ट्रंप न केवल नया बिजनेस खोलने के लिए
मशहूर हैं बल्कि उसे मैंनेज करने और राष्ट्रपति पद के लिए कैंपेन चलाने हुए
लग्जरी लाइफ भी जीते हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप रियल स्टेट के बड़े
बिजनेसमैन हैं। उनके पास अरबों रुपए की संपत्ति है और मौजूदा वक्त में 100
से ज्यादा कंपनियों के मालिक हैं। उनके पास फ्लोरिडा और कैलिफोर्निया
में कई लग्जरी घर हैं।
इसी में शामिल है उनका सबसे आलिशान घर जिसका नाम मार-ए-लागो है। 17 एकड़ में फैले इस आलिशान महल में 126 कमरे हैं।
1927 में बने इस महल को ट्रंप ने
1985 में खरीदा था। डोनाल्ड ट्रम्प के लिए मार-ए-लागो घर और काम दोनों
के लिए यूज होता है। ट्रंप ने यहां से 3 स्टेट प्रीमरिज जीतने के बाद
स्पीच भी दी थी।
इस प्रॉपर्टी में प्राइवेट क्लब और स्पा है जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ डॉलर है।
ट्रंप को इससे एक साल में 1.5 लाख डॉलर
का प्रॉफिट होता है। ट्रंप के न्यूयॉर्क के फेमस मैनहट्टन में स्थित उनके
पेन्टहाउस की कीमत 650 करोड़ रुपए से अधिक है।
सोर्स:लाइव इंडिया
एक टिप्पणी भेजें