loading...



क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान की ऐसी पिटाई! पहले नहीं देखी.

वो भी पाकिस्तान के दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनने के 10 दिन के अंदर ये हुआ.

इंग्लैंड ने मंगलवार को उन्हें वनडे मैच में बुरी तरह पीट दिया. ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर 444 रनों का चारमीनार सा स्कोर बनाया और पाकिस्तान को 169 रनों से हरा दिया. 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 3-0 से आगे हो गया है.

इस मैच में हुआ क्या क्या..........

1

वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना. 444 रन. इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था. जुलाई 2006 में उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 443 रन बनाए थे. इससे पहले इंग्लैंड का बेस्ट स्कोर 408 रन था. न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था.

2

इंग्लैंड की पारी की आखिरी बॉल डॉट बॉल निकल जाती तो रिकॉर्ड न टूटता. इंग्लैंड का स्कोर भी 443 रन था. आखिरी बॉल पर जोस बटलर ने चऊआ मार दिया.

3

इंग्लैंड की तरफ से खोपड़ीतोड़ बैटिंग की एडी हेल्स ने. बॉल खेलीं 122. रन कूटे 171. ये किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज का वनडे मैचों में बेस्ट स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉबिन स्मिथ के नाम था, जिन्होंने 1993 में 167 रन बनाए थे.

4

हेल्स 72 रन के पर्सनल स्कोर पर कैच कर लिए गए थे, लेकिन वो नो बॉल थी. जब वो 114 रन पर थे, उनका कैच छोड़ दिया गया.

5

हसन अली ने हेल्स को LBW कर दिया और जो रूट के साथ उनकी 248 रनों की पार्टनरशिप टूट गई. यह इंग्लैंड की तीसरी सबसे बड़ी वनडे पार्टनरशिप थी. रूट भी जल्द ही 85 रनों पर आउट हो गए. लेकिन यहां से पाकिस्तान का दर्द कम नहीं हुआ, बढ़ गया.

6

बटलर ने इस मैच में 22 बॉल पर फिफ्टी उड़ा मारी. ये इंग्लैंड की सबसे तेज फिफ्टी है. इसी मैच में मॉर्गन ने 27 बॉल पर 57 रन कूट डाले. बटलर ने 6 छक्के और 3 चौके मारकर हाफ सेंचुरी पूरी की.

7

हेल्स के अलावा जोस बटलर ने 90 (65 बॉल), जो रूट ने 85 (86 बॉल) और ईयॉन मॉर्गन ने 57 (27 बॉल) रन कूटे. कप्तान मॉर्गन का स्ट्राइक रेट रहा 211.11.

8

पिटने वालों में अव्वल रहे पाकिस्तान के लंबू खब्बू पेसर वहाब रियाज. 10 ओवर में 110 रन लुटाए. इस तरह वो वनडे का दूसरा सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वर्सेटैलिटी देखिए कि वहाब रियाज के एक टेस्ट स्पेल को क्रिकेट हिस्ट्री के सबसे चौचक गेंदबाजी नमूनों में गिना जाता है.

9

पाकिस्तान की टीम 42.4 ओवर में 275 रन बनाकर आउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

10

पाकिस्तान की तरफ से टॉप स्कोरर रहे गेंदबाज मोहम्मद आमिर. उन्होंने 28 बॉल पर 58 रन पीटे. ओपनर शरजील खान ने भी इतने ही रन बनाए.




सोर्स:लल्लनटॉप 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.