3 साल की उम्र में जब बच्चे अपने कदमों के साथ सपनों को नापते फिरते हैं और एक लंबी उड़ान का ख्वाब देखते हैं. उस उम्र में अक्षज खंडेलवाल अपने पैरों पर चलने से डरता है. दरअसल 3 साल का अक्षज खंडेलवाल एक दुर्लभ तरह की बीमारी से पीड़ित है, जिसमें पैरों में सूजन आ जाती है और चलने के दौरान पैरों से खून भी आता है.
अक्षज की इस हालात पर लोग तरस खाने के साथ ही उससे डरते हैं, उन्हें लगता है कि ये कोई इन्फेक्शन से फैलने वाली बीमारी है.
असल में इस बीमारी का नाम KTS(Klippel-Trenaunay Syndrome) है, जो 100,000 लोगों में से किसी एक को होती है.
अक्षज अपनी इस बीमारी के बारे में नहीं जानता. उसे लगता है कि ये ऊपर वाले का एक तोहफा है.
अक्षज के पिता अंकुर का इस बारे में मानना है कि अभी वो इसके बारे में जानने के लिए बहुत छोटा है. हम उसे इसके बारे में बता कर उसे डराना नहीं चाहते. अभी वो यही समझता है कि उसके ये पैर उसके सुपरमैन होने की निशानी है.
एक टिप्पणी भेजें