loading...



कंप्यूटर पर काम करते समय कीबोर्ड हमारा बहुत समय बचाता है इसमें दिए कई शॉर्टकट से हमारा काम आसान हो जाता है ! कीबोर्ड पर ऐसी ही शॉर्टकट keys दी होती है F1 से F12 तक जो हमारा काम बेहद आसान कर देती हैं ! लेकिन अधिकतर लोग इन सभी फंक्शन keys के इस्तेमाल से वाकिफ नहीं होते ! तो आइये आज आपको बताते हैं कीबोर्ड पर दिए इन F1 से F12 फंक्शन keys का असली इस्तेमाल !

F1 – लगभग हर प्रोग्राम के लिए help स्क्रीन ओपन करने के लिए काम आती है ये F1 Key !

F2 – किसी भी फाइल या फोल्डर का नाम बदलने के लिए (rename) उस फाइल/फोल्डर को सेलेक्ट कर F2 Key दबाएं !

F3 – किसी एप्लीकेशन में सर्च फीचर ओपन करने के लिए F3 Key दबाएं !

F4 – किसी भी विंडो को बंद करने के लिए Alt+F4 Key दबाएं !

F5 – किसी विंडो या पेज को रिफ्रेश करने के लिए F5 Key दबाएं !

F6 – इन्टरनेट ब्राउज़र की एड्रेस बार पर कर्सर ले जाने के लिए F6 Key दबाएं !

F7 – MS Word में “spell check and grammar check” फीचर का इस्तेमाल करने के लिए F7 Key दबाएं !

F8 – कंप्यूटर ऑन करते समय boot मेनू पर जाने के लिए F8 Key दबाएं !

F9 – MS Word में डॉक्यूमेंट को रिफ्रेश करने और Microsoft Outlook में ईमेल के “Send and receives” ऑप्शन के लिए F9 Key दबाएं !

F10 – किसी एप्लीकेशन में मेनू बार ओपन करने के लिए F10 Key दबाएं, जैसा की माउस का राईट क्लिक होता है !

F11 – इन्टरनेट ब्राउज़र को full screen mode पर करने और हटाने के लिए F11 Key का इस्तेमाल होता है !

F12 – MS Word में Save as… डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए F12 Key दबाएं !
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.