loading...



मिथिला। मिथिला पालकर। नाम है इस लड़की का। फ़िल्टर कॉपी नाम की एक प्रोडक्शन टीम है। उनके साथ ही काम करती है। और काम क्या करती हैं जी। नब्ज है समझ लो उनके टीम की। लड़की सोशल मीडिया और यू-ट्यूब पर भयंकर फेमस है। आज कल जब से हमने इन्हें फॉलो करना शुरू किया है। तब से हम भी इनके फैन हो ही गए। ख़ास बात ये कि ये लड़की भारी-भरकम बात भी जिस हल्के मुस्कुराते अंदाज़ में ठिठोली करते हुए आपसे पूरी बात कर जाती है। वो कमाल है। 

आज दिवाली के बारे में कुछ बता रही हैं, मिथिला। देशभर में दिवाली का नशा सिर चढ़ के बोल रहा है। हर कोई दिवाली-दिवाली किए जा रहा है। मिथिला आज आपको ये बताएगी कि देश के अलग-अलग हिस्सों में दिवाली क्यों मनाई जाती है? क्या हर जगह दिवाली के नाम से ही मनाया जाता है? और दिवाली के एक महीने बाद एक जगह बूढी दिवाली मनाई जाती है, क्यों और कहां? 

और दिवाली पर क्या करें क्या ना करें? सब कुछ। ज्यादा टाइम नहीं 5 मिनट लगेगा। मजा आएगा क्योंकि वीडियो में कुछ स्पेशल भी है। 


वीडियो: 


सोर्स:फिरकी.इन 












loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.