सात बार के विम्बलडन चैंपियन रोजर फेडरर को हराकर कनाडा के मिलोस राओनिक ने इतिहास रच दिया है.
पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे मिलोस राओनिक ने पांच सेट के ज़बरदस्त मुकाबले के बाद जीत दर्ज़ की.
इस हार के साथ ही रोजर फेडरर के आठवीं बार विम्बलडन चैंपियन बनने का ख़्वाब भी टूट गया है.
रैंकिंग में छठे पायदान पर रहे राओनिक ने 6-3, 6-7, 4-6, 7-5, 6-3 से फेडरर को हराया.
ये पहला मौका है जब कनाडा का कोई टेनिस खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचा है.
रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में 25 वर्षीय राओनिक का सामना एंडी मरे या थॉमस बर्डिक से होगा.
अब तक के खेले गए 11 विम्बलडन सेमी-फाइनल मुकाबलों में 34 साल के फेडरर पहली बार हारे हैं.
सोर्स:बीबीसी
एक टिप्पणी भेजें