loading...

IPl 10 | IPL 2017


आईपीएल-10 में पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम जहां पिछले सीजन की विजेता है तो वहीं बैंगलोर की टीम पिछले सीजन की उपविजेता है। 


जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी तो दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। जब दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा तो शुरुआत से ही कई रिकॉर्ड बनेंगे। आज हम आपको बताएंगे उन रिकॉर्डों के बारे में जो शायद ही आपको पता है।

IPL 2017 Trophy


 हम आपको बताएंगे हर सीजन में पहली गेंद पर चौका जड़ने वाले खिलाड़ियों के बारे में, हर सीजन में पहला विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में। तो आइए जानते हैं आईपीएल के हर सीजन में पहली गेंद पर बने रिकॉर्डों के बारे में। ये भी पढ़ें: जानिए आईपीएल के सभी रिकॉर्डों के बारे में




हर सीजन की पहली गेंद: आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और इस सीजन में प्रवीण कुमार ने पहली गेंद फेंकी थी। जबकि बल्लेबाज थे सौरव गांगुली। 2009 में पहली गेंद मनप्रीत गोनी ने फेंकी थी, जिसका सामना सनथ जयसूर्या ने किया था।



हर सीजन की पहली गेंद

गेंदबाज बल्लेबाज सीजन
प्रवीण कुमार सौरव गांगुली 2008
मनप्रीत गोनी सनथ जयसूर्या 2009
चामिंडा वास मनोज तिवारी 2010
इकबाल अब्दुल्ला श्रीकांत अनिरुद्ध 2011
लसिथ मलिंगा फैफ डुप्लेसी 2012
ब्रेट ली उनमुक्त चंद 2013
जहीर खान गौतम गंभीर 2014
उमेश यादव रोहित शर्मा 2015
आरपी सिंह लेंडल सिमंस 2016


आईपीएल के हर सीजन का पहला रन: साल 2008 में एक्सट्रा के जरिए सीजन का पहला रन प्रवीण कुमार की गेंद पर बना था, जबकि बल्ले से पहला रन ब्रेंडन मैकलम से निकला था।


हर सीजन का पहला रन 
एक्सट्रा के जरिये बल्लेबाज के जरिये सीजन
लेग बाई- प्रवीण कुमार ब्रेंडन मैक्कलम 2008
लेग बाई- तुसारा सनथ जयसूर्या 2009
लेग बाई- चामिंडा वास चेतेश्वर पुजारा 2010
बाई- लक्ष्मीपति बालाजी श्रीकांत अनिरुद्ध 2011
वाइड- लसिथ मलिंगा फैफ डुप्लेसी 2012
बाई- ब्रेट ली महेला जयवर्धने 2013
वाइड- जहीर खान जैक्स कैलिस 2014
लेग बाई- उमेश यादव रोहित शर्मा 2015
वाइड- ईशांत शर्मा लेंडल सिमंस 2016


हर सीजन का पहला चौका: हर बल्लेबाज कोशिश करता है कि हर नये सीजन में उसके बल्ले से पहला चौका निकले। पहले सीजन में ब्रेंडन मैक्कलम के बल्ले से पहला चौका निकला था, जबकि गेंदबाज थे जहीर खान।



पहला चौका

गेंदबाज बल्लेबाज सीजन
जहीर खान ब्रेंडन मैक्कलम 2008
थिलन तुषारा सनथ जयसूर्या 2009
आर पी सिंह चेतेश्वर पुजारा 2010
इकबाल अब्दुल्ला मुरली विजय 2011
अबी नीशम मुरली विजय 2012
ब्रेट ली महेला जयवर्धने 2013
कोरे एंडरसन मनीष पांडे 2014
मॉर्ने मॉर्केल ऐरॉन फिंच 2015
आर पी सिंह रोहित शर्मा 2016


हर सीजन का पहला छक्का: आईपीएल के पहले सीजन में छक्का लगाना की बात करें तो, ये उपलब्धि ब्रेंडन मैक्कलम के नाम है। मैक्कलम ने साल 2008 में जहीर खान की गेंद पर सीजन का पहला छक्का जड़ा था।



