loading...




देश भर में गणेश चतुर्थी की धूमधाम शुरू हो गई है । इस मौके पर जानिए दुनिया की सबसे कीमती गणेश प्रतिमा के बारे में। देखने में बेहद छोटे, लेकिन कीमत 600 करोड़ रुपए।  इन गणेश जी के दर्शन करना बेहद मुश्किल है।


ganesh idol worth rupees 600 crore

ये गणेश प्रतिमा हीरानगरी सूरत में कनूभाई आसोदरिया के घर में स्थापित है। ये गणेश जी खालिस हीरे के हैं। गणेशजी की आकृति वाला यह हीरा दुनिया का अनोखा हीरा है।


ganesh idol worth rupees 600 crore

पेशे से हीरा कारोबारी असोदरिया को यह हीरे की मूर्ति आज से तकरीबन 14 साल पहले बेल्जियम से आए कच्चे हीरे की खेप में मिली थी। इन अनकट हीरों के ढेर को देखकर लोग तब चौंक गए जब उसमें भगवान गणेश की प्रतिमा नजर आई।


ganesh idol worth rupees 600 crore

182.53 कैरेट के ये गणपति 36.50 ग्राम वजनी हैं जिसकी कीमत करीब 600 करोड़ रुपए है।

ganesh idol worth rupees 600 crore

गणेश जी की इस प्रतिमा को खरीदने के लिए दुनियाभर से लोगों ने बोली लगाई, लेकिन इसे नहीं बेचा गया।


ganesh idol worth rupees 600 crore

सुरक्षा के मद्देनजर केवल कुछ ही लोगों को हीरे के भगवान गणेश के दर्शण करने का सौभाग्य मिल पाता है।




:

loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.