loading...



रिलायंस वाले दुनिया मुट्ठी करने फिर आ गए हैं. JIO का अइसा सिम लाए हैं, बाकी मोबाइल कंपनियों की दुकान खत्म समझो! सारी वॉइस कॉल फ्री हो जाएंगी. पूरे इंडिया में कहीं भी कोई रोमिंग नहीं लगेगी. बहुत कुछ है. आगे जान लीजिए, क्या क्या देगा JIO…

1. 31 दिसंबर 2016 तक सभी को JIO की सभी सर्विस फ्री मिलेंगी. बाकी कुछ ऐसी भी सर्विसेज हैं, जो अगले साल के आखिर तक दी जाएंगी. कंपनी का दावा है कि 5 सितंबर से 15 मिनट में ये सिम किसी भी स्टोर में ली जा सकती है.

2. पूरे इंडिया में कहीं भी फोन करिए, SMS करिए. एक पैसा नहीं लगेगा.*

3. JIO सिनेमा के जरिए 6 हजार से ज्यादा फिल्में देखी जा सकती हैं. एक ऐप के जरिए तमाम टीवी शो देखे जा सकेंगे.

4. कंपनी के टैरिफ 149 रुपये से शुरू होकर 4999 रुपये तक होंगे. जैसे शर्ट का साइज होता है ठीक वैसे ही इनके पैक के भी साइज हैं. S से लेकर XXXL तक.

5. 50 रुपये में एक GB 4जी डेटा मिलेगा. अगर 1 GB से ज्यादा डेटा खर्च हुआ, तब 25 रुपये प्रति GB के दाम से नेट इस्तेमाल कर सकेंगे.

6. मुकेश अंबानी ने कहा, ‘अब तक लोग गांधीगीरी की सराहना करते थे. अब वो डेटागीरी किया करेंगे.’

7. कंपनी ने कहा, ‘हमारा टारगेट है कि मार्च 2017 तक इंडिया की 90 फीसदी पॉपुलेशन को कवर करने का हमारा प्लान है.’

8. स्टूडेंट्स को टैरिफ पर करीब 25 फीसदी से ज्यादा डेटा पैक दिया जाएगा. फ्री में कितनी ही मैगजीन पढ़ी जा सकेगी.

9. कंपनी का टारगेट है कि करीब 100 मिलियन लोगों को टारगेट किया जाएगा.

10. अब मेन बात! कंपनी कह रही है कि आप सिर्फ एक चीज के लिए पैसे चुकाएं. या तो डेटा पैक लिए या फिर वॉइस कॉलिंग के लिए. बाकी डिटेल में यहां जान लीजिए कि कितने रुपये का पैक लेने पर कितना नेट पैक मिलेगा और क्या क्या फ्री में आप कर सकते हैं.








:सोर्स:लल्लनटॉप 

loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.