loading...



मरने के बाद क्या होता है? शरीर तो जला या दफना दिया जाता है. बचपन में एक साइंटिस्ट की कहानी सुनी थी. वो साइंटिस्ट देखना चाहता था कि क्या सच में मरने के बाद शरीर से आत्मा निकलती है?

अगर निकलती है, जो जाती कहां है? उसने कांच का एक बड़ा सा बॉक्स बनाया. उसमें एक ऐसे आदमी को रखा गया, जो कुछ ही घंटों में मरने वाला था. जैसे ही वो आदमी मरा, कांच हल्का सा चटक गया था. यह कहानी कहां से आई, कित्ती सच है, कित्ती झूठ, हमें कुछ पता नहीं.



लेकिन चाइना के एक हॉस्पिटल का वीडियो वायरल हो रहा है. एक औरत मरने वाली थी. सामने ही CCTV लगा था. जब वो औरत मरी. उसके शरीर से आत्मा निकलती हुई इस CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. अब कुछ लोग कह रहे हैं ये वीडियो नकली है. कैमरे पर कैसे आत्मा रिकॉर्ड होगी. कुछ लोग इसको सच मान रहे हैं.



लोग फर्जी फोटो, वीडियो बनाने में इत्ते माहिर हैं कि हम क्या कहें. वैसे भी चीन के माल की कोई गारंटी होती नहीं. खैर चाहे जो हो. वीडियो आप भी देख लो. अपनी गारंटी पर. क्योंकि देखने में मज़ा आएगा.







सोर्स:लल्लनटॉप 

loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.