ब्रितानी टेनिस स्टार एंडी मरे तीसरी बार विंबलडन के पुरुष एकल वर्ग के फ़ाइनल में पहुँच गए हैं.
एंडी मरे ने सेमीफ़ाइनल में चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को 6-3, 6-3, 6-3 से सीधे सेटों में हराया.
मरे ने बर्डिच को दो घंटे के अंदर ही परास्त कर दिया.
जीत के बाद मरे ने बीबीसी से कहा, "ज़ाहिर है मैं बहुत ख़ुश हूँ. ये एक अच्छा मैच था. दूसरे सेट के बीच का हिस्सा बेहद अहम था. विंबलडन के फ़ाइनल में पहुँचना एक अच्छी उपलब्धि हैं और मैं अब रविवार को एक और फ़ाइनल खेलूंगा."
रविवार को होने वाले फ़ाइनल में मरे का मुक़ाबला कनाडा के माइलोस राओनिक से होगा.
छठी वरियता प्राप्त राओनिक ने अभी तक कोई बड़ा फ़ाइनल नहीं खेला है. सेमीफ़ाइनल में उन्होंने सात बार के विंबलडन चैंम्पियन रॉजर फ़ेडरर को हराकर इतिहास रच दिया है.
टेनिस प्रेमियों की नज़रें अब रविवार को होने वाले फ़ाइनल पर हैं.
सोर्स:बीबीसी हिन्दी
एक टिप्पणी भेजें