loading...

tech guide tips and triks to run free internet on your android smartphonetech guide tips and triks to run free internet on your android smartphone



आपका मोबाइल इंटरनेट यूसेज अगर ज्यादा है और आपको इंटरनेट डाटा के लिए खूब पैसे भरने पड़ते हैं| तो हम आपके लिए कुछ यूजफुल ट्रिक्स लेकर आये हैं| इन ट्रिक्स से आप फ्री इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल आकर पाएंगे| इससे आपका इंटरनेट का काफी खर्कग बच भी जाएगा|



 ये ट्रिक्स केवल एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है| तो अब आपको सर्फिंग करने के लिए पैसे नहीं खर्चने पड़ेंगे| तो आइये आपको इस पोस्ट में बताएं की किस तरह आप फ्री इंटरनेट का आनंद उठा सकते हैं|



इस टिप्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल कर के यूजर्स अपने फोन में फ्री इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं:
 


  • सबसे पहले, आपको गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में ओपेरा मिनी ब्राउजर डाउनलोड करना होगा|

opera mini browser 

  • ओपेरा ब्राउजर डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें|

  • इसके बाद स्पीड डायल स्टार्ट स्क्रीन पर वोडाफोन इंटरनेट पास/ आईडिया इंटरनेट वेब पास पर क्लिक करें|

  • यहाँ आपको गेट फ्री ब्राउजिंग बाय फ्रीचार्ज का चयन करना होगा|

  • बस, इसके बाद आप पूरा दिन फ्री इंटरनेट का प्रयोग कर पाएंगे|


Tathering से भी फ्री डाटा का इस्तेमाल संभव:


tethering

इसके अलावा एंड्रायड यूजर्स अपने 3G या 4G फोन को कंप्यूटर या लैपटॉप के साथ टेथर भी कर सकते हैं|


इसके लिए आपको वाईफाई टेथरिंग के लिए अपने फोन को रूट करना होगा| हालांकि, यूएसबी टेथरिंग में फोन को रूट करने की जरुरत नहीं है|


अगर आईफोन यूजर्स को इस ट्रिक का उपयोग करना है तो उन्हें पहले जेलब्रेक करना होगा|


इसके अलावा आप टेथरिंग एप्स भी डाउनलोड कर के फोन में फ्री इंटरनेट चला सकते हैं |



सोर्स:जागरण.कॉम


loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.