता है, जो UPI सपोर्ट नहीं करते हैं. ऐसा MMID और IFSC कोड का इस्तेमाल करते हुए किया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर यूजर रिक्वेस्ट भेजकर पैसे कलेक्ट कर सकता है और पेमेंट रिवर्स भी कर सकता है.

कौन से बैंक BHIM ऐप सपोर्ट करते हैं



सरकार द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक ये बैंक भीम ऐप सपोर्ट करते हैं:

इलाहाबाद बैंक, आंध्रा बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, कैथलिक सीरियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, DCB बैंक, देना बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDBI बैंक, IDFC बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडसइंड बैंक, कर्नाटका बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, RBL बैंक, साउथ इंडियन बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक.

अन्य जानकारी



ऐप में यूजर के पास अपना बैलेंस चेक करने और ट्रांजैक्शंस की जानकारी देखने का भी ऑप्शन है. इसके अलावा यूजर अगर अपने फोन नंबर के अलावा कोई कस्टम पेमेंट एड्रेस क्रिएट करना चाहे, तो कर सकता है. पेमेंट एड्रेस की तेजी से एंट्री करने के लिए QR कोड का भी विकल्प है. सरकार का कहना है कि व्यापारी आसानी से QR कोड प्रिंट कर सकते हैं. भीम ऐप अभी तक दो भाषाओं: हिंदी और अंग्रेजी में है. लेकिन सरकार के मुताबिक इसमें दूसरी भारतीय भाषाएं भी जल्दी ही जोड़ी जाएंगी.

भारत में अभी तक 40 करोड़ आधार नंबरों को बैंक खातों से जोड़ा जा चुका है. भारत में व्यस्कों की संख्या इसकी दोगुनी है. सरकार का उद्देश्य 2017 में सभी बैंक खातों को आधार से जुड़वाना है, जिससे सभी BHIM का इस्तेमाल करते हुए कैशलेस इकॉनमी की तरफ बढ़ सकें.
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.