loading...

Ravi Shastri 


क्रिकेट अडवाइजरी कमेटी द्वारा नियुक्त भारत के नये मुख्य कोच रवि शास्त्री की आज बीसीसीआई के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग हुई, जिसमें बीसीसीआई ने रवि शास्त्री की मौजुदगी में सपोर्टिगं स्टॉफ के नाम का ऐलान किया। 


मीटिंग में बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया कि टीम के बोंलिग कोच केे रूप में अरूण होंगे, जिसको लेकर एक लम्बा विवाद चला आ रहा था । इसके अलावा संजय बांगड़ सहायक कोच की भूमिका में रहेंगे। आपको बता देे संजय बांगड़ अभी तक टीम इंडिया के बतौर बल्लेबाजी कोच की भूमिका में थे।

Ravi Shastri

 यह नियुक्ति बीसीसीआई ने अगले विश्व कप 2019 तक के लिए कर दी है। जिससे यह पूरी तरह साफ हो जाता है कि सपोर्टिंग स्टॉफ चुनने का अधिकार रवि शास्त्री ने अपने पास रखा और इसमें सीएसी की भूमिका को कम कर दिया।



संजय बांगर होंगे सहायक कोच, ऑर श्रीधर को मिली फील्डिंग कोच की भूमिका

sanjay bangar-R. Sridhar 

आपको बता दें संजय बागड़ टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच के रूप में थे, जिनको अब असिस्टेंट कोच की भूमिका मिली है। इसके अलावा श्रीधर को फील्डिंग कोच की भूमिका मिली है। यानी सपोर्टिगं टीम के रूप में चुनने का अधिकार रवि शास्त्री ने अपने पास रखा और सीएसी की इस पर एक भी नहीं चलने दिया। 


आपको मालूम हो कि सीएसी के सदस्य सौरव गांगुली और वर्तमान नियुक्त मुख्य कोच रवि शास्त्री के बीच लगातार विवादों की खबर आती रहती हैं , जिनकी वजह से शास्त्री ने अपना इंटरव्यू विडियो कांफ्रेस के द्वारा दी थी।



रवि शास्त्री के चहेते अरुण होंगे बोलिंग कोच

सबसे ज्यादा विवाद बोलिंग कोच को लेकर हुआ, पर अन्त में रवि शास्त्री के मनपंसद भरत अरुण की नियुक्ति बतौर गेंदबाजी कोच के रूप में हुई। मालूम हो कि क्रिकेट अडवाइजरी कमेटी ने जब मुख्य कोच की नियुक्ति रवि शास्त्री के रूप में की थी, तब इसके साथ ही बोलिंग कोच के रूप में जहीर खान और बल्लेबाजी के कोच को रूप में पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ की नियुक्ति की थी।


राहुल और जहीर खान का कटा पत्ता

zaheer khan - rahul dravid 

सुप्रीम कोर्ट के क्रिकेट प्रशासक समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने सीएसी के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए। सीएसी द्वारा किए गये बल्लेबाजी और बोलिंग कोच की नियुक्ति को असंवैधानिक भी बताया। विनोद राय ने कहा कि बल्लेबाजी और बोलिंग कोच को चुननेे का अधिकार सिर्फ मुख्य कोच को है। सीेएसी को अधिकार सिर्फ मुख्य कोच चुनने का अधिकार है। मालूम हो कि सीएसी में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण सदस्य के रूप में है।




सोर्स:cricketaddictor
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.