loading...






अगर आप अब तक गूगल क्रोम ब्राउजर के पुराने वर्संस पर काम कर रहे हैं, तो गूगल आपकी स्क्रीन पर क्रोम अपडेट करने की चेतावनी दिखा सकता है। 




 8 फरवरी के बाद से आपके पुराने क्रोम वर्सन पर जीमेल काम नहीं करेगा। असुविधा से बचने के लिए ब्राउजर को क्रोम 55 में अपग्रेड कर लें। बता दें कि क्रोम 55 में जरूरी सिक्यॉरिटी अपडेट्स भी जोड़े गए हैं, जो सेफ सर्फिंग में खासा मददगार साबित होंगे।



इसी के साथ ही अगर आप अभी Windows XP और Windows Vista पर अब तक काम कर रहे हैं, तो आपका काम प्रभावित हो सकता है। क्रोम 49 के बाद गूगल सभी आउटडेटिड ऑपरेटिंग सिस्टम्स को सपॉर्ट करना बंद कर देगा।



 माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ एक्सपी और विस्टा को सपॉर्ट नहीं करेगा, अगर आप इसका इस्तेमाल जारी रखते हैं, तो आपको असुविधा होगी। बेहतर है कि तय तारीख तक आप इसे अपग्रेड कर लें या किसी जानकार की मदद से अपग्रेड करवा लें।




बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए गूगल ने बताया, अगर आप अपग्रेड नहीं करते हैं, तो जीमेल क्रोम 53 और उससे नीचे के वर्जन पर साल के अंत तक काम करना जारी रखेगा, लेकिन दिसंबर 2017 तक यदि आप ब्राउजर अपग्रेड नहीं करेंगे, तो यह आपको पुराने एचटीएमएल वर्सन पर ले जाना शुरू कर देगा।


बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए गूगल ने बताया, अगर आप अपग्रेड नहीं करते हैं, तो जीमेल क्रोम 53 और उससे नीचे के वर्संस पर साल के अंत तक काम करना जारी रखेगा, लेकिन दिसंबर 2017 तक यदि आप ब्राउजर अपग्रेड नहीं करेंगे, तो यह आपको पुराने एचटीएमएल वर्सन पर ले जाना शुरू कर देगा।




साल 2013 में गूगल ने कहा था कि वह क्रोम को एक्सपी पर सॉपर्ट करना अप्रैल 2015 तक जारी रखेगा। बाद में यह तारीख आगे बढ़कर साल के अंत तक हो गई। 




नवंबर में गूगल ने कहा कि अब वह एक्सपी, विस्टा व मैक ओएस एक्स के पुराने वर्संस को सपॉर्ट करना 2016 में बंद कर देगा, जो उसने क्रोम 49 के साथ किया भी। 





आपने मौजूदा वर्जन को जानने के लिए इस आसान स्टेप का प्रयोग भी कर सकते हैं। पहले browser > Help > About Google Chrome में जाकर पता कर सकते हैं।



सोर्स:इंडिया.कॉम 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.