loading...



नई दिल्ली। पाकिस्तान से लगी सरहद यानी एलओसी को अभेद्य किला बनाने की चुनौती हमेशा ही हिंदुस्तान के सामने खड़ी रही है और इसीलिए अब इस सरहद पर तैनात होने जा रहा है रखवाला।

जिसके वार से कोई भी पाकिस्तानी घुसपैठिया नहीं बच पाएगा। भारत ने 740 किलोमीर लंबी एलओसी पर रिमोट कंट्रोल से चलने वाली मशीन गनें तैनात करने का फैसला किया है। वो मशीन गन जिसे चलाने के लिए सरहद पर कोई फौजी नहीं चाहिए, कोई फौजी उस मशीन गन को हाथ में लेकर निशाना नहीं साधेगा, बल्कि सरहद से मीलों दूर एक कंट्रोल रूप में बैठे फौज के निशानेबाज वहीं बैठे बैठे हुक्म देंगे और मशीन गन आग उगलना शुरू कर देगी।





स्रोत: खबरIBNलाईव
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.