गूगल एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे आज हर दूसरा व्यक्ति इस्तेमाल करता है| तो अगर आप गूगल पर चीजें सर्च करते हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद खास साबित हो सकती है। गूगल पर कुछ चीजें ऐसी है, जिन्हें सर्च कर आप आफत में पड़ सकते हैं।
ऐसे में गूगल पर सर्च करने से पहले ये जानना बेहद जरुरी है कि कौन सी चीजें सर्च करने से हमें बचना चाहिए।कुछ संदेहजनक चीज़ें गूगल पर सर्च करने से साइबर पुलिस की नज़रे आप पर आ कर टिक सकती हैं| आपने ऐसे ही कोई संदिग्ध साइट सर्च की तो ऐसा करने पर आप लम्बा फंस सकते हैं।
आप गूगल पर क्या-क्या सर्च कर रहे है ये सब गूगल अपनी हिस्ट्री में सेव रखता है| जी हां, गूगल के पास आपकी सर्च हिस्ट्री का पूरा डाटाबेस होता है। ऐसे में कई बार जानकारी लीक होने का खतरा रहता है।इसके अलावा जब आप गूगल पर बीमारी और मेडिसिन से जुड़ी कोई भी चीज सर्च करते हैं तो यह डाटा थर्ड पार्टी को ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस आधार पर आपको उस बीमारी व उसके ट्रीटमेंट से संबंधित विज्ञापन दिखाए जाते हैं। इसके बाद यह मेडिकल जानकारी क्रिमिनल वेबसाइट्स को भी शेयर की जाती है। ये मेडिकेड फ्रॉड तथा अन्य कई स्कैम में उपयोग होती है।
याद रहे अपनी पर्सनल ईमेल लॉगइन को गूगल पर सर्च करने से परहेज करें, ऐसा करने पर आपका अकाउंट हैक और पासवर्ड लीक होने की समस्या होती है। जिसके बाद आपकी ईमेल आईडी के माध्यम से आप किसी स्कैम में भी फंस सकते हैं।
सोर्स:जागरण.कॉम
एक टिप्पणी भेजें