क्रिकेट जगत में इन दिनों एक चार साल के नन्हे क्रिकेटर के चर्चे हैं. जिस उम्र में जब बच्चे ठीक तरीके से बोल नहीं पाते हैं, उस उम्र में ये किसी प्रोफेशनल खिलाड़ी की तरह बल्लेबाजी करता है. हैरानी की बात है कि केजी फर्स्ट के इस स्टूडेंट को महज चार साल की उम्र में अपने स्कूल की क्रिकेट टीम के लिए चुना गया है. अब वो 10 से 12 साल की उम्र के खिलाड़ियों से मुकाबला करने क्रिकेट के मैदान पर उतरेगा.
कहते हैं कि पूत के पांव पालने में नजर आते हैं. ये बात इस इस क्रिकेटर पर सटीक बैठती है. इस उम्र में वह किसी मंझे हुए बल्लेबाज की तरह कवर ड्राइव लगाता है और फिर किसी अच्छी गेंद को सम्मान देते हुए डिफेंस करता है तो ये देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.
क्रिकेट की दुनिया में तेजी से उभर रहा यह नन्हा क्रिकेटर दिल्ली के हमदर्द पब्लिक स्कूल का शायन जमाल है
शायन के पिता अय्यूब खुद भी क्लब क्रिकेटर रहे हैं. वो बताते हैं कि, शायन को टीवी पर क्रिकेट मैच देखकर ही इस खेल का चस्का लगा. वह एक साल की उम्र से ही टीवी पर टकटकी लगाकर मैच देखता था.
शायन तीन साल की उम्र में पहली बार अभ्यास करने के लिए मैदान में उतरा था. साल भर के भीतर ही वह अपने से बड़ी उम्र के खिलाड़ियों के सामने हुनर दिखाने के लिए तैयार है.
दिल्ली के इस क्रिकेटर का फेवरेट क्रिकेटर भी उनके शहर से है. शायन को विराट कोहली का खेल बहुत पसंद है, क्योंकि वह सेंचुरी जमाते हैं.
सोर्स:प्रदेश 18
एक टिप्पणी भेजें