वायुसेना के एएन 32 विमान के लापता हुए आज दस दिन हो गये । गौरतलब है की इस विमान में देवरिया जनपद के भाटपाररानी तहसील के सूरजीपुर गाँव के रहने वाले रघुवीर वर्मा भी सवार थे, जो अपनी एयर फ़ोर्स की ट्रेनिंग करने के बाद अपने माँ बाप से मिलने अंडमान निकोबार जा रहे थे। इनके पिता अंडमान में पुलिस विभाग में तैनात हैं।
इनके गाँव सुरजीपुर में रघुवीर के दादा, दादी ,और चाचा सहित पूरा परिवार रहता है। उनके परिवार में एक उम्मीद की जगी है। उनका कहना है की जो मोबाइल रघुवीर के पास है उस पर जब हम लोगों ने फोन किया तो घंटी बजी, लगातार फोन करने पर स्विच आफ हो गया।
इनका कहना है अंडमान से रघुवीर के माता पिता भी फोन मिला रहे है घंटी बज रही है फिर स्विच आफ हो जा रहा है। हम लोग चाहते है की सरकार जल्द जल्द विमान को खोज निकाले और मेरे रघुवीर सहित सभी यात्री सकुशल अपने घर पहुंच जाए।
सोर्स: न्यूज़२४
एक टिप्पणी भेजें