टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने अपने इंडियन यूजर्स के लिए पॉकेट
फ्रेंडली डाटा पैक लॉन्च किया है। इसके तहत यूजर्स 1 घंटे के लिए 5 रुपए
में अनलिमिटेड 2G डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। जानिए क्या है यह ऑफर।
इस ऑफर में वोडाफोन यूजर्स 5 रुपए के रिचार्ज में अनलिमिटेड 2G डाटा
यूज कर सकेंगे। हालांकि इसकी वैलिडिटी सिर्फ 1 घंटे की होगी। ये ऑफर देश भर
में लागू होगा।
कैसे करें एक्टिवेट : वोडाफोन के इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए यूजर
को *444*555# या *444*5# USSD कोड डायल करना है। फिलहाल इस ऑफर का पेपर
टॉप-अप कार्ड प्रिंट नहीं कराया गया है इसलिए यूजर को ये ऑफर पाने के लिए
USSD कोड डायल करना होगा।
हालांकि एयरटेल पहले से ही दे रहा है यह ऑफर, एयरटेल कंपनी अपने प्रीपेड
यूजर्स को ये ऑफर मई से दे रही है। 'साइबर कैफे डाटा पैक' की ज्यादा डिमांड
को देखते हुए कंपनी ने 'साइबर कैफे पेपर वाउचर' लाने का फैसला लिया है।
'साइबर कैफे डाटा पैक' में कंपनी 5 रुपए में 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड 2G
डाटा ऑफर कर रही है। ये ऑफर ठीक वैसा ही है जैसा अब वोडाफोन ने लॉन्च किया
है।
इस समय अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए सभी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां फर्स्ट
टाइम डाटा यूजर्स और रूरल यूजर्स को टारगेट कर रही है। उल्लेखनीय है कि
भारत के कई शहरों और गावों में फिलहाल 3G इंटरनेट की सुविधा नहीं है ऐसे
में यूजर्स 5 रुपए में बिना डाटा लिमिट की चिंता किए इंटरनेट एक्स्प्लोर कर
पाएंगे।
सोर्स:वेबदुनिया
एक टिप्पणी भेजें