loading...



बीएसएनएल ने मोबाइल ग्राहकों को नए कनेक्शन देने के मामले में विगत कुछ महीनों से उच्चतम विकास दर को प्राप्त किया है। बेहद प्रतियोगी दाम और बेहतर सेवाओं को देने के फलस्वरूप यह संभव हो पाया है। इन आक्रामक और प्रतियोगी टैरिफ दरों की सहायता से बीएसएनएल की बाजार में भागीदारी और भी ज्यादा बढ़ी है। 

आपको बता दें कि बीएसएनएल के डाटा टैरिफ सबसे सस्ते हैं जो कि यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। जैसे प्री-पेड यूजर्स को महज 68 रुपये में 1 दिन के लिए 1जीबी डाटा दिया जाता है या इसके अलावा 198 रुपये में 1जीबी डाटा 28 दिन के लिए, तो वही, 291 रुपये में 2 जीबी डाटा 28 दिन के लिए दिया जाता है।


इसके साथ ही बीएसएनएल ने अभी हाल ही में स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन प्लान लांच किया था। जिसके तहत स्टूडेंट्स को 118 रुपये में 10 पैसा प्रति मिनट की कॉल दर के साथ 30 दिनों के लिए 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है।


बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक श्री आर के मित्तल ने बताया कि कम दरों और बेहतर सेवाओं के जरिए इंडस्ट्री में हमारी विकास दर लगातार बढ़ रही है। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को हमेशा ही बेहतर सेवा मुहैया कराता आया है और आगे भी कराता रहेगा। डाटा संबंधी टैरिफ प्लान और स्पेशल टैरिफ वाउचर (एसटीवी) के उपलब्ध विस्तृत रेंज की समस्त जानकारी हमारी वेबसाईट www.bsnl.co.in पर देखी जा सकती है या बीएसएनएल एप द्वारा डाउनलोड की जा सकती है।  







loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.