सातवें वेतन आयोग के
चलते केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी का इंतजार जल्द ही खत्म हो
जाएगा। सूत्रों की मानें तो सरकार इसी हफ्ते या अगले हफ्ते सातवें वेतन
आयोग का नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। अगर ऐसा हो जाता है तो देश के करीब 47
लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 54 लाख पेंशनधारियों को 1 अगस्त से ही बढ़ी
हुई सैलरी बढ़ने लगेगी।
आपको बता दें कि सरकार इस बात को पहले ही साफ कर
चुकी है कि वह एरियर का भुगतान इसी साल करेगी। सूत्रों की मानें तो अगस्त
की सैलरी जो कर्मचारियों के अकाउंट में सितंबर में आएगी वह नए पे कमीशन के
हिसाब से ही आएगी। कुछ वर्कर्स यूनियन के लीडर की कुछ मांगें हैं, जिन पर
सरकार की उन लीडर्स के साथ बातचीत चल रही है।
कर्मचारियों की मांग है कि न्यूनतम सैलरी 26000 कर दी जाए, लेकिन सरकार न्यूनतम सैलरी 22-23 हजार तक ही रखना चाहती है। यह सातवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 से लागू किया जा रहा है। दशहरे से पहले सभी लोगों को अकाउंट में एरियर आ जाने की संभावना है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि एरियर पूरा एक साथ मिलेगा या फिर किश्तों में मिलेगा।
कर्मचारियों की मांग है कि न्यूनतम सैलरी 26000 कर दी जाए, लेकिन सरकार न्यूनतम सैलरी 22-23 हजार तक ही रखना चाहती है। यह सातवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 से लागू किया जा रहा है। दशहरे से पहले सभी लोगों को अकाउंट में एरियर आ जाने की संभावना है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि एरियर पूरा एक साथ मिलेगा या फिर किश्तों में मिलेगा।
सोर्स:अमरउजाला
एक टिप्पणी भेजें