loading...

पीटीआई-भाषा



मुंबई, 13 जुलाई :भाषा: पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हाकी ओलंपियन जो आंटिच का कल रात यहां निधन हो गया। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।


आंटिच 90 बरस के थे।


रोम ओलंपिक 1960 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम में आंटिच सेंटर हाफ के रूप में खेलते थे। उनके परिवार में बेटा विलियम और बेटी रीता हैं। उनकी पत्नी का निधन 2011 में हुआ था।


आंटिच के बेटे विलियम ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह बीमार थे और आईसीयू से बाहर नहीं आ पाए। उन्होंने देश को गौरवांवित किया लेकिन कोई उनकी वित्तीय मदद के लिए आगे नहीं आया।’’ रोम खेलों में पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को 1-0 से हराकर चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के 32 साल के स्वर्णिम अभियान पर रोक लगाई थी।


आंटिच 1962 में जकार्ता एशियाई खेलों की उपविजेता रही भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। तब भी भारत को पाकिस्तान ने ही हराया था।
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.