loading...





    दीपावली के द‌िन यूं तो लक्ष्मी गणेश की पूजा ही उन्हें प्रसन्न करने के ल‌िए काफी है लेक‌िन देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर जल्दी हो इसके ल‌िए आपको दीपावली के द‌िन एक छोटा सा काम जरूर कर लेना चाह‌िए।

     goods thing to do for diwali

      दीपावली के द‌िन एक पीपल का पत्ता तोड़कर घर में ले आएं। ध्यान रखें पत्ता कटा फटा हुआ नहीं हो। इस पत्ते पर 'ओम महालक्ष्‍म्यै नमः' ल‌िखकर पूजन स्‍थान में रख दें। इसके बाद जब शन‌िवर आए तो पत्ते को पीपल की जड़ में रख दें और दूसरा पत्ता लाकर पूजा स्‍थान पर रख दें। यह प्रक्र‌िया हर शन‌िवार करने पर आप देखेंगे क‌ि आपके घर में धन का अगमन बढ़ रहा है।

       goods thing to do for diwali

      दीपावली की रात लौंग और इलायची जलाकर उसका भष्म बना लें। इस भष्म से देवी-देवताओं को त‌िलक लगाएं। इस तांत्र‌िक प्रयोग से लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

           goods thing to do for diwali

          दीपावली के द‌िन क‌िन्नर को म‌िठाइयां और कुछ पैसे दें। बदले में क‌िन्नर से एक रूपये का स‌िक्का मांग कर अपनी त‌िजोरी में रख लें। यह टोटका गरीबी दूर करने के ल‌िए बड़ा ही कारगर माना जाता है।


           goods thing to do for diwali


            इस वर्ष रव‌िवार के द‌िन दीपावली है इसल‌ि सफेद रंग की वस्तुओं का दान करें।


             goods thing to do for diwali

              बरगद के पत्ते पर हल्दी से स्वास्त‌िक बनाकर त‌िजोरी में रखें आपकी त‌िजोरी में धन बढ़ता जाएगा।


               goods thing to do for diwali

                दीपावली की रात अपने घर में श्रीयंत्र स्‍थाप‌ित करें। यह बड़ा ही शुभ होता है।



                 goods thing to do for diwali

                  दीपावली की रात कनकधारा स्तोत्र का पाठ भी धन वृद्ध‌ि में कारगर माना गया है।








                  loading...

                  एक टिप्पणी भेजें

                  योगदान देने वाला व्यक्ति

                  Blogger द्वारा संचालित.