ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले निशानेबाज चैन सिंह ने देश की उस समस्या की तरफ सरकार का ध्यान खींचा है जो आजादी के 65 साल बाद मौजूद है। चैन सिंह की तस्वीर के साथ एक कैप्शन सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस कैप्शन में लिखा है, 'अगर मैं गोल्ड मैडल जीत जाता हूं तो प्रधानमंत्री को को अपने गांव आने के लिए कहूंगा। शायद तब प्रशासन गांव में एक सड़क बनाने के लिए मजबूर हो जाए।'
चैन सिंह डोडा के रहने वाले हैं और यह क्षेत्र केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की संसदीय सीट के अंतर्गत आता है। जितेंद्र सिंह ने चैन सिंह की इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने खेल मंत्रालय से निवेदन किया है कि चैन सिंह को हर तरह की मदद दी जाए।
बता दें कि भारतीय सेना के इस 26 वर्षीय सूबेदार से पूरे देश को रियो ओलंपिक में काफी उम्मीदें हैं। चैन सिंह आर्मी मार्कमैनशिप यूनिट के देखरेख में विश्व स्तर कोचों से निशानेबाजी सीखी है। एएमयू को भारत में कई निशानेबाज पैदा किए हैं। सिंह को कभी हार न मानने वाला एथलीट माना जाता है। जब तक वह अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेते हैं। तब तक वह अपने पांव पीछे नहीं करते हैं।
Requested @YASMinistry .Provide all support 2 ChainSingh#Olympics shooter from my constituency inJ&K #RoadForGold
साल 2014 में एशियन चैंपियनशिप जो कुवैत में हुआ था, वहां चैन ने 10 मीटर एयर राइफल के इवेंट में गोल्ड जीता था। इसके अलावा दिल्ली में हुए एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भी चैन ने गोल जीता था। उन्होंने अपने एएमयू साथियों की तरह ही कमाल का प्रदर्शन किया था।
सोर्स: IBNखबर
एक टिप्पणी भेजें