कोहिनूर पर भारत के अधिकार के दावे को खारिज करने के प्रयासों के बीच ब्रिटेन ने साफ तौर पर कह दिया है, कि इसकी वापसी के लिए कोई भी कानूनी आधार नहीं है।
- नरेंद्र मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस साल अप्रैल में कहा था कि ऐसा नहीं कहा जा सकता कि हीरा चोरी हुआ था। यह ब्रिटिशर्स को दुलीप सिंह ने गिफ्ट किया था। जो महान सिख राजा महाराजा रंजीत सिंह के बेटे थे।
- सरकार के इस बयान के बाद लोगों में काफी नाराजगी फैल गई। और सरकार अपनी राय की समीक्षा करने में जुट गई।
- तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के एशिया और पैसिफिक मामलों के नए मंत्री आलोक शर्मा ने कहा, "यूके सरकार का मत है कि हीरे की वापसी के लिए कोई भी कानूनी आधार नहीं है।"
- टेरेसा मे के ब्रिटिश पीएम बनने के बाद यह पहला हाईप्रोफाइल दौरा है।
सोर्स:न्यूज़ २४
एक टिप्पणी भेजें