कल से भारत में कबड्डी वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। तीसरी बार अपने खिताब को बचाने उतर रहे भारत ने कबड्डी को इंटरनेशनल पहचान दी है। 7 अक्टूबर से 22 अक्टूबर को चलने वाले इस वर्ल्ड कप में कुल 12 देश हिस्सा लेंगे।
पिछले कुछ सालों में कबड्डी को काफी लोकप्रियता मिली है। इसके पीछे एक बड़ा कारण है कि कबड्डी के साथ ग्लैमर का तड़का भी खूब लगा है। कई बॉलीवुड स्टार्स ने कबड्डी को अपनाया है और नई टीमों पर दाव खेला है। जानिए कौन कौन से बॉलीवुड स्टार ने कबड्डी को अपनाया है।
अभिषेक बच्चन
प्रो कबड्डी लीग में जूनियर बी हर मैच में अपनी टीम जयपुर पिंक पैंथर के साथ खड़े नजर आते हैं। अभिषेक की टीम ने न सिर्फ पहले सीजन का खिताब जीता, बल्कि उसके बाद भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अभिषेक के साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस खेल को देखने आते हैं।
रॉनी स्क्रूवाला
यूटीवी समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉनी स्क्रूवाला ने फिल्मों के अलावा भी कबड्डी के मैदान में पैसा लगाया। लाइमलाइट से दूर रहने वाले रॉनी सीजन-2 की चैंपियन यू मुंबा क मालिक हैं। रॉनी के टीम के कप्तान अनूप कुमार वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।
अक्षय कुमार
मार्शल आर्ट्स को प्रमोट करने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने वर्ल्ड कबड्डी लीग में यूके की टीम पर दांव लगाया। पंजाब के इस शेर ने अपनी इंटरनेशनल टीम को देसी नाम दिया। अक्षय कुमार ‘खालसा वॉरियर्स’ के मालिक हैं।
हनी सिंह
बॉलीवुड के टॉप रैप स्टार्स और म्युजिक डायरेक्टर्स में से एक हनी सिंह में भी इस देसी खेल को अंतरराष्ट्रीय बनाया। हालांकि कनाडा की टीम ‘यो यो टाइगर्स’ को वर्ल्ड कबड्डी लीग से सस्पेंड कर दिया है। हनी सिंह ने खिलाड़ियों को सैलरी की नहीं चुकाई थी।
सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड के ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा ने भी कबड्डी के अखाड़े में अपना दांव खेला। सोनाक्षी ने काफी कम समय में पेशेवर टीम खरीद ली। महिला शक्ति दिखाते हुए सोनाक्षी ने यूके की टीम खरीदी, जिसका नाम ‘युनाइटेड सिंह’ है।
रजत बेदी
यदि आपको फिल्म ‘कोई मिल गया’ याद होगी, वो ‘राज मल्होत्रा’ यानी रजत बेदी भी याद होंगे जिसे ऋतिक रोशन ने बास्केट बॉल मैच में हराया था। 40 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके रजत बेदी का किरदार निभाने वाले एक एक्टर होने के साथ एक प्रोड्यूसर भी है। इसके अलावा वो वर्ल्ड कबड्डी लीग में कनाडा की टीम ‘पंजाब थंडर्स’ का मालिक भी हैं।
सोर्स:अमरउजाला
एक टिप्पणी भेजें