loading...





केरल देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां ब्रैंडेड रेस्टोरैंट्स के बर्गर, पिज्ज़ा और पास्ता जैसे फास्टफूड पर 14.5 फीसदी 'फैट टैक्स' लगेगा। इसके अलावा कुछ पैक्ड फूड्स पर भी 5 फीसदी टैक्स लगेगा।



राज्य में सीपीएम की अगुआई वाली एलडीएफ सरकार के इस कदम को मैक्डोनल्ड जैसी मल्टीनेशन फास्ट फूड चेन्स के लिए झटका माना चा रहा है। राज्य सरकार को उम्मीद है कि इन नए टैक्स प्रस्तावों से 10 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। इसी तरह का टैक्स डेनमार्क और हंगरी जैसे राज्यों में पहले से लागू है।




राज्य सरकार के मुताबिक वो बड़े आर्थिक संकट से गुजर रही है। राज्य सरकार के बजट प्रस्तावों में सड़क, पुलों जैसे आधारभूत प्रोजेक्टों के लिए 12,000 करोड़ रुपए के 'एंटी स्लोडाउन पैकेज' का प्रस्ताव किया गया है।








सोर्स:न्यूज़ २४ 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.