देश भर में गणेश चतुर्थी की धूमधाम शुरू हो गई है । इस मौके पर जानिए दुनिया की सबसे कीमती गणेश प्रतिमा के बारे में। देखने में बेहद छोटे, लेकिन कीमत 600 करोड़ रुपए। इन गणेश जी के दर्शन करना बेहद मुश्किल है।
ये गणेश प्रतिमा हीरानगरी सूरत में कनूभाई आसोदरिया के घर में स्थापित है। ये गणेश जी खालिस हीरे के हैं। गणेशजी की आकृति वाला यह हीरा दुनिया का अनोखा हीरा है।
पेशे से हीरा कारोबारी असोदरिया को यह हीरे की मूर्ति आज से तकरीबन 14 साल पहले बेल्जियम से आए कच्चे हीरे की खेप में मिली थी। इन अनकट हीरों के ढेर को देखकर लोग तब चौंक गए जब उसमें भगवान गणेश की प्रतिमा नजर आई।
182.53 कैरेट के ये गणपति 36.50 ग्राम वजनी हैं जिसकी कीमत करीब 600 करोड़ रुपए है।
गणेश जी की इस प्रतिमा को खरीदने के लिए दुनियाभर से लोगों ने बोली लगाई, लेकिन इसे नहीं बेचा गया।
सुरक्षा के मद्देनजर केवल कुछ ही लोगों को हीरे के भगवान गणेश के दर्शण करने का सौभाग्य मिल पाता है।
:
सोर्स:अमरउजाला
एक टिप्पणी भेजें