हर सीजन का पहला छक्का

गेंदबाज बल्लेबाज सीजन
जहीर खान ब्रेंडन मैक्कलम 2008
एंड्रू फ्लिन्टफ अभिषेक नायर 2009
आर पी सिंह ब्रैड हॉज 2010
सरबजीत लाड्डा श्रीकांत अनिरुद्ध 2011
अबू नीशम सुरेश रैना 2012
ब्रेट ली महेला जयवर्धने 2013
कोरे एंडरसन मनीष पांडे 2014
शाकिब अल-हसन रोहित शर्मा 2015
आर पी सिंह लेंडल सिमंस 2016



हर सीजन का पहला अर्धशतक: आईपीएल के पहले सीजन का अर्धशतक ब्रेंडन मैक्कलम के बल्ले से निकला था। मैक्कलम ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 158 रन ठोक दिए थे और वह अंत तक आउट नहीं हुए थे।



हस सीजन का पहला अर्धशतक
बल्लेबाज रन बनाए सीजन
ब्रेंडन मैक्कलम 158* 2008
सचिन तेंदुलकर 59* 2009
एंजेला मैथ्यूज 65* 2010
श्रीकांत अनिरुद्ध 64 2011
रिचर्ड लेवी 50 2012
महेला जयवर्धने 66 2013
मनीष पांडे 64 2014
रोहित शर्मा 98* 2015
अजिंक्य रहाणे 66* 2016


हर सीजन का पहला शतक: पहले सीजन के शतकवीर भी ब्रेंडन मैक्कलम ही थे। मैक्कलम ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 158 रनों की पारी खेली थी। जिसकी बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया था।


हर सीजन का पहला शतक

बल्लेबाज Run scored Season
ब्रेंडन मैक्कलम 158* 2008
एबी डिविलियर्स 105* 2009
यूसुफ पठान 100 2010
महेला जयवर्धने 110* 2011
अजिंक्य रहाणे 103* 2012
शेन वॉटसन 101 2013
लेंडल सिमंस 100* 2014
ब्रेंडन मैक्कलम 100* 2015
विराट कोहली 109 2016


हर सीजन का पहला विकेट: किसी भी गेंदबाज के लिए विकेट लेना बहुत बड़ी बात होती है और ये विकेट अगर सीजन का पहला हो तो खुशी दोगुनी हो जाती है। साल 2008 में जगहीर खान ने सीजन का पहला विकेट लिया था। जहीर ने सौरव गांगुली को आउट किया था।


हर सीजन का पहला विकेट

गेंदबाज बल्लेबाज सीजन
जहीर खान सौरव गंगुली 2008
थिलन तुषारा सनत जयसूर्या 2009
चामिंडा वास मनोज तिवारी 2010
इकबाल अब्दुल्ला मुरली विजय 2011
रन आउट- अंबाती रायडू फैफ डुप्लेसी 2012
ब्रेट ली उनमुक्त चंद 2013
लसिथ मलिंगा गौतम गंभीर 2014
मॉर्ने मॉर्केल ऐरॉन फिंच 2015
ईशांत शर्मा रोहित शर्मा 2016


हर सीजन का पहला मेडन ओवर: फटाफट क्रिकेट में वैसे तो गेंदबाजों की धुलाई ही होती है, लेकिन इस फॉर्मेट ने गेंदबाजों ने मेडन ओवर फेंककर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। पहले सीजन की बात करें तो ग्लेन मैक्ग्रा पहला मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने थे।


हर सीजन का पहला मेडन ओवर

गेंदबाज टीम सीजन
ग्लेन मैक्ग्रा दिल्ली डेयरडेविल्स 2008
अनिल कुंबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2009
चामिंडा वाल डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद 2010
लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस 2011
लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस 2012
इरफान पठान दिल्ली डेयरडेविल्स 2013
वरुण ऐरॉन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2014
मॉर्ने मॉर्केल कोलकाता नाइट राइडर्स 2015
रजत भाटिया राइजिंग पुणे सुपरजायंट 2016



हर सीजन में पहली बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज: पहले सीजन में चार विकेट झटकने वाले गेंदबाज की बात करें, तो यहां बाजी ग्लेन मैक्ग्रा के हाथ लगती है। मैक्ग्रा ने साल 2008 में पहला 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट झटके थे।


हर सीजन में पहली बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाज आंकड़े सीजन
ग्लेन मैक्ग्रा 4-0-29-4 2008
अनिल कुंबले 3.1-1-5-5 2009
एंजेला मैथ्यूज 4-0-19-4 2010
लसिथ मलिंगा 3.4-1-13-5 2011
अशोक डिंडा 4-0-18-4 2012
सुनील नारायण 4-0-13-4 2013
लसिथ मलिंगा 4-0-23-4 2014
इमरान ताहिर 4-0-28-4 2015
ड्वेन ब्रावो 4-0-22-4 2016



