loading...






सलमान खान की कोई फिल्म आये और विवाद ना हो भला ऐसा कभी हो सकता हिया? नहीं ना। तो ज़रा सोचिये की ‘सुल्तान’ कैसे इन सबसे बच निकलती। सलमान खान की ‘सुल्तान’ जहाँ एक तरफ रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस कर रही है वहीँ दूसरी तरफ फिल्म और फिल्म के खिलाफ केस शिकायत दर्ज हो गया है और शिकायत किसी और ने नहीं बल्कि असली सुल्तान ने की है।


मुजफ्फ़र नगर के मोहम्मद साबिर अंसारी ने मुजफ्फ़र नगर के स्थानीय अदालत में ‘सुल्तान’ के खिलाफ धोकाधडी का केस दर्ज किया है। साबिर अंसारी का कहना है की वो असली सुल्तान हैं और फिल्म की कहानी उनकी ज़िन्दगी पर आधारित है। उन्हें इसके बदले सलमान खान ने 20 करोड़ रुपए देने का वादा किया था लेकिन अब तक उन्हें कोई रकम नहीं मिली है।


साबिर अंसारी ने 8 जुलाई को मुख्या न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत का मामला दायर कराया। ये शिकायत सलमान खान। अनुष्का शर्मा, फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर और फिल्म से जुड़े कई लोगों के खिलाफ़ की गयी है। साबिर अंसारी के वकील सुधीर कुमार ओझा का कहना है की उनके क्लाइंट ने 2010 में मुंबई में सलमान खान को अपनी कहानी बताई थी। सलमान ने वादा किया था की अगर उनकी कहानी पर फिल्म बनाई गयी तो उन्हें रॉयल्टी ज़रूर दी जाएगी।






सोर्स:इंडिया.कॉम 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.