हर सीजन का पहला कैच: फील्डरों की फुर्ती हमेशा टीम के काम आती है। साल 2008 में सीजन का पहला कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी की बात करें तो ये उपलब्धि जैक्स कैलिस ने हासिल की थी। कैलिस ने सौरव गांगुली का कैच पकड़ा था।


हर सीजन का पहला कैच

फील्डर बल्लेबाज Season
जैक्स कैलिस सौरव गांगुली 2008
मैथ्यू हेडन सनथ जयसूर्या 2009
रोहित शर्मा मनोज तिवारी 2010
रजत भाटिया मुरली विजय 2011
हरभजन सिंह जेम्स फ्रैंकलिन 2012
जैक्स कैलिस डेविड वॉर्नर 2013
रोहित शर्मा रॉबिन उथप्पा 2014
उमेश यादव ऐरॉन फिंच 2015
एम एस धोनी (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या 2016



सीजन में पहली स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर: विकेटकीपर का टीम में सबसे अहम रोल होता है। पहले सीजन में पहली स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर कामरान अकमल बने थे। अकमल ने महेला जयवर्धने को स्टंप आउट किया था।


सीजन में पहली स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर

विकेटकीपर बल्लेबाज सीजन
कामरान अकमल महेला जयवर्धने 2008
रॉबिन उथप्पा शेन वॉर्न 2009
रॉबिन उथप्पा ऐडम गिलक्रिस्ट 2010
एमएस धोनी मनविंदर बिस्ला 2011
नमन ओझा रजत भाटिया 2012
पार्थिव पटेल युवराज सिंह 2013
रॉबिन उथप्पा अंबाती रायडू 2014
रॉबिन उथप्पा एबी डिविलियर्स 2015
रॉबिन उथप्पा पवन नेगी 2016



सीजन का पहला रन आउट: वैसे तो कोई भी खिलाड़ी सीजन में रन आउट होने वाला पहला खिलाड़ी नहीं बनना चाहता। लेकिन अनिश्तताओं से भरे खेल में कोई ना कोई इस अनचाहे रिकॉर्ड का शिकार हो ही जाता है। पहले सीजन में रन आउट होने वाले खिलाड़ी ऐश्ले नोफ्के थे।


सीजन का पहला रन आउट

बल्लेबाज फील्डर सीजन
ऐश्ले नोफ्के अजीत अगरकर/रिद्धिमान साहा 2008
हरभजन सिंह जैकब ओरम 2009
राजगोपाल सतीश नमन ओझा 2010
यूसुफ पठान एम एस धोनी 2011
फैफ डुप्लेसी अंबाती रायडू 2012
शहबाज नदीम मनवीर बिस्ला/सुनील नारायण 2013
लसिथ मलिंगा युवराज सिंह 2014
अमित मिश्रा एम एस धोनी/आशीष नेहरा 2015
रविंद्र जडेजा मिचेल जॉनसन 2016



हर सीजन में पहला मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी: मैन ऑफ द मैच का खिताब पाना हर खिलाड़ी का सपना होता है। और अगर खिलाड़ी सीजन में मैन ऑफ द मैच पाने वाला पहला ही खिलाड़ी हो तो ये उसके लिए बड़ी उपलब्धि होती है। पहले सीजन में पहला मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कलम थे।


हर सीजन में पहला मैन ऑफ द मैच पाने 
वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीटीमसीजन
ब्रेंडन मैक्कलमकोलकाता नाइट राइडर्स2008
सचिन तेंदुलकरमुंबई इंडियंस2009
एंजेला मैथ्यूजकोलकाता नाइट राइडर्स2010
श्रीकांत अनिरुद्धचेन्नई सुपरकिंग्स2011
रिचर्ड लेवीमुंबई इंडियंस2012
सुनील नारायणकोलकाता नाइट राइडर्स2013
जैक्स कैलिसकोलकाता नाइट राइडर्स2014
मॉर्ने मॉर्केलकोलकाता नाइट राइडर्स2015
अजिंक्य रहाणेराइजिंग पुणे सुपरजायंट2016

हर सीजन में पहला ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी: ऑरेंज कैप जीतना आईपीएल में हर खिलाड़ी का सपना होता है। पहले सीजन की बात करें तो शॉन मार्श ने सीजन की पहली ऑरेंज कैप जीती थी। साल 2008 में मार्श ने 616 रन ठेके थे।


हर सीजन में पहला ऑरेंज कैप जीतने वाला खिलाड़ी
खिलाड़ी रन सीजन
शॉन मार्श 616 2008
मैथ्यू हेडेन 572 2009
सचिन तेंदुलकर 618 2010
क्रिस गेल 608 2011
क्रिस गेल 733 2012
माइक हसी 733 2013
रॉबिन उथप्पा 660 2014
डेविड वॉर्नर 562 2015
विराट कोहली 973 2016



हर सीजन में पहला पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाज: गेंदबाजों को मिलना वाला ये खिताब हर सीजन में अलग-अलग गेंदबाजों को मिलता हैष अब तक सिर्फ ड्वेन ब्रावो ही इस खिताब को दो बार जीत सके हैं। लेकिन पहले सीजन की बात करें तो पर्पल कैप का खिताब सोहेल तनवीर ने जीता था।


हर सीजन में पहला पर्पल कैप जीतने वाला खिलाड़ी

खिलाड़ी विकेट सीजन
सोहेल तनवीर 22 2008
आर पी सिंह 23 2009
प्रज्ञान ओझा 21 2010
लसिथ मलिंगा 28 2011
मॉर्ने मॉर्केल 25 2012
ड्वेन ब्रावो 32 2013
मोहित शर्मा 23 2014
ड्वेन ब्रावो 24 2015
भुवनेश्वर कुमार 23 2016



हर सीजन में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर: किसी भी टीम के लिए विकेटकीपर का बहुत बड़ा योगदान होता है, अगर अब तक के सीजन में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपरों की बात करें तो इसमें सबसे आगे योगेश तकावले हैं। योगेश ने साल 2008 में 11 शिकार किए थे।



हर सीजन में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर

विकेटकीपर शिकार सीजन
योगेश तकावले 11 2008
एडम गिलक्रिस्ट 18 2009
एडम गिलक्रिस्ट 13 2010
कुमार संगाकारा 19 2011
नमन ओझा 16 2012
एम एस धोनी 17 2013
पार्थिव पटेल/रिद्धिमान साहा 12 2014
दिनेश कार्तिक 18 2015
नमन ओझा 18 2016



हर सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले खिलाड़ी: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। खिलाड़ी इस खिताब को जीतने के लिए पूरा जा-जान लगा देंते हैं। आईपीएल के पहले सीजन में शेन वॉटसन ने पहला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।


प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

खिलाड़ी टीम सीजन
शेन वॉटसन राजस्थान रॉयल्स 2008
ऐडम गिलक्रिस्ट डेकक्न चार्जर्स हैदराबाद 2009
सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस 2010
क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2011
सुनील नारायण कोलकाता नाइट राइडर्स 2012
शेन वॉटसन राजस्थान रॉयल्स 2013
ग्लेन मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब 2014
आंद्र रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स 2015
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2016



हर सीजन का उभरता हुआ खिलाड़ी: किसी भी युवा खिलाड़ी के विश्वास के लिए ये उपलब्धि बहुत मायने रखती है। इस खिताब को पाकर उस युवा खिलाड़ी का विश्वास तो बढ़ता ही है, साथ ही उसे और अच्छा करने की भी प्रेरणा मिलती है। साल 2008 में श्रीवत्स गोस्वामी को पहला उभरता हुआ खिलाड़ी का खिताब मिला था।



टूर्नामेंट का उभरता हुआ खिलाड़ी


खिलाड़ी टीम सीजन
श्रीवत्स गोस्वामी (अंडर-19) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2008
- - 2009
सौरभ तिवारी (अंडर-23) मुंबई इंडियंस 2010
इक्बाल अब्दुल्ला (राइजिंग स्टार) कोलकाता नाइट राइडर्स 2011
मनदीप सिंह (राइजिंग स्टार) किंग्स इलेवन पंजाब 2012
संजू सैमसन (युवा खिलाड़ी) राजस्थान रॉयल्स 2013
अक्षर पटेल किंग्स इलेवन पंजाब 2014
श्रेयस अय्यर दिल्ली डेयरडेविल्स 2015
मुस्ताफिजुर रहमान सनराइजर्स हैदराबाद 2016




सोर्स:क्रिकेट कंट्री 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.